HomeAgricultureखेती-बाड़ी में कुछ नया कर रहे हैं तो अब आपको मिलेगा अवॉर्ड

खेती-बाड़ी में कुछ नया कर रहे हैं तो अब आपको मिलेगा अवॉर्ड

यदि आप किसान है तो आपके लिए बहुत अच्नछी खबर है जैसा की आप जानते है की जो लोग पहले पशुपालन , मशीनरी, तक़नीकी क्षेत्र में कुछ अच्छा करते थे उन्हें पुरुस्कृत किया जाता था किन्तु अब आप कृषि के क्षेत्र में कुछ भी बड़ा करते है तो आपको भी पुरुस्कृत किया जायेगा

यह भी पढ़े:- भारी बारिश के कारण हो सकता है किसानो को करोड़ों का नुकसान

किन किन लोगो को मिल सकता है पुरुस्कार

जैसा की आप जानते है की कृषि क्षेत्र में हमेशा ही दिन प्रतिदिन नए प्रयोग होते रहते हैं.तथा आज के समय में पारम्परिक खेती से हटकर भी कई अन्य नई-नई फ़सलों की खेती किसान कर रहे है. अब सभी किसान ऐसी खेती खेती करना चाहते है की जिसमें लागत कम से कम हो और मेहनत भी ज्यादा न लगे तथा किसान अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो.और ऐसा हो भी रहा है पहले की खेती में बहुत मेहनत लगती थी परन्तु पैदावार उतनी नही होती थी किन्तु अब विज्ञान और प्रौद्योगिकी में उन्नति हो जाने से कृषि का काम का पहले की तुलना में आसान हो गया है और अब भी इसे और आसन बनाने के लिए लोग दिन प्रतिदिन प्रयास करते रहते है . आज नई-मशीनों, नये आइडिया तथा नये तरकीबों के आ जाने के कारण खेती-बाड़ी का काम आर्थिक दृष्टि से पहले से ज़्यादा लाभदायक होता जा रहा है. यही एकमात्र कारण है कि आज न सिर्फ़ किसान बल्कि कई अन्य पेशों से जुड़े हुए लोग भी खेती-किसानी के काम में अपना हाथ आज़मा रहे हैं तथा कई लोग इसमें सफल भी हो रहे हैं. यदि आप भी कृषि के क्षेत्र में हैं तथा आपने इस क्षेत्र में कुछ अलग काम किया है जिसके द्वारा अन्य किसानों को प्रेरणा मिली हो, अगर आपके विचारों से कृषि पेशे में नये इनोवेशन हुए हैं तो आपको यह पुरुस्कार मिलेगा कोन सी संस्था यह अवार्ड देगी एवं आप कैसे यह अवार्ड ले सकते है तो इसके लिए लेख को आगे पढ़े.

यह भी पढ़े:- एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती 65,900 तक मिलेगा वेतन

कोन सी संस्था देगी यह अवार्ड

अगर आप खेती किसानी से सम्बंधित कार्य करते है तथा आपने खेती के अन्दर कुछ ऐसा काम किया है जो की अन्सय किसानो के लिए प्रेरणादायक रहा है तो आपको अवार्ड मिलेगा परन्तु आप यदि जानना चाहते है की यह अवार्ड आपको किस संस्था से मिलेगा तो आपको बता दे की यह अवार्ड आपको भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (ICAR- Indian Agricultural Research Institute) की तरफ से उन किसानो को मिलेगा जो कृषि के क्षेत्र में लीग से हटकर यानि कुछ नया काम करते हैं. अगर आपको ऐसा लगता है कि आपने भी खेती के लिए कुछ लग काम किया है तो आपको मिलेगा यह अवार्ड इस अवार्ड को लेने के लिए आपको बस पूसा इंस्टिट्यूट के इनोवेटिव किसान अवॉर्ड तथा फ़ेलो फ़ार्मर अवॉर्ड हेतु आवेदन करना पड़ेगा. पूसा संस्थान को पूरे देशभर से 25 ऐसे किसानों की खोज में लगी हैं जिन्होंने कृषि से सम्बंधित पेशो में कुछ नया और अलग काम किया हो . केवल खेती किसानी ही ही नहीं अपितु पशुपालन, मशीनरी, तक़नीकी काम से जुड़े हुए लोगो को भी इस अवार्ड के द्वारा सम्मानित किया जायेगा .

यह भी पढ़े:-बिजनेस के लिए दोना पत्तल बनाने वाली मशीन फ्री में दे रही है सरकार, जानिए क्या है सरकार की योजना

कैसे करे अवार्ड के लिए आवेदन

यदि आप चाहते है की यह अवार्ड आपको मिले तो तो सबसे पहले आपको इसके लिए आवेदन करना होगा यदि आप जानना चाहते है की इसमें आवेदन कैसे करना है तो आपको बता दे इसके लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का निवासी हो. आपको मात्र एक फ़ॉर्म पर अपनी पासपोर्ट साइज़ की फ़ोटो को लगाकर, आप जो काम कर रहे है उसके बारे में आपको पूरी स्पष्ट जानकारी देनी होगी. जिसमे की आपको बताना होगा कि आप खेती, मशीनरी, पशुपालन, मुर्गी पालन से जुड़े हुए काम को कैसे कर रहे हैं. तथा कितना लाभ हो रहा है. इसके सत्रह ही आपको यह अवॉर्ड देने का कारण भी देना होगा. आप जो भी काम कर रहे हैं उसका भविष्य में स्कोप क्या है, भविष्य में इसमें कितनी लागत पे कितना मुनाफ़ा होगा ये भी लिखना आवश्यक है . फिर इस आवेदन को पशुपालन, कृषि या बागवानी अधिकारी से प्रमाणित कराकर भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के संयुक्त निदेशक के पास भेजना होगा. आप कृषि से जुड़े जिस पेशे से जुड़े हैं उसके बारे में अधिकारी द्वारा थोड़ी-बहुत प्रशंसा भी लिखी होनी आवश्यक है. ध्यान रहे कि 31 जनवरी तक आपको अपने फ़ॉर्म को संयुक्त निदेशक के पास भेजना है. ये फ़ॉर्म को भेजने की अंतिम तारीख़ है. आप अगर चाहें तो फ़ॉर्म को पोस्ट करने के पश्चात भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के संयुक्त निदेशक (प्रसार) की e-mail आईडी- jd_extn@iari.res.in पर फ़ॉर्म की कॉपी स्कैन करके भेज सकते हैं

यह भी पढ़े:-इस मौसम में करे इस पौधे की खेती और कमाए मोटा पैसा ; जाने इसकी खेती का तरीका

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments