HomeAgricultureइसकी खेती से होगा भयंकर मुनाफा,हृदय रोगियों के लिए है यह बहुत...

इसकी खेती से होगा भयंकर मुनाफा,हृदय रोगियों के लिए है यह बहुत ही खास

अगर आप एक किसान है तो हम आज आपको ऐसी चीज़ की खेती के बारे में बताने जा रहे है जिसकी खेती से आपको भारी मुनाफा होगा तथा यह हृदय रोगियों के लिए एक रामबाण इलाज है.

यह भी पढ़े:-इस सीजन में बढाई जाएगी गन्ने की कीमत, इतने तक बढाई जा सकती है गन्ने की कीमत

आखिर कौन सी है यह खेती तथा इसकी खासियत

आजकल कृषि के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन खेती में परिवर्तन हो रहा है जिसमे की कई तरह तरह के नए बीज,खाद तथा कीटनाशक आ रहे है तथा अब लोग अलग अलग तरह की खेती कर रहे है जिससे की वे परंपरागत खेती के मुकाबले ज्यादा मुनाफा कमा पा रहे है.इसीलिए इन्ही से सम्बंधित जानकारी हम आपको अपनी पोस्ट के माध्यम से देते रहते है.इसी कड़ी में आज हम आपको एक और नयी खेती के बारे में बताएँगे.जिससे आप ज्यादा मुनाफा कमा पाएंगे.अगर आप जानना चाहते है की यह कौन सी खेती है तो आपको बता दे की हम बात कर रहे है फालसा की खेती की.बात करे इसकी खूबियों की तो ये एक औषधिय फल है जिसमे की वसा,प्रोटीन,राख,आयरन,कैल्शियम,फोस्फोरस,सोडियम,पोटेशियम,विटामिन बी तथा कार्बोहायड्रेट भरपूर मात्रा में पाया जाता है.आपको बता दे की पिछले कुछ सालो में इसकी खेती बढती ही जा रही है.यदि आप इसे गर्मियों के दिनों में कच्चा खायेंगे तो आपको शरबत पीने से ठंडक का अनुभव होगा.तथा फालसा के बीजो में लिनोलेनिक एसिड पाया जाता है.जो की हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है.ऐसे में देखा जाये तो आपके लिए इसकी खेती काफी लाभदायक रहेगी.

यह भी पढ़े:-बंजर जमीन पर इसकी खेती करके किसान कमा रहे है लाखो रूपये

कैसे करे फालसा की खेती

अगर आप एक किसान है तथा आप एक ऐसी चीज की खेती करना चाहते है जिससे की आपको फायदा हो सके तो आपके लिए फालसा की खेती करना एक बहुत ही अच्छा विकल्प है.आपको बता दे की अभी हमारे देश में पंजाब,उत्तरप्रदेश,मध्यप्रदेश,हरियाणा तथा राजस्थान में इसकी खेती की जाती है.व्यवसायिक रूप से इसकी खेती बनारस के आसपास के क्षेत्रो में इसकी खेती होती है.इसकी खेती करने के लिए कम तापमान होना चाहिए.इसके पौधे 44 डिग्री तक के तापमान को सहन कर सकते है.अब बात करे इसकी मिटटी की तो इसकी खेती के लिए बलुई तथा दोमट मिटटी बढ़िया होती है.और मिटटी की जल निकासी की व्यवस्था अच्छी होनी जरुरी है.लम्बी तथा बौनी दो प्रकार किस्म की खेती की जाती है.इसके पौधे जुलाई तथा अगस्त के महीने और फरवरी मार्च के महीने में लगाये जाते है.फालसा की खेती में आपको कीटो की रोकथाम पर काफी ध्यान देना होता है.इसकी फसल में मिलीबग,छाल खाने वाला कैटरपिलर,लीफ स्पॉट रोग,रस्ट तथा पाउडर मिल्ड्यू आदि कीटो का हमला होता है.इसके लिए आपको कीटनाशक का छिडकाव का आवश्यक है.इसके फूल के आने के बाद 40 से 45 दिनों के बाद इसके फल पकने चालू हो जाते है.तथा इसका उत्पादन 2 साल में प्रारंभ हो जाता है.जब इसके पौधे की उंचाई 4 से 5 फुट की हो जाती है तब इसका उत्पादन अच्छा होता है.

यह भी पढ़े:-इस औषधीय पौधे की खेती करके कमा सकते है आप लाखो रूपये

कैसे करे इसका स्टोरेज

अगर आप फालसा की खेती करने की सोच रहे है तो आपको बता दे की इसके फल जल्दी ख़राब होते है इसीलिए इनका उपयोग 24 घंटे के भीतर हो जाना चाहिए.लेकिन आप इन्हें फ्रिज में 1 से 2 हफ्ते तक स्टोर करके रख सकते है.फालसा के पके हुए फल स्वाद में खट्टे होते है.इसकी खेती करने में आपको लागत कम आती है.और एक अच्छी आय भी मिल जाती है फालसा के पौधे में काफी औषधीय गुण पाए जाते है.इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता में काफी वृद्धि होती है.

यह भी पढ़े:-अब खेती में भी ली जाएगी AI की मदद, जानिए कैसे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस से होगी खेती

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments