HomeTATA लांच करने जा रहा है अब तक की सबसे एडवांस्ड गाड़ी,...

TATA लांच करने जा रहा है अब तक की सबसे एडवांस्ड गाड़ी, आज से पहले किसी ने नहीं देखी होगी ऐसी कार

भारत में आज से पहले नहीं देखी गयी ऐसी गाडी लुक्स देखकर हो जायेंगे हैरान… TATA ने लांच की नई गाडी मार्केट में जमा रही है अपना क्रेज फीचर्स और लुक्स के बारे में जानकर देखते ही रह गए लोग

TATA लांच करने वाली है ये गाड़ी

आज का दौर Cars का दौर है छोटा हो या बड़ा हर कोई कार में सफ़र करना चाहता है आज के समय में कार कंपनियों में भी एक से एक मॉडल लांच करने की होड़ लगी है ऐसे में Market में कई स्पोर्ट कार और फैमिली कार उपलब्ध है। और इसी दौर में तेजी से आगे बढ़ रही TATA Car Company एक और Electric Car TATA AVINYA Launch करने वाली है। जिसमें आपको बहुत कमाल का लुक और फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके जैसा लुक भारत में अभी किसी और गाड़ी में देखने को नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें :- इस e-Bike की कीमत है मोबाइल के बराबर, फीचर्स जानकर हो जायेंगे हैरान

तो जानते है इसके फीचर्स के बारे में…..

1.Design And Looks

यदि बात करे इसके design के बारे में तो इसका जेन-3ev के आर्किटेक्चर है जो कि बैटरी के पास में होगा जिससे tyres को गाड़ी के कोनो में शिफ्ट किया जा सके। इससे गाड़ी के अंदर की जगह बड़ी देखने को मिलेगी।
Avinya का लुक आज के जमाने का सबसे तगड़ा लुक होगा इसमें आगे की ओर चौड़ी LED लाइट की पट्टी होगी जिसे कुछ इस प्रकार से बनाया गया है की वह स्मार्ट स्टाइल वाले फ्रंट सिलिप्टर से मिलकर ‘T’ लोगो को दर्शा सके। इसे इस प्रकार से बनाया जा रहा है की इसके अन्दर 5 व्यक्ति आराम से बैठ कर सफर का मजा ले सके।

यह भी पढ़ें :- Mahindra ने लांच की 9 सीटर कार, कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान

2.Battery Backup and Charging &Speed

TATA कंपनी इसमें एक ऐसी सुपर फास्ट चार्जिग बैटरी को लगाने वाला है जो मात्र 30 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगी और यदि बात इसकी रेंज की करे तो यह एक बार चार्ज करने पर 500km तक का सफर आसानी से तय कर सकेगी।

यह भी पढ़ें :- बाजार में आई नई इलेक्ट्रिक स्कूटी एक बार चार्ज करने पर चलेगी 250 किमी. से भी ज्यादा, कीमत भी बहुत कम

3.Speed

जब भी इलेक्ट्रिक वाहनों की बात आती है तो सबके मन में स्पीड ही सबसे पहले आती है क्योंकि इलेक्ट्रिक गाड़ियों में अभी डीजल और पट्रोल से चलने वाली गाड़ियों के जितनी स्पीड नहीं मिलती और जिन लोगों को रफ़्तार से ज्यादा प्यार है कम स्पीड की बात सुनते ही उनका मन खट्टा हो जाता है लेकिन यहाँ टाटा ने यह कमी भी पूरी कर दी है क्योंकि अगर बात इस गाड़ी की स्पीड की कि जाए तो 200km per hour तक की स्पीड तय कर सकती है. जो की एक रोमांचक सफ़र तय करने के लिए काफी है.

यह भी पढ़ें :- स्पोर्ट्स बाइक को पीछे छोड़ने आ रही है ये इलेक्ट्रिक बाइक, pulsar KTM से भी तगड़ा है इसका लुक

3.Launching and Price

खबर सामने आई है कि इसकी कीमत भारतीय बाजार में ₹25,00,000 से ₹30,00,000 के लगभग देखने को मिलेगी। मीडिया के अनुसार यह गाड़ी आपको जनवरी 2025 तक आपको देखने को मिल जायेगी। आपको बता दे इसके पहले TATA Car Company 5 और भी Electric Car लॉन्च करने वाला है। जिनकी जानकारी आपको दे दी जाएगी।

इसकी और जानकारी इसके लॉन्च के बाद ही सामने आयेगी।

यह भी पढ़ें :- अब महिलाओं को 1000 नहीं, मिलेंगे पूरे 3000 रूपए सरकार की इस योजना से मिलेगा महिलाओं को लाभ

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments