हेल्लो किसान भाइयो अगर आप खेती करके अच्छा खासा मुनाफा कमाना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढियेगा क्योकि आज हम आपको अमरुद की एक बहुत ही खास किस्म के बारे में बताने जा रहे है.
यह भी पढ़े:-कृषि विभाग में आई बम्पर भर्ती, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन
इस अमरुद की खासियत
हमारे देश में अमरुद काफी लोकप्रिय फल है और देश में कई लोग इसकी खेती भी करते है.यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है तथा यह पूरे देश में लगभग एक ही भाव पर मिलता है.इस फल में काफी मात्रा में विटामिन्स उपलब्ध रहते है इसके अतिरिक्त इसमें आयरन कैल्शियम तथा फस्फोरस पर्याप्त मात्रा में उपस्थित होते है.अमरुद की इस किस्म का नाम जापानी रेड डायमंड है.यह अन्दर से एक दम लाल सुर्ख होती है.यदि आप लगातार इसका नियमित रूप से सेवन करते है तो आपको शारीरिक तौर पर काफी फायदे मिलेंगे.और आप स्वस्थ रहेंगे.वैसे तो देश में कई किस्मो की खेती होती है परन्तु जिस किस्म की हम चर्चा कर रहे है वो काफी खास है क्योकि यह मार्किट में अन्य किस्मो की तुलना में काफी महँगी बिकती है.क्योकि इसका स्वाद काफी बढ़िया होता है.जिस वजह से इसकी कीमत अन्य अमरुद किस्मो से ज्यादा होती है.
यह भी पढ़े:-इस फल की की लकड़ी से भी कर सकते है आप बम्पर कमाई,जाने कैसे
क्या होती है इसकी कीमत
अगर आप अमरुद की खेती में रूचि रखते है तो आपको जापानी रेड डायमंड की खेती अवश्य करनी चाहिए क्योकि इसके भाव अन्य अमरुद की किस्मो से ज्यादा होती है भारत में कई लोग अमरुद खाना पसंद करते है तथा यह बाजार में भी आसानी से मिल जाता है तथा यह काफी पोषक तत्वों से भरपूर होता है आपको बता दे की अमरुद सामान्यतः 40 से 50 रूपये किलो बिकता है किन्तु इस किस्म के अमरुद की कीमत देशी अमरुद से 3 गुना ज्यादा रहती है यानि की बाजार में इसकी हमेशा 100 से 150 किलो के भाव से बिकती है.इसकी वजह है इसका लाजवाब स्वाद,अन्य किस्मो की तुलना में इस किस्म की अमरुद मे काफी मिठास होती है आप इसकी खेती करते है तो आप अमरुद की खेती से तीन गुना ज्यादा कमाई कर सकते है.इससे आपको काफी बढ़िया मुनाफा प्राप्त होगा.इस तरह से बात करे की आखिर आप इसमें कितनी आय कर सकते है तो आपको बता दे की यदि आप देशी अमरुद से एक लाख कमा रहे है तो आप इस किस्म की खेती से साल में लगभग 3 लाख रूपये की कमाई कर सकते है.
यह भी पढ़े:-अब इस तरीके से करे सब्जियों की खेती,होगी अंधाधुंध कमाई
कैसे करे इसकी खेती
अगर आप इसकी खेती करना चाहते है तो आपको कई साडी बातो का ध्यान रखना पढेगा जैसे की इसकी खेती के लिए वातावरण 10 से 42 डिग्री के बीच में होतो काफी उत्तम होगा.बात करे मिटटी की तो काली और बलुई दोमट मिटटी इसकी लिए बेस्ट रहती है जिसका पी एच मान 7 से 8 के बीच में रहना चाहिए.तथा इसमें मुख्य बात आपको यह ध्यान रखना है की अमरुद के पौधो की कतार के बीच में 8 फीट का अंतर होना आवश्यक है. तथा प्रत्येक पौधे के बीच की न्यूनतम दूरी 6 फीट होनी चाहिए.इससे पौधे की ग्रोथ अच्छे से होती है.इसके साथ ही बात करे इसकी छटाई की तो आपको इसकी छटाई एक साल में दो बार करनी पड़ेगी. तथा यदि आप इसकी बढ़िया पैदावार चाहते है तो आपको खाद का विशेष ध्यान रखना है इस किस्म की अमरुद की खेती में आपको गोबर से बनी खाद तथा वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग करना है.इसके प्रयोग से जमींन की उर्वरकता में काफी बढ़ोत्तरी होती है तथा आप इसके अलावा एन पी के सल्फर,मग्नेशियम सल्फर,कैल्शियम नाइट्रेट तथा बोरान के खाद का इस्तेमाल भी कर सकते है.और सिंचाई के लिए आपको ड्रिप पद्धति का उपयोग करना है क्योकि इससे आपका काफी पानी बचेगा .
यह भी पढ़े:-सरसों की ये किस्म देती है अन्य किस्मो के मुकाबले तीन गुना ज्यादा तेल,जाने इनकी खासियत