HomeSarkari Yojanaप्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2022: आवेदन फॉर्म, लाभ व पात्रता

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2022: आवेदन फॉर्म, लाभ व पात्रता

Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana को शुरू 4 मई 2017 को केंद्र सरकार द्वारा देश के वरिष्ठ नागरिको के लिए किया गया है। यह एक पेंशन योजना है। इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष या उससे अधिक वर्ष के सीनियर नागरिकों को मासिक पेंशन का विकल्प चुना जाता है और उन्हें 10 वर्षो तक 8% का ब्याज मिलेगा, अगर वह नागरिक वार्षिक पेंशन विकल्प चुनते है तो उन्हें 10 सालों के लिए 8.3% का ब्याज प्रदान किया जाता है। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत देश के वरिष्ठ नागरिको को अपने निवेश पर अच्छा ब्याज प्रदान किया जाता है।

Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana 2022

यह योजना एक Social Security Scheme है और इसका पैंशन प्लान है। यह योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है लेकिन LIC द्वारा चलायी जा रही है। इस योजना के तहत निवेश करने के लिए अधिकतम धनराशी सीमा पहले साढ़े सात लाख रूपए थी, जिसे अब बढ़ा कर 15 लाख रूपए कर दिया गया है। इसके साथ ही इस PMVVY Scheme में निवेश करने की समय सीमा पहले 31 मार्च 2022 थी, जिसे अब बड़ा कर 31 मार्च 2023 कर दिया गया है। दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकरी जैसे – आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज़, पात्रता और दिशानिर्देश आदि प्रदान करने जा रहे है।

Key Highlights of Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana

योजना का नाम क्या हैप्रधानमंत्री वय वंदना योजना
किसके द्वारा शुर की गई हैभारतीय जीवन बीमा निगम
लाभार्थीभारत के वरिष्ठ नागरिक
उद्देश्यभारत के वरिष्ठ नागरिकों को उनके निवेश पर अच्छा व्याज देना
आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
साल2022

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना कर लाभ

  • यह योजना एक कर बचत योजना नहीं है।
  • यह योजना एक निवेश योजना है, जिसमे देश के वरिष्ठ नागरिक निवेश कर सकते है।
  • 60 वर्ष की उम्र से ऊपर की उम्र वाले नागरिक 15 लाख रुपए तक का निवेश 31 मार्च 2023 से पहले कर सकते हैं।
  • नागरिकों को उनके निवेश के आधार पर नागरिकों को 1 हजार रूपए से लेकर ₹9250 प्रतिमाह की पेंशन प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के द्वारा मिलने वाले रिटर्न पर मौजूदा कर कानूनों और नए क़ानून लागू की गई कर की दर के अनुसार कर लगाया जाता है।
  • इसके अलावा प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को जीएसटी से छूट प्रदान की गई है।
  • दोस्तों सामान्य बीमा इंश्योरेंस पर 18% जीएसटी लगाया जाता है, लेकिन वय वंदना योजना पर जीएसटी नहीं लगाया जाएगा।
  • आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत वय वंदना योजना के अंतर्गत निवेश करने वाले व्यक्ति द्वारा कटौती का दावा नहीं किया जा सकता।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का उद्देश्य

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का उद्देश्य देश के वरिष्ठ नागरिकों को प्रति माह पेंशन प्रदान करना है। यह पेंशन देश के वरिष्ठ नागरिकों को उनके द्वारा किए गए निवेश के अनुसार प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से वरिष्ठ नागरिक आत्मनिर्भर बनेंगे और उन्हें वृद्धावस्था के समय दूसरों पर निर्भर रहने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को बहुत मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की पात्रता

  • आवेदन करने वाला नागरिक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम उम्र 60 साल होनी चाहिए।
  • अधिकतम उम्र की इस योजना के तहत कोई सीमा नहीं है।
  • इस वय वंदना योजना के अंतर्गत पॉलिसी की अवधि 10 वर्ष है।

पीएम वय वंदना योजना के ज़रूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आयु का प्रमाण
  • आय का प्रमाण
  • निवास का प्रमाण
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पीएम वय वंदना योजना में आवेदन कैसे करें?

देश के जो इच्छुक नागरिक प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो वह इस योजना की वेबसाइट से आवेदन कर सकते है, बस आपको हमारे द्वारा बत्ताए गए निर्देशों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको वय वंदना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • LIC की Official Website पर जाने के बाद आपके सामने मुख्य पेज खुल जायेगा।
  • इस मुख्य पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के लिंक दिखाई देगा, आपको उस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके फ़ोन में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे – नाम, पता और आधार नंबर आदि भरना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के वाद आपको अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा।
  • सभी दस्तावेजो को अपलोड करने के बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सफल हो जाएगा।

महत्वपूर्ण लिंक्स

आवेदन फॉर्मयहाँ क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments