HomeAgricultureगन्ने को रोगों से बचाने और धमाकेदार पैदावार के लिए इस तरीके...

गन्ने को रोगों से बचाने और धमाकेदार पैदावार के लिए इस तरीके से करे गन्ने की बुवाई

अगर आप इस साल गन्ने की बुवाई कर रहे है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़े हम आपको इसमें गन्ने की बुवाई से सम्बंधित आवश्यक जानकारी के बारे में बताएँगे.

यह भी पढ़े:-अनानास की खेती करके कमाए हर महीने मोटा पैसा,ये रहा खेती…

गन्ने की खेती

अगर आप एक किसान है तो आपको तो पता ही होगा की अभी गन्ना की फसल की बुवाई का समय चल रहा है.अभी देश में बहुत सारे किसान है जो की गन्ने की खेती को कर रहे है कई लोगो की तो यह आजीविका का साधन भी है.लेकिन कई बार ऐसा भी होता है मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों की वजह से या अन्य किसी कारण से फसल का उत्पादन नही होता है या फसल ही ख़राब हो जाती है.जिससे की किसानो को आर्थिक तौर पर काफी नुक्सान उठाना पड़ता है.और कई बार मौसम सही रहता है फिर भी कई रोग ऐसे होते है जिसकी वजह से किसान की फसल खराब हो जाती है.लेकिन अब आपको इसकी चिंता करने की आवश्यकता नही है क्योकि आज हम आपको इस पोस्ट में गन्ने की बुवाई की कुछ ऐसी तकनीको के बारे में बात करेंगे जिससे कि आपको गन्ने से सम्बंधित समस्याए जैसे की मौसम की वजह से आंधी तूफान की वजह से फसल का खराब होना तथा रोगों का लगना आदि कम होगा.अगर आप सही से इन विधियो का उपयोग करेंगे तो इससे आपको गन्ने से सम्बंधित विभिन्न प्रकार कि समस्याओं से तो निजात तो मिलेगा ही और आपके गन्ने की फसल का उत्पादन भी अच्छा होगा तथा आपकी फसल भी रोगमुक्त रहेगी.

यह भी पढ़े:-इस तरीके से बुवाई करने से नही होगा चने में कीट का प्रकोप

आखिर इन विधियों के उपयोग से कितना होगा फायदा

अभी गन्ने की खेती के लिए गन्ने की बुवाई का सबसे उत्तम समय है.अगर आप गन्ने की खेती करना चाहते है तो आप गन्ने की बुवाई कर सकते है.लेकिन आपको इसके लिए गन्ने की बुवाई की अच्छी विधि का उपयोग करे ताकि आपके गन्ने की फसल को मौसम सम्बन्धी आपदाओ और रोगों से ख़तरा कम से कम हो और आपकी फसल का नुक्सान न हो और आपकी फसल का उत्पादन भी आपको अच्छा मिले और आप अच्छा मुनाफा कमा पाए.क्योकि आपको तो पता ही है की गन्ने की खेती करने में कई ऐसी समस्याए आती है जो की आपका काफी नुक्सान कर सकती है.गन्ने की अच्छी बुवाई की विधि के बारे में बात करे तो आप ट्रेंच विधि से गन्ने की बुवाई कर सकते है. आपको बता दे की यदि आप इस विधि से बुवाई करेंगे तो आपको लगभग 20 प्रतिशत ज्यादा पैदावार मिलेगी.और आपकी फसल का नुक्सान भी कम से कम होगा.

यह भी पढ़े:-गन्ने की ये किस्मे देती हैं धमाकेदार उत्पादन, इस तरीके से की जाती है इनकी खेती

बुवाई की विधि

गन्ने की खेती की बुवाई की विधि का उत्पादन पर सबसे ज्यादा पड़ता है.इसीलिए आपको गन्ने की बुवाई पर काफी ज्यादा ध्यान देना पड़ता है.इसीलिए आपको गन्ने की बुवाई के लिए उत्तम विधि का उपयोग करना चाहिए ताकि आपकी फसल की आपदाओ और रोगों से सुरक्षा होने के साथ साथ अच्छा उत्पादन भी प्राप्त हो सके.इसके लिए हम आपको ट्रेंच विधि से गन्ने की विधि से गन्ने की बुवाई का सुझाव देना चाहते है.इस विधि से आपके गन्ने में रोग लगने की संभावना लगभग शून्य हो जाती है.इस विधि में आपको ट्रेंच ओपनर के माध्यम से एक फुट चौड़ी तथा 25 से 30 सेंटीमीटर गहरी क्यारी को बनाना पड़ता है.इस विधि में खेत में बनी एक क्यारी से दूसरी क्यारी की दूरी लगभग 120 सेमी. होती है.आपको बता दे की इस विधि से गन्ने की बुवाई करने से आपके गन्ने की फसल में रोग लगने की संभावना 95 प्रतिशत से भी कम हो जाएगी.

यह भी पढ़े:-चना मंडी भाव 28 अक्टूबर 2023, जानिए क्या रहा देश की मंडियों में चने का रेट

बुवाई से पहले ये अवश्य करे

अगर आप गन्ने की खेती करना चाह रहे है.तो आपको बता दे की आपको गन्ने की बुवाई बताई गयी विधि से तो करना ही है इसके साथ ही आपको सही बीजो का चयन भी करना है.अगर गन्ने का बीज स्वस्थ और अच्छा हुआ तो आपकी फसल का उत्पादन सही से होगा और आपको काफी मुनाफा होगा.इसके लिए बेहतर होगा की आप गन्ने की बुवाई से पहले बीजोपचार जरुर करे.कई बार बीज के अस्वस्थ होने की वजह से ही सारे रोग पनपते है.इसीलिए आपको गन्ने के बीज का बुवाई के पहले बीजोपचार जरुर करना है.आपको गन्ने के पूरे तने की बुवाई नही करनी है.आपको इसके 2 या 3 आँख के टुकड़े करके काटकर उपयोग लाना है.ऐसे में होता यह है की गन्ने के उपरी भाग से 100 प्रतिशत अंकुरण,बीच के हिस्से 40 प्रतिशत तथा निचले भाग से 19 प्रतिशत अंकुरण की संभावना रहती है.इसीलिए 2 आँख वाला टुकड़ा बेस्ट होता है तथा इसे बोना ज्यादा सही रहता है.इसके साथ ही आपको बता दे की आपको नर्म गर्म हवा से उपचारित या टिश्यूकल्चर के माध्यम से बने बीज का ही चयन करना है.और आपको एक बात और बता दे की आपको बुवाई से पहले बीजोपचार तो करना है और इसके साथ ही आपको भूमि उपचार भी करना चाहिए.इसके लिए आप बुवाई करने के पहले तथा अंतिम जुताई के साथ ट्राइकोडर्मा को डालकर भूमि का उपचार करना है.इससे आपको काफी अच्छा उत्पादन मिलेगा.

यह भी पढ़े:-अब नहीं होगा पराली से प्रदुषण, इस तरीके से आसानी से निपटा सकते हैं पराली की समस्या

ये है गन्ने की उन्नत किस्मे

अगर आप गन्ने की खेती करने वाले है और इसकी बुवाई कर रहे है तो आपको गन्ने की किस्म पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है.गन्ने का उत्पादन और रोगों से बचने की क्षमता पूरी तरह से गन्ने की किस्म पर निर्भर करती है.इसीलिए आपको गन्ने की उन किस्मो का चयन करना है जो की अच्छा उत्पादन देती हो और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़िया हो.गन्ने की उन्नत किस्मो की बात करे तो इनमे प्रजाति कोसा 0118, कोसा 15023, कोसा 14201 तथा कोसा 13235 आदि प्रमुख है.आपको बुवाई के लिए पतले और बीमार गन्नो का इस्तेमाल नही करना है.तथा आपको गन्ने की बुवाई के लिये एक आंख वाले या दो आंख वाले गन्ने का ही प्रयोग करना है. तीन या तीन से ज्यादा आंख वाले गन्ने की बुवाई करने से जमाव प्रतिशत में कमी आती है.

यह भी पढ़े:-Dhaan Mandi Bhav : धान के मंडी भाव 02 नवम्बर 2023

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments