Homenewsसोने-चाँदी से कई गुना सस्ते है ये गहने,चाँदी की चमक भी फीकी...

सोने-चाँदी से कई गुना सस्ते है ये गहने,चाँदी की चमक भी फीकी है इनके सामने

सोने और चाँदी के भाव इस समय आसमान छू रहे है ऐसे में सभी के लिए सोना चाँदी लेना संभव नहीं है इसी समस्या का इलाज है एल्युमीनियम के गहने. एल्युमिनियम को गहने बनाने के लिए सस्ता और अच्छा विकल्प माना जाता है. इसके गहने बेहद शानदार और मन मोह लेने वाले नजर आते हैंं.

क्यों खरीदे एल्युमीनियम ज्वेलरी

समय के साथ गहनों की फैशन में बदलाव होते रहते हैं. पहले के समय में लोग जहां सोने चांदी के गहनों को पहनना काफी पसंद करते थे, तो अब लोग गहनों के लिए अन्य विकल्पों की तलाश कर रहे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह सोने और चांदी की कीमतों में वृद्धि है. सोने की कीमत भारत में 61 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गई है और चांदी की कीमत 77,000 रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर हो चुकी है. सोना तो अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर है. ऐसे में भारत ही नहीं, बल्कि कई देशों में एल्युमिनियम के गहनों का चलन तेजी से बढ़ रहा है. एल्युमिनियम के गहने दिखने में बेहद आकर्षक और चमकदार होते हैं. साथ ही इन गहनों की कीमत भी सोने चाँदी के मुकाबले काफी कम है.

यह भी पढ़ें :- coin sell अगर आपके पास भी ये 2 रूपये का सिक्का तो इसे बेच कर कमा सकते है लाखो रूपये

सोने-चाँदी के गहनों को देते हैं टक्कर

भारत, चीन और ब्रिटेन में सोने-चांदी जैसे महंगी धातुओं के बजाय एल्युमिनियम के गहने काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. एल्युमिनियम को एनोडाइज्ड कर कई तरह केऔर कई कलर के गहने बनाए जा सकते हैं. इससे बने गहनों की कीमत कम होती है और गहने दिखने में सोने-चांदी की ज्वेलरी को टक्कर देते हैं. एल्युमीनियम के गहने लंबे समय तक चलते हैं और इनकी चमक भी हमेशा बरकरार रहती है. इन गहनों का विशेष ख्याल रखने की जरूरत भी नहीं होती. सुरक्षा के लिहाज से भी इन्हें अच्छा माना जाता है और इनके प्रयोग से किसी भी प्रकार की त्वचा सम्बन्धी समस्या नहीं होती. इन्ही खूबियों के चलते लोगों में इनकी दीवानगी खूब देखी जा रही है.

एल्युमिनियम ज्वेलरी की खासियत

एल्युमिनियम से बने गहने बहुत ही आकर्षक दिखते हैं और लोगों को उनकी खूबसूरती अपनी तरफ खींच ही लाती है. ये गहने सोने-चांदी की अपेक्षा बहुत हल्के होते हैं और इनमें एक से बढ़कर एक डिजाइन मिल जाती है. एल्युमीनियम सॉफ्ट मेटल होता है और इसकी चमक भी लंबे समय तक बनी रहती है. यही वजह है कि लोग डेली यूज़ में भी इन गहनों का प्रयोग करना पसंद कर रहे है. एल्युमीनियम ज्वेलरी की डिमांड लगातार बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें :- सोने के दाम धडाम से गिरे मिल रहा सिर्फ 40000 रु प्रति तौला, आज ही बुक करे !

एल्युमिनियम ज्वेलरी के फायदे

एल्युमिनियम ज्वेलरी खरीदने के कई फायदे होते हैं. सबसे पहला हनने से किसी भी तरह की स्किन एलर्जी का खतरा नहीं होता यह ज्वेलरी काफी सस्ती होती है और आसानी से मिल भी जाती है. इसे इको फ्रेंडली भी माना जा सकता है क्योंकि ये रिसाइकल करी हुई एल्युमीनियम से बने जाती है . तमाम कंपनियां रिसाइकल की हुई एल्युमिनियम से यह ज्वेलरी तैयार करती हैं. यह हवाई जहाज, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर और बर्तन के कबाड़ से निकली एल्युमिनियम गहने बनाने के काम आती है. सोने चांदी के रेट अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच चुके हैं, ऐसे समय में सस्ती और खूबसूरत ज्वेलरी का सपना एल्युमिनियम ज्वेलरी के जरिए पूरा किया जा सकता है वो भी कै गुना कम कीमत में.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments