केंद्र सरकार ने लिया ऐसा फैसला सस्ता हो गया घरेलू गैस सिलेंडर, 500 रू में आएगा आपके घर,Government) की तरफ से गैस की कीमतों (Gas Price) को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है, जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा. सरकार ने आज बताया है कि नई नीति के तहत अब गैस की कीमतों को तय किया जाएगा. सरकार ने शुक्रवार को नए मूल्य निर्धारण फॉर्मूले के तहत अप्रैल के बाकी दिनों के लिए प्राकृतिक गैस की कीमत 7.92 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू तय की है. हालांकि, उपभोक्ताओं के लिए दरें 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू पर सीमित कर दी गई हैं.
तेल मंत्रालय ने दी जानकारी
तेल मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ ने एक आदेश में कहा कि आठ अप्रैल से 30 अप्रैल के लिए प्राकृतिक गैस की कीमत 7.92 अमेरिकी डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश ताप इकाई होगी. यह कीमत आयातित कच्चे तेल की औसत लागत के 10 प्रतिशत मूल्य के आधार पर तय की गई है.
उपभोक्ताओं के लिए तय हो गई दरें
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हालांकि मूल्य निर्धारण फॉर्मूले में बदलाव करते हुए उपभोक्ताओं के लिए दरों को 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू पर सीमति कर दिया है. आदेश में कहा गया है, ‘ओएनजीसी/ ओआईएल द्वारा उनके पुराने क्षेत्रों से उत्पादित गैस के लिए कीमत 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू की सीमा के अधीन होगी.
यह भी पढ़े :- सरकार ने सरसों के दाम में की बढ़ोत्तरी, नए रेट के अनुसार 12000 रु. प्रति क्विंटल बिकेगा सरसों
कितनी कम हो जाएंगी कीमतें?
आपको बता दें इस फैसले के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत 79.56 रुपये प्रति किलो से घटकर 73.59 रुपये प्रति किलो और पीएनजी की कीमत 53.59 रुपये प्रति हजार घन मीटर से घटकर 47.59 रुपये प्रति हजार घन मीटर हो जाएगी. मुंबई में सीएनजी की कीमत 87 रुपये की जगह 79 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत 54 रुपये की जगह 49 रुपये प्रति हजार घन मीटर होगी.
2 बार होती है समीक्षा
पीपीएसी ने आदेश में कहा कि एक अप्रैल से सात अप्रैल तक एपीएम गैस की कीमत 9.16 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू होगी. उन्होंने बताया कि कीमतों का निर्धारण प्रत्येक महीने होगा, जबकि अब तक इनकी साल में दो बार समीक्षा की जाती थी. अधिसूचना में कहा गया है, ‘एपीएम की कीमतें महीने के आखिरी दिन पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ द्वारा मासिक आधार पर घोषित की जाएंगी.’ सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए कीमतों की निगरानी करेगी कि सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में हुई कमी का लाभ उपभोक्ताओं को मिले.
यह भी पढ़े :- एक बुजुर्ग महिला का नर्मदा नदी पर चलने का विडियो आया सामने, लोग मान रहे माँ नर्मदा का रूप, हाथ रखते ही गूंगा भी…