Homeइस फोन के फीचर्स है iphone से बढ़कर, किस कंपनी का है...

इस फोन के फीचर्स है iphone से बढ़कर, किस कंपनी का है ये फ़ोन और क्या है इसकी कीमत

IPhone को टक्कर देंगा Samsung का ये धासु 5G स्मार्टफोन, लाजवाब फीचर्स और शानदार कैमरा क्वालिटी से करोडो लड़कियों के दिलो पे करेगा राज। samsung भारत में अपना new 5g smartphone launch करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी के द्वारा अपने इस M-सीरीज़ का टीज़र लाइव कर दिया है. इसी के साथ Galaxy M34 5G के भारत में लॉन्च होने की पुष्टि कर दी गई है. सैमसंग ने ऑफिशियल तौर पर लॉन्चिंग को टीज़ किया है, लेकिन फिलहाल लॉन्च की तारीख के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. सैमसंग गैलेक्सी M34 5G के लिए अमेज़न पर बनी माइक्रोसाइट पर लिखा है, ‘Coming Soon’, जिसका मतलब इसे जल्द ही अमाजोन साईट पर शो किया जाएगा।

फ़ोन का डिजाईन हुआ रिवील

लौन्चिन से पहले ही दिखा फ़ोन का लुक. इवेंट पेज पर लॉन्च होने से पहले ही सैमसंग गैलेक्सी M34 5G के डिज़ाइन को भी रिवील कर दिया है. आइए जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी M34 5G कैसा रहने वाला है लुक और क्या होने वाले हैं इसके फीचर्स..

यह भी पढ़ें :- Redmi के इस फ़ोन की गिरी कीमत, एकदम से 11,000 रूपए कम किया गया रेट

इन कलर आप्केशन साथ होगा लांच

Samsung Galaxy M34 5G Smartphone के नए डिजाइन की यदि बात की जाये तो S इसकी डिजाईन को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि ये मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया जाएगा. इस स्मार्ट फ़ोन का डिज़ाइन ऑफिशियल तौर पर टीज़ किया गया है,और यैसा लगता है की फ़ोन की डिजाईन से बहुत लोग inspire होंगे, और देखने में ये काफी लाजवाव लग रहा है. amazone microsoft से मालूम हुआ है कि गैलेक्सी M34 5G को भारत में दो कलर option blue and green वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :- Motrolla यह फ़ोन मार्केट में मचा रहा है तहलका, कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान

Camera Features

Samsung Galaxy M34 5G Smartphone के धांसू कैमरा क्वालिटी की यदि बात की जाये तो टीज़र वीडियो से पता चलता है कि फोन में पीछे की तरफ triple camera setup दिया जाएगा, जिसकी बजह से इस फ़ोन के लुक में चार चाँद लग जायेंगे और इसमें कैमरा सेंसर मिलेगा. कैमरा सेंसर के बगल में एलईडी फ्लैश मॉड्यूल भी दिया जाएगा, और इसका सेल्फी कैमरा बहुत शनदार है जो लड़कियों को स्पेसिली पसंद आएगा. देख कर ऐसा लग रहा है कि ये फोन करोडो लोगो को भायेगा . एक टीज़र से ये भी मालूम हुआ है कि इसके वॉल्यूम रॉकर बटन पर साइड माउंडेट फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा जिसकी मदद से आप इसे में फिंगरप्रिंट का भी उसे आसानी से कर पाएंगे .

यह भी पढ़ें :- Realme ने लांच किया नया 5g फ़ोन फीचर्स देखकर हो जायेंगे हैरान

ये फीचर्स हैं सबसे ख़ास

Samsung Galaxy M34 5G Smartphone के दमदार फीचर्स की यदि बात की जाये तो इसमें एक से एक तगड़े फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसके कुछ लीक हुए स्पेसिफिकेशन के मुताबिक यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाला गैलेक्सी M34 5G, गैलेक्सी A34 5G का rebrandad version होगा. अगर बात करें इसके फीचर्स की तो  इस स्मार्ट फ़ोन में फुल HD+ रेजोलूशन के साथ 6.6 इंच का sAMOLED डिस्प्ले होने की बात की जा रही है. जिसमे 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट का फीचर भी होगा. अगर बात करें इसके स्क्रीन टाइप की तो इसमें नौच स्क्रीन देखने को मिल सकती है . फोन के रियर कैमरा में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी हो सकता है. सेल्फी कैमरा की बात करें तो इस के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है.

यह भी पढ़ें :- Redmi ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन, इस 5G फ़ोन की कीमत है सबसे कम

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments