HomeAgricultureइस औषधीय पौधे की खेती करके कमा सकते है आप लाखो रूपये

इस औषधीय पौधे की खेती करके कमा सकते है आप लाखो रूपये

अगर आप एक किसान है तथा आप खेती की मदद से लाखो रूपये कमाना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े.

यह भी पढ़े:-सरसों की ये किस्म देती है अन्य किस्मो के मुकाबले तीन गुना ज्यादा तेल,जाने इनकी खासियत

आखिर कौन सा है यह पौधा

भारत एक कृषि प्रधान देश है जिसमे की तरह तरह की खेती की जाती है.लेकिन ज्यादातर किसान अनाज की खेती ही करते है.इसीलिए हमारे देश में भरी मात्रा में अनाज होता है इसके बाद हमारे देश में फलो फूलो तथा सब्जियों की खेती बहुत की जाती है.इससे कई किसान काफी बढ़िया मुनाफा कमाते है लेकिन इन सबके बाद कई किसान ओषधि की खेती भी करते है और काफी मुनाफा कमाते है.इसीलिए आज हम एक ऐसे औषधीय पौधे की बात करेंगे.जिसकी यदि आप खेती करते है तो आप लाखो रूपये तक कमा सकते है.इस औषधीय पौधे का नाम पत्थरचट्टा है आजकल इसकी खेती काफी लोकप्रिय होती जा रही है.आप इसकी पौध लगाकर आक्फी ज्यादा मुनाफा कमा सकते है.आपको बता दे की यह पौधा एक सामान्य तासीर वाला पौधा है यानि की आप इसे किसी भी मौसम में खा सकते है.जैसे जैसे आयुर्वेद के बारे में लोगो को जानकारी होती जा रही है वैसे वैसे इस पोधे की डिमांड बढती जा रही है .अगर आप इसकी खेती से जुडी और भी जानकारी चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े.

यह भी पढ़े:-अब इस तरीके से करे सब्जियों की खेती,होगी अंधाधुंध कमाई

पत्थरचट्टा के लाभ

आपको बता दे की इस पौधे में भरपूर मात्रा में औषधीय गुण पाए जाते है.यदि आप इसका सेवन करेंगे तो आपको कई बीमारियों से निजात मिलेगा.आपको बता दे की इसके पत्तो का स्वाद खट्टा तथा नमकीन होता है.इसका उपयोग मूत्र विकार, संक्रमण, सिर दर्द, आंख, जख्म भरने तथा हाई ब्लड प्रैशर जैसी बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है.आप इसकी पत्तियों के रस को काढ़े की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है.तथा आपको बता दे की यदि आप इसका सेवन करते है तो आपके किडनी की पथरी, प्रोस्टेट ग्रंथि की बीमारी तथा खून का बहना आदि रोग दूर हो सकते है.

यह भी पढ़े:-यह अमरुद बिकता है 150 रूपये किलो,आप भी कर सकते है इसकी खेती

इसकी खेती से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी

खेती में सबसे पहले बात करे इसकी बुवाई की आपको बता दे की इसके लिए आपको बीजो की जरुरत नही पड़ती है बल्कि आप पत्तो से ही इसे उगा सकते है.इसके पौधो को आप छोटे गमलो में भी उगा सकते है.इसके लिए आपको पत्थरचट्टा के पौधो को गमले में भरी हुई मिटटी में डालना पड़ेगा.इसके बाद कुछ दिनों में इसका पौधा उग जायेगा.तथा इसके बाद आप इसके पत्तो की किनारी से से भी इसके अन्य पौधो को उगा सकते है.इसके साथ ही आपको ध्यान रखना है की इसके पौधो को आपको टेराकोटा के बर्तनों में ही लगाना है जिनके ताल में जल निकासी के लिए छेद पाए जाते है.अब बात करे की इसकी खेती करने के लिए मिटटी कैसी होनी चाहिए.तो आपको बता दे की इसकी खेती करने के लिए आपको नम मिटटी की जरुरत पड़ती है.यदि आप इसकी खेती गमले में कर रहे है तो आपको 60 प्रतिशत दोमट मिटटी ,20 प्रतिशत कोको पीट तथा 20 प्रतिशत रेट के साथ पोटिंग मिक्स को तैयार करके आप इसकी खेती कर सकते है.आपको बता दे की जब पत्थरचट्टा के नए पौधे विकसित हो जाते है तो वे नाम मिटटी में गिर जाते है और फिर ये नए पौधे के रूप में उग जाते है.पत्थरचट्टा के पौधे में फूल बसंत तथा सर्दी के मौसम में आते है.इसकी खासियत यह हिया की यह बहुत से रोगों के इलाज में काम आता है.अगर आप यह जानना चाहते है इसके लिए आपको पौध कहाँ से मिलेगी तो आपको बता दे की आप इसकी पौध को नर्सरी या ऑनलाइन खरीद सकते है.उसके बाद आप इसके पत्तो से इसकी खेती कर सकते है.तथा इसके साथ ही आपको बता दे की इसके लिए हर दिन लगभग 5 घंटे की धुप की जरुरत होती है.आपको बता दे की ये पौधे ज्यादा गर्मी को सहन नही कर पाते है तथा ये पाला आदि की वजह से नष्ट भी हो जाते है.इसीलिए आपको इसकी खेती शेड या घर के भीतर करनी ही उचित होती है.अब बात करे सिंचाई की तो जब इसके पौध की मिटटी 2 से 3 इंच तक सूख जाये तब आपको इसमें पानी डालना होता है.विशेषज्ञों की माने तो यदि आप पत्थरचट्टा की खेती में फ़िल्टर पानी का उपयोग करते है तो इससे पौधे की काफी ज्यादा फायदा मिलेगा.यदि आप इसके पौधो का बढ़िया से विकास चाहते है तो आपको हर दो महीने में एक बार आधा चम्मच बोन मील देना है.

यह भी पढ़े:-इस सब्जी की खेती से किसान कमा रहे है हर साल 25 लाख रूपये

कैसे करे रोगों पर नियंत्रण

अगर आप पत्थरचट्टा की खेती करना चाहते है तो आपको इसमें लगने वाले कीटों तथा रोगों से बचाव करना अतिआवश्यक है अब प्रश्न यह उठता है की आखिर इसका बचाव कैसे करना है तो आपको बता दे की जब इसके पत्ते भूरे होने लगे तो आपको इनको हटा देना है जिससे की इनका संक्रमण से बचाव हो सके.तथा आपको इसमें होने वाले एफिड्स को अपने हाथो से हटाना है.यदि इसके पौधे फंफूद से संक्रमित हो जाते है तो इसके लिए आप पोटेशियम बाइकार्बोनेट का प्रयोग कर सकते है.

यह भी पढ़े:-अब खेती में भी ली जाएगी AI की मदद, जानिए कैसे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस से होगी खेती

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments