HomeAgricultureअपने घर पर बनी जैविक खाद का करे इस्तेमाल, दुगुने उत्पादन के...

अपने घर पर बनी जैविक खाद का करे इस्तेमाल, दुगुने उत्पादन के साथ होगी भारी बचत,जाने इसे बनाने का तरीका

अगर आप एक किसान है तो आप तो यह जानते ही होंगे की खेती में खाद की कितनी बड़ी भूमिका होती है तो इसीलिए हम आपको ऐसी खाद के बारे में बताएँगे जिससे की आप अधिक उत्पादन तो करेगे ही साथ ही आपकी इससे काफी ज्यादा बचत होगी.

यह भी पढ़े:-इसकी एक एकड़ में खेती करके कमा सकते है आप 60 लाख रूपये,ऐसे करे इसकी खेती

खाद का विवरण

अगर आप एक किसान है तो यह तो जानते ही होंगे की खाद की महत्ता खेती में कितनी ज्यादा होती है फसल की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ने एवं फसल का उत्पादन बढाने के लिए खाद का इस्तेमाल करना जरुरी हो जाता है लेकिन आपको बता दे की आजकल किसान अधिकतर जिन खादों एवं उर्वरको का उपयोग कर रहे है उनसे हमारी जमींन की उत्पादन क्षमता में काफी कमी आई है तथा इन खादों के भाव भी काफी ज्यादा होते है एवं दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है इससे किसान को खादों के लिए किसान को काफी ज्यादा खर्चा करना पड़ता है तथा कई बार किसान को फसल का भाव नही मिल पता तो किसान को काफी ज्यादा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है तो इस समस्या के समाधान के लिए हम आपको ऐसी खाद के बारे में बताने जा रहे है जो की आपको काफी सस्ती पद जाती है एवं यह मिटटी की उत्पादक क्षमता को भी प्रभावित नही करती है आपको बता दे की अब दिन प्रतिदिन कंपोस्ट यानी केंचुए से बनने वाली खाद की डिमांड बढती जा रही है. ऐसे में किसान भाई बिना किसी अतिरिक्त लागत के वर्मी कंपोस्ट खाद को बनाकर अपने खेत में प्रयोग कर सकते है एवं इसको अन्य किसानो को बेचकर पैसा भी कमा सकते है. जैसा की आप जानते ही है की हमारे देश में शायद ही कोई किसान होंगे जो की अपने घर में पशु नही रखते हो तो इस वजह से किसानो को यह फायदा है की वे इन्ही पशुओ के गोबर को वर्मी कंपोस्ट खाद बना सकते है एवं अपने खेत में इसे प्रयोग करके अपने खेत में पोषक तत्वों की पूर्ति कर सकते है एवं अपने खेत के लिए प्रयोग होने वाली खाद में होने वाले खर्चे को कम कर सकते है इससे आपकी फसल अच्छी उपज देगी एवं आपकी काफी ज्यादा बचत होगी.इसमें किसान भाइयो के लिए अच्छी बात तो यह है कि इस खाद के निर्माण के लिए आपको कहीं भी अलग से प्लाट या जमीन लेने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती है. यदि आप चाहें तो अपने घर के आसपास पड़ी हुई खाली जमीन पर वर्मी कंपोस्ट खाद का निर्माण कार्य शुरू कर सकते हैं.

यह भी पढ़े:-सिंचाई यंत्रों पर सरकार दे रही है 90% सब्सिडी, जानिए कैसे…

कैसे बनाये जैविक खाद

अगर आप एक किसान है तथा आप अपने खेत में कई उर्वरको और कीटनाशको का प्रयोग करते है तब जाकर आपको ठीक ठाक उत्पादन हो पता है किन्तु इन खाद या उर्वरको की ख़राब बात यह होती है की आपको हर साल इन उर्वरको की मात्रा को बढाकर ही प्रयोग करना पड़ता है तब जाकर आपको अच्छा उत्पादन मिल पाता है तथा ये उर्वरको एवं खाद काफी महंगे मिलते है इससे आपको काफी खर्चा करना पड़ता है ऐसे में आपके लिए जैविक खाद का प्रयोग करना एक बहुत ही अच्छा विकल्प है इससे आपका खाद का खर्चा भी कम होगा जैविक खाद का प्रयोग करने मिटटी की उत्पादकता बढती है एवं यह जमीन को नुक्सान नही पहुंचाती है और जैविक खाद की सबसे अच्छी बात यह है की आप इसे अपने घर पर ही बना कर सकते है अगर आप भी जाना चाहते है की आखिर आप किस तरीके से अपने ही घर पर जैविक खाद को तैयार कर सकते है तो आपको बता दे की आपको इसे बनाने में काफी कम लागत आएगी. इसे बनाने के लिए आपको एक सीमेंटेड बेड बनाने की जरूरत पड़ेगी. तथा आपको मात्र केचुएं खरीदने पड़ेंगे जिसमे की आपको ज्यादा खर्च नहीं लगेगा. आपको बेड में ठंडा गोबर या किचन वेस्ट को डाल देन है तथा उसमे केंचुओ को डाल देना है. यह केंचुए एक महीने में गोबर को खा कर वर्मी कंपोस्ट में बदल देंगे. तथा यह खाद अब आपके उपयोग के लिए तैयार हो जाएगी इस खाद का इस्तेमाल अपने खेत में कर सकते है. इससे आपको यह लाभ होगा कि किसानो की खाद में काफी कम लागत आएगी तथा उपज भी बढ़िया देगी तथा एवं यह मिटटी को कोई भी नुकसान नही पहुंचाएगी. तथा इसमें अच्छी बात तो यह है की यदि आप ज्यादा खाद का उत्पादन कर पाते है तो आप 6 से लेकर 8 रुपये प्रति किलो के भाव से बेच भी सकते है एवं काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है . और आप खेती के अतिरिक्त इसका प्रयोग बागवानी, सब्जियों की खेती और नर्सरी मे भी कर सकते है.

यह भी पढ़े:-इसकी खेती से किसानो की इनकम हुई लाखो में,आप भी कर…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments