अगर आप किसान है तो इस साल होने वाली भारी बारिश बहुत नुक्सान देने वाली हो सकती है मानसून के आने के साथ ही पूरे देश में झमाझम बारिश शुरू हो चुकी है.देश की राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यो में पिछले कई दिनों से बहुत ज्यादा बारिश हो रही है. इससे हिमाचल प्रदेश के कई नदी और नाले उफान पर आ गए हैं. वहीं पूरे देश के खेतों में जलभराव की स्थिति बन चुकी है .
यह भी पढ़े:-धान की खरीद के लिए अभी से शुरू कर दिए रजिस्ट्रेशन,…
क्या प्रभाव पड़ेगा बारिश से किसानो को
इस साल लगभग पूरे देश में धुआंधार बारिश हो रही है जिससे कई जगहों पर तो बाढ़ की स्थिति बन चुकी है, जिससे वहां जानमाल की काफी हानि हो रही है इस अधिक होने वाली बारिश से जो किसान धान की खेती कर रहे है वे इससे बहुत खुश हैं, वही दूसरी ओर जो किसान बागवानी का काम करते है या सब्जिया उगाते है उनके लिए यह बारिश एक शाप है . लगातार बारिश होने के कारण टमाटर, शिमला मिर्च, हरी मिर्च तथा फूलगोभी सहित अन्य कई तरह की हरी सब्जियो का भारी नुकसान हुआ है. इस कारण से किसानों को बहुत ही आर्थिक नुकसान उठना पड़ रहा है. वही अगर हम उत्तर प्रदेश राज्य के मुरादाबाद की बात करें तो यहां पर अधिक बारिश के कारण जो किसान हरी सब्जियों की खेती करते है उनका बहुत नुक्सान हो गया है तथा वे उससे बहुत ही परेशान हैं. सब्जी के खेत में जरूरत से ज्यादा पानी भर जाने की वजह से लौकी, खीरा तथा भिंडी सहित अन्य सब्जी की फसले बर्बाद हो रही है.
यह भी पढ़े:-अब धान की जगह करें इन फसलों की खेती,कम लागत में…
आखिर किन फसलो को होगा बारिश से सबसे ज्यादा नुक्सान
यदि आप एक किसान है तो आपको बता दे की इस बारिश से आखिर सबसे ज्यादा किन फसलो को नुक्सान हुआ है ऐसा बताया जा रहा है कि इस बारिश में सबसे ज्यादा नुक्सान मिर्च की खेती करने वाले किसानों का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. ऐसे में अब किसान फसल बर्बाद होने पर सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. मुरादाबाद के देवापर के सैनी वाली मिलक में बारिश होने के कारण किसानों की कई लाख रुपये की हरी मिर्च की फसल ख़राब हो चुकी है. जिससे किसानो को बहुत ही घाटा लगा है इसी तरह शामली जिले में भी बारिश के कारण टमाटर, लौकी, हरी मिर्च तथा तोरई की फसल का बहुत ही नुक्सान हुआ है.
यह भी पढ़े:- टमाटर के भाव में आई अचानक से तेजी
क्या रही सरकार की प्रतिक्रिया
इस साल होने वाली बारिश से देश के कई हिस्हिसों में बारिश के कारण बहुत ही नुक्सान हुआ है हिमाचल प्रदेश में भी इस भारी बारिश के कारण किसानों को बहुत अधिक आर्थिक नुकसान हुआ है. वही सोलन जिले में कई हेक्टेयर में लगी हुई सब्जियों की फसल ख़राब हो गई. जिससे की राज्य के कई किसानों को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है. अधिक बारिश होने के कारण टमाटर तथा शिमला मिर्च की फसल खेतों में बिछ चुकी है . वहीं दूसरी ओर लगातार पानी में भिंगने के कारण टमाटर तथा शिमला मिर्च कई मात्रा ने सड़ने भी लगे हैं. किसानों का कहना यह है कि इस साल बारिश के कारण जिले में करीब 30% फसल नष्ट हो चुकी है. वहीं सरकार द्वारा किसानों की मांग पर नुकसान का आकलन करने हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़े:- पालीहाउस में खेती करने से होगा बम्पर मुनाफा, प्लांट लगाने के…
इस साल बारिश से होगा किसानो को इतना नुक्सान होगा
इस साल होने वाली बारिश से सिर्फ धान की खेती करने वाले किसान खुश है लेकिन सब्जी की खेती करने वाले किसानो को बहुत ही ज्यादा नुक्सान होगा जैसे की सोलन जिले में किसान लगभग 5800 हेक्टेयर जमीन पर टमाटर की खेती करते हैं. इस जिले में किसान टमाटर से एक साल में लगभग 80 करोड़ रुपये का कारोबार करते है. इसी तरह यहां के किसान साल में लगभग 26290 क्विंटल शिमला मिर्च का उत्पादन करते हैं, जिसको बेचकर किसान लगभग 41.20 करोड़ रुपये की कमाई कर लेते है. अगर यहाँ बारिश के कारण 30 फीसदी फसल भी ख़राब हो जाती है , तो किसानों को करोड़ों रुपये का नुकसान होगा . जो की किसानो के लिए आर्थिक द्रष्टि से बहुत ही ख़राब है
यह भी पढ़े:- आ गया यूरिया का बाप गोल्ड यूरिया जिस पर मिलेगी ज्यादा…