HomenewsGold Rate: सोना हुआ सस्ता जल्दी से खरीद ले, इस तरीख से...

Gold Rate: सोना हुआ सस्ता जल्दी से खरीद ले, इस तरीख से फिरसे बढ़ेंगे रेट

Gold Rate: इस सप्ताह में सोने-चांदी के दामों में बहुत ही ज्यादा गिरावट आई है। यदि आप सोना या चांदी खरीदना चाहते है तो यह समय आपके लिए बहुत ही अच्छा है क्योंकि अभी सोने की कीमत कम हुई है. अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें

यह भी पढ़े:- इस गाड़ी पर 10 साल की गारंटी दे रही है कंपनी, जानिए है क्या ख़ास इस गाड़ी में

क्या है अभी सोने की कीमत

चूंकि अभी सोने की कीमत गिर चुकी है जिसमे सबसे शुद्ध सोने की कीमत सबसे अधिक है और सोने की शुद्धता कम होने के साथ इसकी कीमत कम होती जाती है सोने की शुद्धता को कैरेट में मापा जाता है जिसमे कि 24कैरेट का सोना सबसे शुद्ध होता है और कैरेट का मान घटने के साथ इसकी शुद्धता कम होती जाती है और इसकी कीमत भी कम होती जाती है 24 कैरेट का सोना सबसे महंगा है क्यकी इसमें कोई अन्य भी अन्य धातु की मिलावट नही होती है इसे सोने का सबसे शुद्ध रूप माना जाता है इसी कारण यह सबसे ज्सोयादा कीमत पर ही मिलता है सोने के कैरेट के हिसाब से भाव इस प्रकार है :-

कैरेटभाव (रुपए/10 ग्राम)
2458,395
2358,161
2253,490
1843,796

यह भी पढ़े:- 12 जुलाई से शुरू होने जा रही है क्रिकेट सीरीज भारत और वेस्ट इंडीज देश के बीच, क्या शिखर धवन नहीं खेलेंगे ये सीरीज

चांदी का भाव भी हुआ कम

IBJA की वेबसाइट के मुताबिक इस हफ्ते चांदी में 4 हजार रुपए से भी अधिक की गिरावट आई है। यदि आप इस समय चांदी खरीदते है तो यह बहुत ही अच्छा और फायदेमंद साबित हो सकता है क्योकि हो सकता है इसके भाव आने वाले समय में बढ़ जाए इस हफ्ते की शुरुआत में ये 72,626 रुपए पर थी जो अब 68,304 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 4,322 रुपए कम हुई है।

इस महीने सोने में रही गिरावट

इस महीने यानी जून में अब तक सोने में गिरावट देखने को मिली है। इस महीने की शुरुआत में यानी 1 जून २०२३ को इसका भाव 60,113 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो अब 58,395 रुपए हो गया है। यानी इसके भाव में पूरे 1,718 रुपए की गिरावट आई है।

यह भी पढ़े:- इस कृषि उपकरण पर सरकार दे रही है बम्पर सब्सिडी जानिए…

क्या रहा इस महीने gold rate

इस महीने में शुरुआत में तो सोने के भाव में कमी आई और उसके बाद यह ऊपर नीचे होता रहा फिर इसके भाव में कोई विशेष अंतर नही आया और ओवरआल इसके भाव में कमी है इसके भाव में कुछ इस प्रकार का उतार चढ़ाव आया है :-

तारीखसोने की कीमत (रुपए/ 10 ग्राम)
1 जून60,113 रुपए
10 जून59,960 रुपए
20 जून59,308 रुपए
24 जून58,395 रुपए

यह भी पढ़े:-राजस्व विभाग में 5388 पदों के लिए निकली भर्ती, जानिए…

भविष्य में बढ़ सकते है भाव

IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता जी का कहना हैं कि सोने मेंआई ये गिरावट स्थाई नहीं हैं। यह हमेशा ऊपर नीचे होती रहती है आज इसके भाव में कमी आई है तो आने वाले दिनों में इसके भाव में फिर से बढ़ सकते है। इसीलिए यदि आप को सोना या चंडी लेना है तो यह सबसे बढ़िया टाइम है अनुज गुप्ता का मानना है की साल के अंत तक सोना दोबारा फिर से 62 हजार तक जा सकता है।

यह भी पढ़े:- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड मे 100 पदों के लिये निकाली भर्ती, जानिए…

कौनसा सोना है सबसे अच्छा

अगर आप इन दिनों सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ यानि सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। नए नियम के अंतर्गत एक अप्रैल से छह डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के बिना वाले सोने की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। जिस तरह आधार कार्ड पर 12 अंकों का कोड होता है, उसी तरह से सोने पर भी 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होगा। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव हो गया है कि कोई सोना कितने कैरेट का है। इससे आप सोने में ठगी से बच सकते है

यह भी पढ़े:- छत्तीसगढ़ किशोर न्याय बोर्ड में सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments