अगर आप एक किसान है तथा आप गन्ना की खेती करते है तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े.
यह भी पढ़े:-कम पानी में ऐसे करे मछलीपालन के साथ खेती,इस विधि में…
गन्ना की खेती में आने वाली समस्याएँ
हमारे देश में कई प्रकार फसलो की खेती करी जाती है लेकिन अब ज्यादातर लोग साल में तीन फसल ले रहे है इस वजह से गन्ना की खेती कम कर रहे है लेकिन अब भी कई किसान ऐसे है जो की गन्ने की खेती करते है क्योकि इसमें बरसात या पानी की किसान को ज्यादा चिंता नही करनी पड़ती है.गन्ना एक बहुत बढ़िया फसल है इसके द्वारा गुड तथा शक्कर आदि बनाया जाता है.तथा बाजारों में गन्ने का जूस भी काफी ज्यादा बिकता है.इसीलिए कई किसान गन्ना की खेती करते है.लेकिन कई बार गन्ने की फसल में कई प्रकार के खरपतवार हो जाते है जिससे की गन्ने की फसल का नुक्सान हो जाता है ऐसे में यदि किसान खरपतवारो पर नियंत्रण न कर पाए तो उसे आर्थिक तौर पर काफी ज्यादा नुक्सान उठाना पड़ता है.ऐसे में किसान को खरपतवार के नियंत्रण के लिए उचित खरपतवार नाशको का छिडकाव करना चाहिए ताकि उन पर नियंत्रण हो सके एवं गन्ने की फसल अच्छी हो.
यह भी पढ़े:-7 तोला सोने के भाव के बराबर में मिलता है यह…
कैसे होगा कीटो पर नियंत्रण
अगर आप एक किसान है तथा आप भी गन्ना की खेती कर रहे है तथा आप गन्ने में लगने वाले कीटों से परेशां है तो आपको जल्द से जल्द अपने गन्ने के खेत में अच्छे खरपतवार नाशको का छिडकाव करना चाहिए.इस मौसम में गंन्ना की फसल में काफी तरह के खरपतवार उग आते है जो की गन्ने को खराब कर देते है.अभी तक बाजार में कई तरह के खरपतवार नाशक आते है और बहुत समय पहले से आ रहे है.लेकिन आज हम आपको नए तरह के खरपतवार नाशक के बारे में बताएँगे.जिससे की आप एक प्रभावी ढंग से इन खरपतवार पर नियंत्रण पा सकेंगे.आपको बता दे की अभी कंपनी ने इस उत्पाद को देश के कुछ ही राज्यों जैसे की कर्नाटक,महाराष्ट्र तथा तमिलनाडु में ही लॉन्च किया है लेकिन आपको बता दे की इसे जल्द ही देश के अन्य राज्यों में भी प्रदान कराया जाएगा.आप इसका उपयोग करके आसानी से गन्ने के खरपतवार से छुटकारा पा सकते है.
यह भी पढ़े:-बाजार में सबसे जल्दी बिकती है यह सब्जी,कई किसान कमा चुके…
कौन सा है यह उत्पाद
अगर आप एक गन्ना की खेती करने वाले किसान है तथा आप इसमें होने वाले खरपतवार से भी परेशां है तथा आप उन पर नियंत्रण पाना चाहते है.तो अब आपको कोई चिंता करने की आवश्यकता नही है.क्योकि अभी हाल ही में एग्री केमिकल कंपनी जिसका नाम धानुका है ,के द्वारा एक नया खरपतवार नाशक को बनाया गया है अगर आप जानना चाहते है की इस प्रोडक्ट का नाम क्या है तो आपको बता दे की धानुका कंपनी द्वारा तैयार किये गए इस उत्पाद का नाम टिजोम है यह गन्ने में होने वाले खरपतवार के नियंत्रण के लिए है.आपको बता दे की यह कंपनी का इस वित्त वर्ष में लॉन्च किया गया 10 वां उत्पाद है इस उत्पाद को जापान देश में स्थित निसान केमिकल कारपोरेशन की सहायता से लॉन्च किया है.कंपनी 6 जैविक, 2 हर्बीसाइड्स तथा एक कीटनाशक को लॉन्च कर चुकी है. खरपतवार गन्ने की फसल का बहुत ही ज्यादा नुक्सान करती है.आपको बता दे की इसमें दो तत्व होते है एक हेलोसल्फ्यूरॉन मिथाइल तथा दूसरा मेट्रिबुजिन होता है.
यह भी पढ़े:-इस किस्म के 1 किलो आलू बिकते है सोने से भी…
मंडी भाव ग्रुप से जुड़ें –