मध्यप्रदेश उद्यम क्रांति योजना : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक से बढ़कर एक योजनायें लोक हित के लिए लांच कर रहे हैं. लाडली बहना, चरण पादुका के बाद अब यह योजना है सबसे ख़ास क्योंकि इससे युवाओं को होगा बहुत अधिक फायेदा होगा. जानने के लिए आगे पढ़ें..
उद्यम क्रांति योजना 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दें की मध्यप्रदेश में उद्यम क्रांति योजना की शुरूआत 31 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा की गई है। इस योजना का उद्देश्य यह है की युवा अपने लिए स्वरोजगार के नए नए अवसर उत्पन्न कर सकें. इस योजना के तहत युवाओं को अपना खुद का उद्यम स्थापित करने के लिए ऋण दिया जाता है. जिसकी गारंटी सरकार द्वारा बैंक को दी जाती है। और केवल इतना ही नहीं इस के साथ-साथ ऋण पर ब्याज की सब्सिडी भी प्रदान की जाती है। इस योजना के जरिए राज्य के नागरिक आसानी से ऋण प्राप्त कर सकते हैं और ऋण से मिले पैसे की सहायता से आसानी से अपना खुद का व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं. इस योजना का युवाओं को बहुत ही अधिक लाभ होने वाला है इससे आज का युवा आत्मनिर्भर बनेगा. यह आत्मनिर्भर भारत की तरफ एक बहुत बड़ा कदम साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें :-क्या है चरण पादुका योजना और किसे मिलेगा इसका लाभ, जानिए इसकी सम्पूर्ण जानकारी
क्या है योजना का उद्देश्य
हर योजना किसी विशेष उद्देश्य को ध्यान में रखकर लांच की जाती है इसी तरह इस योजना को भी आत्मनिर्भर भारत का सपना लेकर शुरू किया गया है. मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को स्वरोजगार स्थापित करना है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है. इस योजना का उद्देश्य बिना किसी गारंटी ऋण उपलब्ध कराकर युवाओं को अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। ताकि युवा अपने मन का व्यवसाय शुरू कर सकें बिना किसी पैसों की चिंता के इससे प्रदेश में रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी और रोजगार के अवसर बढ़ने से बेरोजगारी दर में भी गिरावट आएगी. इससे प्रदेश के युवा आत्मनिर्भर और सशक्त बने। जिससे हमारा देश भी आत्मनिर्भर और सशक्त बनेगा.
यह भी पढ़ें :-लाडली बहना योजना के साथ इस योजना के पैसे भी आने वाले हैं 10 तारिख में, जानिए कितना पैसा आयेगा आपके अकाउंट में
क्या क्या दस्तावेज हैं ज़रूरी
अगर आप भी अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं और उधम क्रांति योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की ज़रूरत होगी जिनके बारे में हम आपको देंगे पूरी जानकारी. मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास इन दस्तावेजों का होना है आवश्यक । इसमें आधार कार्ड, बैंक पासबुक, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पहचान पत्र, अपना खुद का मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज़ फोटो इन सभी का होना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें :-अब लौटाने पड़ेंगे लाडली बहना योजना के 1 हजार, जानिए किसे वापस करने होंगे पैसे
कहाँ और कैसे करें आवेदन
अगर आप भी ऐसे व्यक्ति हैं जो अपना स्वयं का व्यवसाय करना कहते हैं लेकिन शुरू नहीं पर पा रहे हैं तो उधम क्रांति योजना केवल आप ही के लिए है क्योंकि इस योजना में आपको अपना रोजगार शुरू करने के लिए ऋण दिया जाता है वो भी बिना किसी गारंटी के यानि इसकी गारंटी सरकार लेगी. इस योजना के लिए कहाँ और कैसे आवेदन करना है इसकी समस्त जानकारी नीचे दी गयी है.
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको जाना है योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर इस योजना की वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
- इसके होम पेज पर पहुँचने के बाद आवेदन करें के बिकल्प पर क्लिक करें.
- यहाँ जाने के बाद क्रिएट न्यू प्रोफाइल के आप्शन पर क्लिक करें. आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं इसीलिए आपको इस आप्शन को सेलेक्ट करना है अगर पहले से इस पर आपका अकाउंट है तो आपको लोग इन के बिकल्प पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको अपना नाम, जन्मतिथि, लिंग, वर्ग, मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी। और फिर नीचे दिए गए ‘Next’ बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करें और ‘प्रोफाइल बनाएं’ विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद वापस आपको लॉगिन पेज/आवेदन करें विकल्प में जाकर मोबाइल नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद आपको मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना विकल्प पर जाना होगा और फिर फॉर्म में दी गई सभी जानकारी और सभी ज़रूरी दस्तावेजों को ध्यान से अपलोड करना होगा। और एक बार सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखें की अपनी सभी जानकारी आपने सही भरी हो और इसे एक बार अच्छे से चेक कर लें इसके बाद ही इसे सबमिट करें।
यह भी पढ़ें :-अब युवाओं को मिलेंगे 10 हजार रूपए हर महीने, सरकार की सीखो कमाओ योजना से होगा लाभ
क्या होगा योजना का लाभ
आपने कई बार देखा होगा हमारे आस पास कई होनहार युवक होते हैं जो पढाई लिखाई में तो अच्छे होते ही हैं साथ ही अपने अन्दर कुछ करने की इच्छा भी रखते हैं लेकिन इनके मार्ग में सबसे बड़ी समस्या बनती है पैसों की. कई बार ऐसा होता है की लोग पैसे की कमी के चलते बड़े काम करने से वंचित रह जाते हैं और अपना स्वयं का रोजगार चालू नहीं कर पाते. इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए यह योजना शुरू की गयी है. मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना इसलिए महत्वपूर्ण योजना है क्योंकि यह युवाओं और उनके रोजगार से जुडी है और इस योजना से युवाओं को खुद का रोजगार और उद्यम स्थापित करने के लिए मौका मिल रहा है। इस योजना के जरिए युवा बहुत आसनी से और बिना किसी गारंटी के ऋण प्राप्त कर सकते हैं जिसमें सरकार द्वारा ब्याज पर सब्सिडी भी दी जाएगी । इस योजना के माध्यम से बेरोजगारी की दर में गिरावट देखने को मिलेगी और लोगों को अपना रोजगार स्थापित करने के पूरा अवसर मिलेगा। इस योजना के जरिए राज्य के युवा नागरिक आत्मनिर्भर और सशक्त बन रहे हैं।
यह भी पढ़ें :-इन यंत्रो पर सरकार दे रही है बम्पर सब्सिडी जिनसे कमा सकते है आप लाखो रूपये