जैसा की आप जानते है की आज के जमाने में बाइक्स का कितना क्रेज है ऐसे में बाइक निर्माता कंपनिया एक से बढ़कर एक बाइक्स को मार्किट लॉन्च कर रही है ऐसे में हौंडा बाइक्स कंपनी द्वारा एक नयी बाइक को मार्किट में लॉन्च कर दिया है जो कि हौंडा की काफी ज़ोरदार बाइक्स में से एक होने वाली है
यह भी पढ़े:- Bajaj लांच करने जा रहा है ये सुपर बाइक, 400 CC के इंजन वाली इस बाइक के ऊपर है सबकी नज़र
हौंडा ने लांच की अपनी नयी बाइक
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी एक और नयी बाइक को लॉन्च कर दिया यह बाइक अपडेटेड होंडा शाइन 125 है जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया है। शाइन 125 को OBD2 नॉर्म्स के अनुसार ही अपडेट किया गया है, जिसके कारण बाइक 55 किलोमीटर का माइलेज देती है।
यह भी पढ़े:-Hero की ये गाड़ी मचा रही है मार्केट में धमाल, दमदार इंजन के साथ ये है इसकी खासियत
E -20 पट्रोल पर भी चलेगी ये गाडी
यह बाइक E-20 पेट्रेल पर भी चलेगी। इसके अलावा कंपनी द्वारा बाइक के साथ 10 साल का स्पेशल वारंटी पैकेज ऑफर कर रही है, जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी होगी और 7 साल की ऑप्शनल वारंटी शामिल है। इस तरह इस बाइक पर 10 साल की वारंटी दी जाएगी.
जानिये क्या है इसकी कीमत
कंपनी द्वारा इस बाइक को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इन दोनों की कीमत में अंतर होगा एक की कीमत थोड़ी ज्यादा होगी और दुसरे की थोड़ी कम होगी . जिसमे शाइन 125 ड्रम-OBD2 की कीमत 79,800 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी है और शाइन 125 डिस्क-OBD2 की कीमत ड्रम वैरिएंट की तुलना में 4 हजार रुपए अधिक यानि (₹83,800, एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है। लेकिन इसमें फीचर भी जादा मिलेंगे.
यह भी पढ़े:- अब भारत की सडको पर भी दौड़ेगी टेस्ला की कार, जानिए..
पहले से बढ़ी है कीमत
वहीं यह बाइक अपने पुराने मॉडल से 1,123 रुपए महंगी हुई है। कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट में बाइक 5 कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। जिसमे की ब्लैक, जेनी ग्रेमेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे, रिबेल रेड मेटैलिक तथा डिसेंट ब्लू मेटैलिक कलर उपलब्ध है।
होंडा शाइन 125 : परफॉर्मेंस
नई होंडा शाइन 125 में परफॉर्मेंस के लिए OBD2 के अनुसार अपडेटेड 123.94CC का 4 स्ट्रोक, SI, BS-VI इंजन दिया गया है, जो 7500RPM पर 10.3 HP की पावर और 6000RPM पर 11NM का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।
यह भी पढ़े:-यहाँ से चेक करें की आपका फ्यूल प्योर है या नहीं,…
ये हैं खास फीचर
कंपनी की eSP टेक्नोलॉजी वाला ये इंजन साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ फीचर के साथ आता है। इसके अलावा इसमें होंडा की ACG साइलेंट स्टार्ट और फ्रिक्शन रिडक्शन जैसी टेक्नीक भी दी गई है, जिससे ये एकदम स्मूथ परफॉर्म करता है।
होंडा शाइन 125 : फीचर्स और डिजाइन
अपडेटेड होंडा शाइन 125 का ग्राउंड क्लीयरेंस 162mm मिमी है, जबकि व्हीलबेस 1,285mm है और सीट की लेंथ 651mm है। इसमें ब्रैकिंग के लिए इक्वलाइजर के साथ कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (CBS) दिया गया है। इसके अलावा बाइक में इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, एंटी ग्रेटेड हेडलैंप बीम और पासिंग स्विच, डीसी हेडलैंप, 5-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन और सील चैन दी गई है। वहीं फ्यूल टैंक केपेसिटी 10.5 लीटर है। बाइक में ट्यूबलेस टायर्स मिलते हैं। इसके अलावा क्रोम गार्निश्ड फ्रंट वाइजर, साइड कवर्स पर क्रोम स्ट्रोक, आकर्षक बॉडी ग्राफिक्स, क्रोम मफलर कवर, न्यू डिजाइन मीटर कंसोल, ब्लैक फिनिश्ड अलॉय व्हील्स और नया एरो टाइप फ्यूल कैप देखने को मिलते हैं।
यह भी पढ़े:- इस e-Bike की कीमत है मोबाइल के बराबर, फीचर्स जानकर हो जायेंगे हैरान
हीरो और बजाज कंपनी की बाइक्स से की जाएगी होंडा शाइन की टक्कर
होंडा शाइन 125 की टक्कर हीरो मोटोकॉर्प और बजाज की इन गाड़ियों से होगी। इसके लिए हीरो के 4 प्रोडक्ट हैं जिनसे इसकी टक्कर होगी। इनमें ग्लेमर 125, ग्लेमर XTEC 125, सुपर स्पलेंडर 125 और सुपर स्पलेंडर XTEC शामिल हैं। इनकी मॉडल्स की कीमत 80 हजार रुपए से 92 हजार रुपए (सभी प्राइस दिल्ली एक्स-शोरूम) के बीच है। इस सेगमेंट में बजाज की पल्सर 125 और पल्सर NS125 है, इन दोनों की कीमत 91 हजार रुपए से 1.06 लाख रुपए तक है।
यह भी पढ़ें :- Mahindra ने लांच की 9 सीटर कार, कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान