सरकार किसानो के लाभ के लिए बहुत सी योजनाये चलते है इसमें कई तरह की सब्सिडी स्कीम और अन्य योजनायें शामिल है इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के किसानो के लिए सर्कार इस कृषि उपकरण पर भारी छ्हुत दे रही है अगर किसान भाई इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो जल्दी से आवेदन कर दें इसके बारे में पूरी जनकारी नीचे दी गयी है अभी संभागीय कृषि अभियांत्रिकी विभाग सतना में सुपर सीडर फार्मर्स के लिए उपलब्ध है. खास बात यह है कि अगर किसान भाई सीडर खरीदेंगे तो 40 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगी.
मध्य प्रदेश सरकार दे रही है सब्सिडी
मध्य प्रदेश सरकार किसानो को सुपर सीडर खरीदने पर बम्पर सब्सिडी दे रही है मध्य प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा किसानों की इनकम बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है. देश विदेश में किस्नाओ के खेती करने की तकनीक बदल रही है आधुनिक ज़माने में किसान भी नए नए उपकरनो का उपयोग कर रहे हैं. सरकार की इन योजनाओं से किसानों की खेती की तकनीक विकसित की जा रही है. एमपी में फार्मर्स को कृषि मशीनों पर बंपर सब्सिडी भी दी जा रही है ताकि किसान आधुकिन मशीन सुलभता से खरीद सके. लेकिन अभी रिवा और सतना जिले के किसानों के लिए ख़ास खबर इसलिए है क्योंकि यहां पर किसानों को सुपर सीडर यंत्र खरीदने के लिए बंपर सब्सिडी दी जा रही है. अभी संभागीय कृषि अभियांत्रिकी विभाग सतना में सुपर सीडर फार्मर्स के लिए सब्सिडी पर उपलब्ध है. खास बात यह है कि अगर किसान भाई योजना के तहत सुपर सीडर खरीदेंगे तो 40 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगी.
यह भी पढ़ें :-धान की ये हाइब्रिड किस्मे देती है दो गुना उत्पादन, इन्हें लगाकर हो जायेंगे मालामाल
क्या होता है सुपर सीडर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, . सुपर सीडर एक ऐसा यंत्र होता है, जिसे ट्रैक्टर के साथ जोड़कर कृषि में फसलों की बुवाई करने के काम में लिया जाता है. इस यंत्र और भी काम किये जा सकते हैं लेकिन इस का सबसे ज्यादा उपयोग फसलों की बुवाई करने में किया जाता है. इसी के साथ इसके उपयोग से नरवाई की समस्या दूर की जा सकती है. इसकी इन्ही खासियात के चलते गेहूं और चने की खेती करने वाले किसानों के सुपर सीडर यंत्र बहुत ही उपयोगी है.बता दें कि किसी फसल के डंठल को नरवाई कहा जाता है यह कृषि अवसेश होता हिया जो किसी काम का नहीं होता आख़िरकार अपने खेत की सफाई के लिए किसान इसे जलाते हैं जिससे धुआं उठता है और प्रदुषण फैलता है. सुपर सीडर फसलों की डंठल को छोटे- छोटे टुकड़े में कर मिट्टी में मिला देता है. ऐसे में सुपर सीडर मशीन से फसलों की बुवाई करने वाले किसानों को नरवाई या डंठल को जलाना नहीं पड़ता है. इससे प्रदूषण में भी कमी आती है और समय भी बचता है.
यह भी पढ़ें :-पट्रोल डीजल के रेट हुए कम ? जानिए इस समय कहाँ है सबसे सस्ता ईधन
रीवा और सतना के किसानो के लिए है खुशखबरी
अभी संभागीय कृषि अभियांत्रकी विभाग सतना में सुपर सीडर किसानो के लिए उपलब्ध है. खास बात यह है कि अगर किसान भाई सीडर खरीदेंगे तो उन्हें बम्पर सब्सिडी दी जाएगी यह सब्सिडी 40 प्रतिशत तक होगी . इस मशीन की सबसे खास बात यह है कि यह मशीन एक घंटे में एक एकड़ जमीन में फैले नरवाई को नष्ट कर देती है. इसके बाद फसलों की बुवाई की जाती है. धान के बाद गेहूं और गेंहू के बाग मूंग की खेती करने वाले किसानों के सुपर सीडर वरदान से कम नहीं है क्योंकि इससे नारवाई को जलाना नहीं पड़ता जिससे समय की बचत होती है .
यह भी पढ़ें :-किसान भाइयों के लिए बड़ी खुशखबरी, आ गयी PM योजना की 14वीं किश्त !
क्या है इसकी कीमत
किसान भाई सुपर सीडर खरीदते हैं तो इस से साल में मोटी कमाई कर सकते हैं.अगर बात की जाए सुपर सीडर की तो इसकी कीमत 3 लाख रुपये के करीब है. कृषि विभाग द्वारा 40 प्रतिशत प्रतिशत सब्सिडी मिलने के बाद इसकी कीमत बहुत कम हो जाती है जिससे किसान भाई इसे बहुत ही कम कीमत पर खरीद सकते हैं .
यह भी पढ़ें :-भोपाल अग्नि कांड : भावान्तर योजना से होगी मूंग और उड़द की खरीदी