HomeAgricultureअब खेती में भी ली जाएगी AI की मदद, जानिए कैसे आर्टिफीसियल...

अब खेती में भी ली जाएगी AI की मदद, जानिए कैसे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस से होगी खेती

जैसा की आप जानते हैं की आज का जमाना AI यानि आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का जमाना है ऐसे में आज हर क्षेत्र में AI की मदद ली जा रही है. कई तरीके की मशीन आज इसी तकनीक पर काम कर रही है. ऐसे में अब खेती में भी इस तकनीक के इस्तेमाल की सम्भावना बताई जा रही है. खेती में किसानों की मदद करने आ रहा है सरकार का AI चैटबोट , जानिए इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए आगे पढ़ें…

क्या है AI chatbot

अगर chatbot के बारे में नहीं जानते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की यह एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर आधारित मशीन होती है जिससे बातचीत की जा सकती है. अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप वह सवाल चैटबोट से पूछ सकते हैं आपको आपके सवाल का जवाव मिल जायेगा. लेकिन ये सब होता कैसे है आखिर कैसे हम किसी मशीन से सवाल पूछते हैं और हमें उसका जवाब मिल जाता है तो आपको बता दें की यही है टेक्नोलॉजी पहले इसे सवालों के जवाब देने के लिए ट्रेन किया जाता है इसके बाद ही यह मशीन इतनी काबिल बनती हैं की इंसानों के सवाल का जवाब दे सके.

यह भी पढ़ें:-इस सब्जी की खेती से किसान कमा रहे है हर साल 25 लाख रूपये

खेती में कैसे किया जायेगा उपयोग

chatbot क्या होता है यह तो आपने समझ लिया लेकिन अब सवाल यह आता है की इसका आखिर खेती में इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है तो खेती में इसका इस्तेमाल करने के लिए सरकार इसे खुद आगे बढ़ा रही है क्योंकि सरकार का मानना है की खेती के क्षेत्र में AI और ड्रोन जैसी तकनीकों के इस्तेमाल से युवाओं का खेती किसानी की ओर रुझान बढ़ रहा है ऐसे में यह एक अच्छी बात है की हम खेती में नई नई तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. सरकार किसानों की समस्याओं को जल्दी और सटीकता से निपटाने के लिए खेती के क्षेत्र में AI को लाना चाहती है. इससे किसानों की समस्याएं कम होंगी और उनके समाधान करने में आसानी होगी.

यह भी पढ़ें:-अब इस तरीके से करे सब्जियों की खेती,होगी अंधाधुंध कमाई

प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत लांच हुआ chatbot

जैसा की आप जानते हैं की आज के समय में प्रधानमंत्री किसान योजना किसानों के लिए चल रही सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं मेसे एक है ऐसे में इसी योजना के तहत योजना से जुडी समस्त समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा करने के लिए योजना से जुड़ा एक chatbot लांच किया गया है. दरअसल ऐसा देखा गया है की किसानों को योजना से जुडी कई समस्याओं के समाधान में कठिनाई होती है इसी समस्या को देखते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुडी सभी समस्याएँ हल करने के लिए यह chatbot लांच किया गया है. सरकार का मनना है की इससे किसानों को अपनी समस्याओं के जवाब आसानी से और सटीकता के साथ मिल सकेंगे वो भी कम समय में.

यह भी पढ़ें:-सरसों की ये किस्म देती है अन्य किस्मो के मुकाबले तीन गुना ज्यादा तेल,जाने इनकी खासियत

इसके लिए दिया जायेगा प्रशिक्षण

जैसा की हमने बताया की किसानों की समस्याएँ हल करने के लिए योजना से जुडा एक AI chatbot लांच किया जा रहा है. लेकिन किसान इसका इस्तेमाल करेंगे कैसे तो इसके लिए किसानों को उचित प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जायेगा की किसानों को शुरुवात में होने वाली समस्याओं को तुरंत प्रभाव से सुलझाया जाये. इससे किसान खेती किसानी में नई नई तकनीक का उपयोग करना सीखेंगे.

यह भी पढ़ें:-बिजली बिल होने वाला है माफ़, जल्दी से करें आवेदन वरना नहीं होगा आपका बिल माफ़

अलग अलग भाषाओँ में उपलब्ध होगा chatbot

AI chatbot क्या होता है इस बात से लेकर इसका इस्तेमाल कैसे और कहाँ करना है इन सब बातों को तो आपने जान लिया लेकिन अब सवाल यह आता है की इतने बड़े देश में इतनी अलग अलग भाषाओँ के चलते इसका इस्तेमाल किया कैसे जायेगा तो इस समस्या का भी इलाज सरकार ने ढूंढ लिया है. जो chatbot सरकार के द्वारा लांच किया गया है वह जल्द ही 22 भाषाओँ में उपलब्ध होगा जिससे हर कोई बिना किसी समस्या के इसका इस्तेमाल कर सकेगा.

यह भी पढ़ें:-इस फल की की लकड़ी से भी कर सकते है आप बम्पर कमाई,जाने कैसे

मंडी भाव ग्रुप से जुड़ें –

Telegram mandi bhav groupJoin Now
Whatsapp Group Join Now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments