किसानो की सिंचाई की समस्या को दूर करने के लिए केंद्र सरकार की पीएम कुसुुम योजना महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना के तहत किसानों को अपने खेत में सोलर पम्प लगवाने के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है. किसान बेहद सस्ती दरों पर अपने खेतों में सोलर पंप लगवा सकते हैं.
सिंचाई के साधन न होने से फसल को होता है नुकसान
खेती के लिए जितना जरूरी मिटटी का उपयोगी होना, बीजों का होना बेहतर रहता है.उतना ही ज़रूरी है सिंचाई व्यवस्था का उत्तम होना . इनके न होने पर फसल प्रभावित होती है. बिना पानी के भी खेती की कल्पना करना भी मुश्किल है. खरीफ सीजन की फसलों के लिए आमतौर पर पानी की कमी से जूझना पड़ता है.खरीफ फसलों जैसे:- धान और गन्ना को अधिक पानी की जरूरत होती है. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारें किसानों की मदद के लिए आगे आती हैं. किसानों को सिंचाई के लिए तमाम संसाधन उपलब्ध कराए जाते हैं. किसानोें का सिंचाई पर अधिक खर्चा न पड़े, इसको लेकर एक राज्य सरकार बड़ी राहत दे रही है.
यह भी पढ़ें :- अब बंजर जमीन पर भी होगी धान की खेती, इस तरह सिंचाई करने से होगी बम्पर पैदावार
ये राज्य सरकार दे रही 75 प्रतिशत सब्सिडी
हरियाणा सरकार किसानों को सिंचाई के साधनों पर सब्सिडी दे रही है. केंद्र सरकार सिंचाई के लिए विभिन्न राज्यों के किसानों की मदद कर रही है. प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा एवं सुरक्षा उत्थान महाभियान के तहत हरियाणा सरकार किसानों को 75 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है.
पीएम कुसुम योजना के तहत 60 प्रतिशत अनुदान
केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री कुसुम योजना संचालित है. इसमें किसानों को 60 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है. इसके तहत किसानों को खेतों पर सोलर पंप लगाने की लागत का 30 प्रतिशत तक लोन देती है. किसानों को प्रोजेक्ट का केवल 10 प्रतिशत खर्च करना होता है.
यह भी पढ़ें :- सरकार का बड़ा फैसला, MSP पर होगी उड़द की खरीद,इस तरीक तक करा सकते है रजिस्ट्रेशन
किसे मिलती है 75 प्रतिशत सब्सिडी
हरियाणा सरकार ने पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को सिंचाई के साधनों पर सब्सिडी देकर बड़ी राहत दी है. एक से 10 हॉर्स पॉवर बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल आवेदकों को 75 प्रतिशत तक सब्सिडी पर सोलर पम्प दिया जाएगा.
कब तक कर सकते हैं आवेदन
पीएम कुसुम योजना के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 28 अप्रैल से पोर्टल पर आवेदन शुरू कर दिया है. किसान भाई 15 मई तक अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए करीब एक सप्ताह का समय रह गया है. पीएम कुसुम योजना के लिए आवेदक आधिकारिक वेबसाइट pmkusum.hareda.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें :- धान के खेत में करें मच्छली पालन होगा दो गुना फायेदा, नहीं पड़ेगी कीटनाशक की ज़रूरत
मंडी भाव ग्रुप से जुड़ें –