HomeAgricultureपालीहाउस में खेती करने से होगा बम्पर मुनाफा, प्लांट लगाने के लिए...

पालीहाउस में खेती करने से होगा बम्पर मुनाफा, प्लांट लगाने के लिए सरकार दे रही है 80%तक सब्सिडी

पालीहाउस में करें खेती होगा बम्पर मुनाफा, इस तरह से खेती करने पर सर्कार दे रही है 80 % तक सब्सिडी, अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें..

क्या होता है पालीहाउस

अगर आप नहीं जानते हैं की पालीहॉउस क्या होता है तो आज हम आपको इससे सम्बंधित सभी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से देने जा रहे हैं जाने के लिए आगे पढ़ते रहें. आपकी जानकारी के लिए बता दे की पालीहाउस एक ऐसा पालीथिन से घेरा हुआ घर होता है जिसमे खेती की जा सकती हैं. इसमें खेती करने से ये फायेदा होता है की इसके अंदर मौसम का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता. यानि इसके अन्दर खेती करने से बिना मौसम के भी फसलों की खेती की जा सकती हैं. उदाहरण के लिए बरसात के मौसम में हरी सब्जी आना बंद हो जाता है लेकिन आज के समय में आपने देखा होगा की बाजार में हर समय हरी सब्जी देखि जा सकती हैं इसकी वजह ग्रीन हाउस या पालीहाउस ही है. इन्ही के चलते आप हर मौसम में हरी सब्जियों का मज़ा ले पाते हैं

यह भी पढ़ें :-इस फसल की खेती के लिए सरकार दे रही है 10 लाख रूपए, यहाँ से करें आवेदन

क्यों है पालीहाउस खेती फायेदेमंद

जैसा की आप सब जानते हैं की हमारे देश में मुख्यतः कृषि से ही लोग अपनी जीविका चलाते हैं. आज किसान पारंपरिक खेती छोड़कर अन्य फसलो की तरफ अपना रुख कर रहे हैं. इसकी वजह यह है की पारंपरिक फसलों में अधिक मुनाफा नहीं कमाया जा सकता. इसीलिए अज किसान कई फल और बागवानी फसलों की खेती की तरफ बढ़ रहे हैं ऐसे में पालीहाउस और ग्रीन हाउस तकनीको को सरकार की तरफ से भी बढ़ावा दिया जा रहा है. अगर किसान पालीहाउस बनाकर खेती करते हैं तो उन्हें काफी मुनाफा होगा क्योंकि इसमें ऐसी फसलों की खेती की जाती है जो बेमौसम होती है या यूँ कहें की जिनका सीजन जा चूका होता है. जैसे हरी सब्जियां बरसात में न नहीं होती लेकिन अगर पालीहाउस में इन्हें उअगाया जाए तो आसानी से इनकी खेती की जा सकती है. अब चूँकि ये बेमौसम के होती है तो बाजार में ऊँचे दामो पर बिकती हैं जिससे मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है. इसी के साथ इस पालीहाउस को बनाने के लिए जितना भी खर्चा आता है सरकार उस पर सब्सिडी देती है कई राज्यों में तो सरकार पालीहाउस प्लांट लगाने पर 80% तक की सब्सिडी देती है. इसीलिए फार्मिंग किसानो के लिए खेती की एक बहुत फायेदेमंद तकनीक है.

यह भी पढ़ें :-धान की फसल में इस तरीके से डाले खाद होगी बम्पर पैदावार

कैसे बनाये पाली हाउस

वैसे तो पालीहाउस कई तरह के होते हैं इनके अलग अलग प्रकार से इनकी लागत तय होती है उसी हिसाब से इनका रख रखाव और उसी के अनुसार यह तय किया जाता है की इनके अन्दर कौनसी फसलों की खेती की जाएगी. पाली हाउस 2 प्रकार के होते हैं आइये विस्तार से जानते हैं इनके बारे में ..

1.स्वाभाविक रूप से स्वचालित पालीहाउस

इस तरह के पालीहाउस में ज्यादा टेक्नोलॉजी नही होती. इन प्रकार के पॉलीहाउस में कोई पर्यावरण नियंत्रण प्रणाली नहीं होती है। अगर खराब जलवायु से पौधों को बचाने बचाना पड़े तो ऐसे में इसके लिए पर्याप्त वेंटिलेशन बनाए रखना ही एकमात्र उपलब्ध विकल्प है। लेकिन यह प्रक्रिया पौधों को कीटों और रोगजनकों से आसानी से बचा सकती है।

यह भी पढ़ें :-धान की फसल में इस तरीके से डाले खाद होगी बम्पर पैदावार

2.मैन्युअल रूप से नियंत्रित पॉलीहाउस

अधिक टेक्नोलॉजी का अधिक इस्तेमाल किया जाता है इस तरह से बनाये गए पालीहाउस में मैन्युअल रूप से नियंत्रित पॉलीहाउस मुख्य रूप से फसलों के विकास करने या प्रकाश, तापमान, आर्द्रता आदि को समायोजित करके ऑफ-सीजन में पैदावार बढ़ाने के लिए तैयार किये जाते हैं। इस प्रकार के पॉलीहाउस कृषि में उत्पादकता में सुधार के लिए कई नियंत्रण प्रणाली स्थापित की जा रही हैं। इससे बेमौसम फसलों की खेती भी आसानी से की जा सकती है.

कौनसी फसलों की खेती की जाती है

अगर बात करें पाली हाउस में फसलों की खेती की तो इसमें कई फसलों की खेती की जा सकती है खीरा,टमाटर,पत्तेदार सब्जियां,हरी सब्जियां, ब्रोकली,पत्ता गोभी, भिन्डी, करेला और जितनी भी सब्जियां हैं लगभग सभी की खेती इसके अन्दर की जा सकती है. साथ भी इसमें अन्य फलों की भी खेती की जा सकती हैं. तरबूज स्ट्राबेरी, खट्टे फल आदि किसी भी फल की खेती की जा सकती है. इसी के साथ इसमें कई फलों और सजावटी पौधों की भी खेती की जा सकती है.

यह भी पढ़ें :-ऐसे करें सोयाबीन की खेती होगी बम्पर पैदावार, ये है सोयाबीन लगाने का सबसे ख़ास तरीका

कितना आता है खर्चा और कितनी मिलती है सब्सिडी

अगर बात करें की इसे बनाने मे कितना खर्चा आयेगा तो ये सरी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं. अगर बात करें इस पर आने वाले खर्चे के बारे में तो इसे बनाने के लिए खर्चा इस बात पर निर्भर करता है की आप किस तरह का पाली हाउस बना रहे हैं और कितनी जगह में बना रहे हैं. अगर आप 1 हज़ार वर्ग फीट में पाली हाउस बनाते हैं तो इसमें लगभग 10 से 12 लाख रूपए तक का खर्चा आता है.अगर आपके पास इतने पैसे या जमीन नहीं है तो आप 500 वर्ग फिट में भी पालीहाउस बना सकते हैं. इसके बनाने बाद इसके रख रखाव पर भी खर्चा करना पड़ता है. लेकिन अगर आप एक बार पाली हाउस बना लेते हैं तो इससे आपको काफी मुनाफा होगा. अब बात करते हैं सब्सिडी की तो इस पर सरकार कम से कम 20% से लेकर 80% तक सब्सिडी देती है. साथ ही कई बैंक इसे बनाने के लिए लोन भी देती हैं.

अगर आपको पाली हाउस के बारे में कुछ भी नहीं मालूम है तो पहले इसका अच्छे से प्रशिक्षण ले उसके बाद ही पाली हाउस बनाये इसके प्रशिक्षण के लिए आप ऐसे किसी व्यक्ति के पास जा सकते हैं जो पाली हाउस के माध्यम से खेती करते हैं या फिर किसी प्राइवेट प्रशिक्षण केंद्र से सीख सकते हैं . सरकार भी इसके लिए प्रशिक्षण प्रदान करती है.

यह भी पढ़ें :-बढ़ रहा है अलनीनो का खतरा मानसून के आने में हो रही है देरी, सिर्फ गर्मी नहीं महंगाई भी बढ़ेगी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments