HomeAgricultureलाख की खेती करके कई किसान बन चुके है लखपति,जाने कैसे आप...

लाख की खेती करके कई किसान बन चुके है लखपति,जाने कैसे आप भी कमा सकते है इसकी खेती से लाखो रूपये

अगर आप एक किसान है तथा आप खेती करके लाखो रूपये कमाना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़े क्योकि इस पोस्ट में हम आपको लाख की खेती के बारे में बताएँगे जिससे की आप लाखो रूपये कमा सकते है.

यह भी पढ़े:- इसकी खेती से किसानो की इनकम हुई लाखो में,आप भी कर…

क्या है लाख

अगर आप एक किसान है तथा आप खेती करके लाखो रूपये कमाने की सोच रहे है तो आपको पारंपरिक फसलों से हटकर खेती करना होगा जो की आपको एक अच्छा मुनाफा दे सके इसी के तहत हम आपको ऐसी फसल के बारे में बताने जा रहे है, जिसकी खेती आप करेंगे तो आप लाखो रूपये कमा सकते है.अगर आप जानना चाहते है की ऐसी कौन सी फसल है की यदि आप जिसकी खेती करेंगे तो आप लाखो रूपये कमा सकते है तो आपको बता दे की आप लाख की खेती करके लाखो रूपये कमा सकते है.आपको बता दे की लाख का उत्पादन कीटों के द्वारा होता है तथा इसे कुदरती राल भी कहा जाता है. इसमें होता यह है की मादा कीट अपने शरीर से एक तरल पदार्थ को छोडती है और यही तथा यही तरल पदार्थ हवा के संपर्क में आने से सख्त हो जाता है.तथा इसे पेड़ो पर से निकल लिया जाता है.

यह भी पढ़े:- सिंचाई यंत्रों पर सरकार दे रही है 90% सब्सिडी, जानिए कैसे…

कब होती है इसकी खेती

अगर आप एक किसान है तथा आप लाख की खेती को करके लाखो रुपया कमाना चाहते है तथा यह जानना चाहते है की लाख की खेती कब होती है तो आपको बता दे की लाख की फसल एक साल में दो बार होती है. इसमे एक फसल को कतकी अगहनी तथा दूसरी फसल को बैसाखी जेठवी कहा जाता है. आपको बता दे की कार्तिक, बैशाख, अगहन तथा जेठ के महीने में कच्ची लाख को इकट्ठा कर लिया जाता है.तथा यह काम जून तथा जुलाई के महीने में किया जाता है. जबकि अक्टूबर एवं नवंबर में लाख के बीजो को बैसाखी जेठानी फसल के लिए तैयार करा जाता है. वहीं अगर हम इसके पौधों की रोपाई की बारे में आपको बता दे की लाख के पौधों की रोपाई के लिए आपको 5.5 पीएच मान वाली मिट्टी की आवश्यकता पड़ती है. वहीं आपको पौधों की रोपाई करते समय एक पौधे से दूसरे पौधे की दूरीको 8 से 10 सेंटीमीटर के बीच में रखना पड़ता है.

यह भी पढ़े:- गेहूं की ये किस्मे देतीं हैं बम्पर उत्पादन, 30 से 35…

कितना होगा मुनाफा

अगर आप लाख की खेती करने में रूचि रखते है तो आपको बता दे की इस समय छत्तीसगढ़ राज्य में लाख की खेती को बहुत बढ़ावा मिल रहा है. आपको बता दे की यहां के ग्रामीण तथा आदिवासी लोगो के लिए लाख की खेती करना जीवनयापन जीविका का महत्वपूर्ण साधन है.सबसे अच्छी बात तो यह है की इसकी खेती करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने लाख की खेती करने वाले किसानों को सही ट्रेनिंग तथा सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है. यदि आप जानना चाहते है की आखिर यहाँ लाख किस भाव से बिकती है तो आपको बता दे की यहाँ पर अलग अलग तरह की लाख के भाव अलग अलग है सामान्यतः यहाँ लाख 550 रुपये प्रति किलो भाव से बिकती है, लेकिन रंगीनी बीहन लाख यानी पलाश के पेड़ से निकाली हुई लाख 275 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से ही बिकती है. वही जो लाख बेर के पेड़ से मिलती है वह 640 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर मिलती है.

यह भी पढ़े:- धान की ये किस्मे देती हैं 2 गुना उत्पादन लाखों किसान…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments