अगर आप एक किसान है तो आपको खेत में खाद की पूर्ति के लिए यूरिया तथा डीएपी की जरुरत तो पड़ती ही है.लेकिन कई बार इसमें भी काफी समस्याए आती है तो आपको इन समस्याओ से कैसे निपटना है तथा अब आपको यूरिया तथा डीएपी किस रेट पर मिलेंगे इसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े.
यह भी पढ़े:-80-100 के रेट पर सरकार करेगी दूध की खरीद, किसानो को होगा बम्पर मुनाफा
खाद मिलने में आने वाली समस्याए
अगर आप किसान है तो आप यह तो जानते ही होंगे की फसल की अच्छी पैदावार के लिए यह बहुत ही जरुरी होता है की खेत में पौषक तत्वों की कमी न हो पाए इसके लिए खेत में समय समय पर खाद की जरुरत पड़ती है अच्छी फसल की पैदावार के लिए आपके खेत में नाइट्रोजन,फॉस्फोरस,सल्फर तथा पोटाश पर्याप्त मात्रा में होना चाहिए.जैसा की आप जानते ही है की अभी का समय खरीफ फसलो के लिए काफी महत्वपूर्ण है.अभी फसलो में फूल से फल बनने शुरू हो गए है.ऐसे में फसलो में आपको अपनी फसल की जरुरत के अनुसार इसमें यूरिया तथा डीएपी जैसी खादों का समय पर उपयोग करना चाहिए.अब इसमें होता यह है की कई बार यूरिया तथा डीएपी जैसी खादों की डिमांड अचानक से बढ़ जाती है.तथा बाजार में इसकी पूर्ति नही हो पाती है ऐसे में कई बार होता है की दुकानदार कालाबाजारी करने लगते है खाद को ज्यादा दामो में बेचने लगते है और कई बार तो किसानो को नकली खाद भी बेच देते है इससे किसानो को काफी नुक्सान उठाना पड़ता है.इसी समस्या को हल करने के लिये एक हेल्पलाइन नंबर को जारी किया गया है ताकि किसानो की समस्या का समाधान हो सके और किसान नुक्सान से बच सके.
यह भी पढ़े:-ये है लाखो का मुनाफा देने वाली खेती,विस्तार से जानिए इसके बारे में
इस मूल्य पर मिलेगा किसानो को यूरिया एवं डीएपी
अगर आप किसान है तथा आप अपने खेत की फसल में यूरिया डीएपी तथा न्यब किसी भी खाद का उपयोग करना चाहते है तथा आप जानना चाहते है की यह सब खाद आपको किस रेट पर मिलेंगे तो आपको बता दे की इस साल खरीफ सीजन में सरकार ने यूरिया (नीम लेपित) D.A.P, एमओपी, एसएसपी खाद का मूल्य को तय कर दिया है, जो की इस प्रकार है:-
उर्वरक (खाद) का नाम | मूल्य/ बोरा |
यूरिया (नीमलेपित) 45 किलोग्राम | 266.50 रुपये |
डी.ए.पी ( 50 किलो ) | 1350.00 रुपये |
एम.ओ.पी (50 किलो ) | 1700 रुपये |
यह भी पढ़े:-पशुओ पर आया घोर संकट,हो जाइये सावधान
कैसे करे शिकायत
अगर आप एक किसान है तथा आपको यूरिया डीएपी तथा अन्य खाद से सम्बंधित कोई भी समस्या जैसे की दूकानदार किसान को उर्वरक के अलावा और भी अन्य वस्तु खरीदने को कहता है या उर्वरक को अधिकतम खुदरा मूल्य पर बेचता है तो आप उसकी शिकायत अपने विकासखंड या जिले में स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में करे. आपको बता दे की इसके लिए बिहार कृषि विभाग ने इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है आप इस नंबर पर शिकायत कर सकते है आप 0612-2233555 इस नंबर पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच में कॉल कर सकते है इसके अलावा आप fertilizer.bihar@gmail.com पर मेल भी कर सकते है.तथा आपको उर्वरक खरीदने के दौरान बिक्री की रसीद जरुर ले लेनी है.
यह भी पढ़े:-ज्यादा मुनाफे के लिए करे इस फसल की खेती, 5000 रुपये…