HomeAgricultureधान की ये हाइब्रिड किस्मे देती है दो गुना उत्पादन, इन्हें लगाकर...

धान की ये हाइब्रिड किस्मे देती है दो गुना उत्पादन, इन्हें लगाकर हो जायेंगे मालामाल

आप सभी जानते ही हैं धान का सीजन चल रहा है सभी किसान धान की खेती की तैयारी कर रहे है ऐसे में जरुरी है की खेती के लिए सही बीज का चुनाव किया जाये इसके लिए किसान हाइब्रिड बीजों का इसतेमाल कर सकते हैं क्योंकि इनका उपयोग करने से उत्पादन को दोगुना किया जा सकता है. अगर आप नहीं जानते की हाइब्रिड बीज क्या होते हैं तो इसकी संपूर्ण जानकारी लेख में आगे दी गयी है …

हाइब्रिड बीज क्या होता है

आम तौर पर हम जिन बीजों का उपयोग करते हैं वह देसी बीज होते हैं लेकिन हाइब्रिड या संकर बीज इससे बिलकुल अलग होते हैं इन्हें बनाने के लिए फसल की दो किस्मों का क्रोस करके बनाया जाता है जैसा की हमने बताया की दो किस्मो के क्रॉस से बनाया जाता है इसीलिए इसमें दो फसलों के गुण होते हैं इसीलिए इन फसलों के उपयोग से ज्यादा उत्पादन प्राप्त किया जा सकता साथ ही इनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है. वर्तमान में हाइब्रिड किस्मे भी कई तरीके की आने लगी हैं तो आइये जानते है कौनसी किस्मों के इस्तेमाल से हमें फायेदा होगा इसके लिए हाइब्रिड बीजों की कुछ बहुत ही ज्यादा उत्पादन देने वाली किस्मों के बारे में बातया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :- धान की नर्सरी कैसे लगायें,कौनसी खाद कब डालें? जानिए नर्सरी से लेकर धान की बुवाई तक की पूरी प्रोसेस

जानते हैं कुछ ख़ास हाइब्रिड किस्मों के बारे में

1.हाइब्रिड अराइज 6444: यह हाइब्रिड धान की एक अतिविकसित और उन्नत किस्म है. हाइब्रिड अराइज 6444 धान को पकने में 135 से 140 दिन का समय लगता है. देसी धान के मुकाबले इससे 30 प्रतिशत ज्यादा पैदावार प्राप्त की जा सकती है. अगर किसान भाई देसी धान की जगह हाइब्रिड अराइज 6444 धान की खेती करते हैं, तो बंपर पैदावर मिलेगी और किसानो को और भी ज्यादा मुनाफा होगा . खास बात यह है कि रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है और इसमें सूखा का सहने करने की क्षमता अधिक है. ऐसे में कम पानी और सूखाग्रस्त क्षेत्र के किसान भी इसकी खेती कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :- बासमती धान की ये वेराइटी है सिर्फ आपके लिए, कम पानी में भी देती है बम्पर उत्पादन

2.अराइज 6129: अराइज 6129 इसकी सबसे बड़ी खासियत है की यह धान सबसे कम समय में तैयार होने वाली धान की हाइब्रिड किस्म है. इस किस्म का प्रोडक्शन करने वाली कंपनी का कहना है कि अराइज 6129 की फसल 115 से 125 दिन तैयार हो जाती है. यानी कि लगाने के 125 दिन बाद आप अराइज 6129 की कटाई कर सकते हैं. इसकी उत्पादन क्षमता भी देसी धानों के मुकाबले 30 से 40% ज्यादा है. अगर किसान भाई अराइज 6129 की सीधी बुवाई करते हैं, तो और ज्यादा पैदावार मिलेगी साथ ही इस तरीके से बुवाई करने पर सिंचाई भी कम करनी पड़ती है

3.अराइज 6201 गोल्ड: अराइज 6201 गोल्ड भी हाइब्रिड धान की एक बेहतरीन किस्मों मेसे एक है. इसकी फसल भी भी तैयार होने में केवल 125 दिन का समय लेती है. इसकी निर्माता कंपनी का दावा है कि अराइज 6201 गोल्ड रोग प्रतिरोध धान की हाइब्रिड किस्म है. इसके ऊपर बैक्टीरियल लीफ ब्लाइट का असर नहीं होता है यानि इसमें रोगों से लड़ने की क्षमता देशी धान से अधिक है. इसके चावल के दाने पतले और लंबे होते हैं जिनकी डिमांड मार्किट में ज्यादा होती है तो इसे बेचने में भी परेशानी नहीं होती.

यह भी पढ़ें :- लाडली बहना की अगली किश्त में आयेंगे 1250 रूपए जल्दी से करा लें ये काम वरना नहीं आएगा आपका पैसा

4.अराइज तेज गोल्ड: अभी तक हमने जितनी भी वेराइटी बताई हैं उनमे सब में कोई न कोई खासियत ज़रुर है वैसे ही इसमें भी एक बेहद ख़ास बात है जो इसे कुछ किसानो के लिए बहुत ही उपयोगी बना देती है सबसे पहला तो यह भी 130 दिनों में तैयार हो जाती है. इसी के साथ यह बैक्टीरियल लीफ ब्लाइट के प्रतिरोधी है. इसमें में भी सूखे की सहन करने की क्षमता बहुत अधिक है. इसकी निर्माता कंपनी का कहना है कि इस किस्म के धान की प्रोसेसिंग करने पर 70 प्रतिशत साबुत चावल निकलते हैं जिससे यह धान से चावल निकालकर बेचने वाले किसानो के लिए बहुत ही उपयोगी हो जाती है .

हाइब्रिड बीजों के उपयोग से होता है बम्पर मुनाफा

इनकी खेती करने से आप भी धान की बम्पर पैदावार ले सकते हैं क्योंकि यह वैज्ञानिक तौर पर सत्य साबित हुआ है की हाइब्रिड धान की खेती से अधिक उत्पादन मिलता है साथ ही कई रोगों से भी सुरक्षा हो जाती है.इसी तरह की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट विजित करते रहे.

यह भी पढ़ें :- भोपाल अग्नि कांड : भावान्तर योजना से होगी मूंग और उड़द की खरीदी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments