आज का जमाना स्मार्टफोन का जमाना है आज हमारे देश में अधिकतम स्मार्टफोन विदेशी कम्पनी की ही आते हैं लेकिन अब आ गया है ये मेड इन इंडिया स्मार्टफोन जिसने लांच होने के पहले दिन ही रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है, जानिए किस कंपनी का है ये फ़ोन
LAVA Agni 2 5G
ये फ़ोन लावा कंपनी ने ;लांच किया है इसका नाम रखा गया है अग्नि 2 ये पूरी तरह से 5g फ़ोन है. इसकी सबसे ख़ास बात है इसके लुक्स प्रोस्सेसर और इसके कैमरा. इसके सभी फीचर्स ऐसे हैं जो अभी तक किसी भारतीय फ़ोन में नहीं देखे गए हैं एक लाइन में कहे तो ये अब तक का सबसे कमाल का मेड इन इंडिया स्मार्टफ़ोन है आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में ..
यह भी पढ़ें :- इस फोन के फीचर्स है iphone से बढ़कर, किस कंपनी का है ये फ़ोन और क्या है इसकी कीमत
1.Proccesor & OS
इसमें इस्तेमाल किया गया है mediatek dimensity 7050 जो बनाता है इसकी परफोर्मेंस को एकदम स्मूथ साथ ही ये फ़ोन बन जाता है एक गेमिंग स्मार्टफोन इसकी सबसे खास बात है की ये सामान्य प्रोसेसर के मुकाबले 40% ज्यादा तेज़ गति से काम करता है. साथ ही कम पॉवर लेता है यानि बैटरी की भी बचत करता है. इसी के साथ इसमें मिलता है Android 13 इस कुछ समय बाद अपडेट करके किया जायेगा Android 14. यानि कुछ समय बाद आपका फ़ोन हो जायेगा Android 14
2.Camera
अगर बात करें इसके कैमरा की तो इसमें रियर में 4 कैमरा दिए गए हैं जिसमे से 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा है जिससे फोटो आने वाली है एकदम क्लियर इसमें इस्तेमाल की गयी है QPD टेक्नोलॉजी और इसी के साथ ऑटोफोकस का भी फीचर इसमें दिया गया है.
यह भी पढ़ें :-One plus का फ़ोन इतने कम दाम में कभी नहीं देखा होगा ऐसा फ़ोन, जानिए क्या है इसके फीचर और कीमत
3.RAM & ROM
अगर बात करे इसकी ram और rom की तो इसमें आपको देखने को मिलेगी 16gb(8+8) RAM इसी के साथ आपको देखने को मिलेगी 256 gb की बड़ी स्पेस.
3.Display
अब बात करते हैं इसकी डिस्प्ले की तो इसमें आपको मिलने वाली है curved display जो देखने में लगती है शानदार और इसी के साथ ये होने वाली है fully amoled. इसी के साथ ये 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसका साइज़ भी है काफी बड़ा 6.72 इनचेस.
यह भी पढ़ें :- Redmi ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन, इस 5G फ़ोन की कीमत है सबसे कम
4.Battery
इसमें मिलने वाली है 5000 MAH की तगड़ी बैटरी जिसके साथ इसे चार्ज करने के लिए मिलता है 66W का फ़ास्ट चार्जर. केवल 15 मिनट में हो जाता है फुल चार्ज.
5.Price
इस फ़ोन में के से बढ़ के एक तगड़े फीचर्स दिए गए हैं जिनके अनुसार इसकी कीमत भी थोड़ी से ज्यादा है लेकिन इसके फीचर्स को देखते हुए ये कुछ भी नहीं है. इसकी कीमत रखी गयी है 20 हज़ार रूपए इसे आप ऑनलाइन किसी भी प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं .
यह भी पढ़ें :- Motorola ने लांच किया अपना नया स्मार्टफ़ोन, 10 मिनट चार्ज करने पर दो दिन चलेगी बैटरी