HomeAgricultureअब इस तरीके से करे सब्जियों की खेती,होगी अंधाधुंध कमाई

अब इस तरीके से करे सब्जियों की खेती,होगी अंधाधुंध कमाई

अगर आप एक किसान है और आप सब्जी की खेती में रूचि रखते है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए.क्योकि आज हम आपको इस पोस्ट में सब्जी की खेती की कुछ खास तकनीको के बारे में बताएँगे जिससे की आपकी कमाई में काफी बढ़ोत्तरी होगी.

यह भी पढ़े:-सरसों की ये किस्म देती है अन्य किस्मो के मुकाबले तीन गुना ज्यादा तेल,जाने इनकी खासियत

सब्जी की खेती

हमारे देश भरी संख्या में खेती करते है कई किसान इसे बहुत बड़े पैमाने पर करते है और कई किसान छोटे रूप से भी करते है और आपनी जीविका चलाते है और भारतीय मार्किट में सब्जी की बिक्री डेली बेसिस पर बहुत ज्यादा होती है क्योकि कई लोगो के द्वारा सब्जी का सेवन प्रतिदिन किया जाता है.सब्जी का सेवन सेहत के लिए बहुत ही बढ़िया होता है इससे आपको कई तरीके से विटामिन और मिनिरल्स तथा फाईबर मिलते है जो की आपके शरीर के लिये अतिआवश्यक है.लेकिन आपको बता दे की सब्जी की खेती करने में किसान को कई समस्याओ का सामना करना पड़ता है ऐसे में किसानो के लिए कोई ऐसी विधि से खेती करना जिससे की उनका कम से कम नुक्सान हो,से खेती करना जरुरी हो जाता है.जिसे की किसान खेती में होने वाले नुक्सान को कम कर सके और अच्छा मुनाफा कमा सके.इसीलिए आज हम आपको खेती की अच्छी तकनीको के बारे में बताने जा रहे है जो की आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी.अगर आप जानना चाहते है की आखिर यह कोन सी तकनीक है जिससे की किसानो को फायदा होने वाला है इसके लिए लेख को आगे अवश्य पढ़े.

यह भी पढ़े:-बिजली बिल होने वाला है माफ़, जल्दी से करें आवेदन वरना नहीं होगा आपका बिल माफ़

सब्जी की खेती की तकनीक

अगर आप एक किसान है और आप सब्जी की खेती करना चाहते है या करते है तो आपको तो यह पता ही होगा सब्जी की खेती में किसान को कई तरीके की समस्याओ का सामना करना पड़ता है आईएनएस सभी समस्याओ से निपटने या इनसे होने वाले नुक्सान को कम करने के लिए आपको आगे बताये जाने वाली तकनीक से आप अपनी सब्जी की खेती में होने वाले नुक्सान को कम कर सकते है और अपना आर्थिक नुक्सान कम कर सकते है और अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त कर सकते है.अगर आप जानना चाहते है की आखिर ये कौन सी तकनीक है तो आपको बता दे की इन तकनीक के नाम प्रो ट्रे तकनीक तथा पॉलीटनल तकनीक है.इनके बारे में विस्तार से जानने के लिए पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े.

यह भी पढ़े:-इस फल की की लकड़ी से भी कर सकते है आप बम्पर कमाई,जाने कैसे

सब्जी की खेती की पहली तकनीक

अगर आप सब्जी की खेती करना चाहते है तथा सब्जी की खेती की तकनीक के बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दे की इसका नाम पॉलीटनल तकनीक है इस तकनीक में आपको पौधशाला बनाने,बीज की बुवाई तथा रोगों की रोकथाम पर बहुत ही ज्यादा ध्यान देना पड़ता है.अब हम बात करे की आखिर इस तकनीक को किस तरह प्रयोग में लाना है तो आपको बता दे की आपको इस विधि के तहत बीज की बुवाई करने के बाद पॉलीटनल को सफेद पॉलीथीन से ढक देना है तथा इसमें पॉलिथीन 200 माइक्रोन का हो.आपको इसे शाम के समय ढंकना है और रात भर ढके हुए रखना है और दिन के समय खुला रखना है लेकिन यदि दिन के समय तापमान 25 से 26 डिग्री से ज्यादा हो तो आपको पॉलिथीन को हटा देना है.और शाम को फिर से ढक देना है.आप इस तकनीक के माध्यम से फूलगोभी,बैंगन,शिमलामिर्च,टमाटर तथा बंदगोभी आदि सब्जियों की खेती कर सकते है.

यह भी पढ़े:-कृषि विभाग में आई बम्पर भर्ती, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

दूसरी तकनीक

अब बात करे सब्जी की खेती की दूसरी तकनीक की तो इस तकनीक का नाम प्रो ट्रे तकनीक है.यह खेती की बहुत ही अच्छी तकनीक है यदि आप इस तकनीक से सब्जी की खेती करेंगे तो आपको एक बहुत अच्छी गुणवत्ता वाले सब्जी के पौधे मिलेंगे और कीटो का प्रभाव भी कम पड़ेगा.और रोगों की वजह से सब्जी का नुक्सान भी नही होगा.इससे आपको सब्जी का उत्पादन भी बढ़िया मिलेगा.और गुणवत्ता भी काफी अच्छी होगी.इसके अतिरिक्त इस तकनीक का इस्तेमाल कमर्शियल सब्जी के उत्पादन के लिए हाइब्रिड किस्मो में भी किया जाता है.सब्जी की हाइब्रिड किस्म के बीज महंगे होने की वजह से आपके लिए इस तकनीक का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है.इस तकनीक की सबसे अच्छी बात है की आप इस तकनीक से सब्जियों की पौध को किसी भी मौसम में तैयार कर पाते है.

यह भी पढ़े:-आ गया गन्ना के लिए सर्वश्रेष्ठ खरपतवारनाशक,जाने इसकी खूबियाँ

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments