HomeAgricultureआर्गेनिक खाद से बना सकते हैं बड़ा बिज़नेस, इसे बेचकर होती है...

आर्गेनिक खाद से बना सकते हैं बड़ा बिज़नेस, इसे बेचकर होती है लाखों की कमाई

जैसा की आप जानते हैं की किसान का रुझान आर्गेनिक खेती की तरफ बढ़ रहा है साथ ही इसके लिए सरकार भी बढ़ावा दे रही है ऐसे में आर्गेनिक खाद के प्रोडक्शन का बिज़नेस करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. तो आइये जानते हैं की इसका प्रोडक्शन कैसे किया जाता है इसे कैसे बनाया जाता है..

क्या है आर्गेनिक खाद

आर्गेनिक खाद क्या है यह कैसे बनाया जाता है अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है तो आपको बिलकुल भी फिक्र करने की जरुरत नहीं हैं हम आपको इसके बारे में समस्त जानकारी देने वाले हैं. इसके लिए पोस्ट को आखिर तक ध्यान से पढ़ें. आपकी जानकारी के लिए बता दें आर्गेनिक खाद पूरी तरह से प्राकृतिक होती है इसे किसी भी तरह केकेमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता. आजकल किसान अधिक पैदावार बढाने के लिए कई तरह के रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल करते हैं जिनसे मिटटी को काफी ज्यादा नुक्सान होता है. इनका प्रयोग काफी हानिकारक साबित होता है वहीँ अगर बात करें जैविक खाद की तो इससे मिटटी को किसी भी तरह का नुक्सान नहीं होता. इससे मिटटी की उर्वरक क्षमता बढती है. पुराने समय में हमारे पूर्वज खेती के लिए इसी तरह की खाद का प्रयोग करते थे इसीलिए मिटटी अधिक उपजाऊ थी.

यह भी पढ़ें:-इसकी खेती करके आप भी कमा सकते है लाखो रूपये,काफी रहती है इसकी डिमांड

रासायनिक उर्वरक और आर्गेनिक खाद में क्या अंतर है

जैसा की हमने ऊपर बताया इससे आपको यह तो अंदाजा लग ही गया होगा की हम किस तरह की खाद की बात कर रहे हैं. तो अब आप सोच रहे होंगे की आखिर रासायनिक खाद और जैविक उर्वरक में क्या अन्तर है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की रासायनिक उर्वरक खेत में डालने के बाद जल्दी से अपना असर दिखाना शुरू कर देते है लेकिन आर्गेनिक खाद का अगर इस्तेमाल किया जाये तो इसका असर होने में समय लगता है. लेकिन सबसे ख़ास बात तो ये है की जिस तरह रासायनिक उर्वरक जल्दी से अपना असर दिखाना शुरू करते हैं उसी तरह इनका असर जल्दी ही ख़तम हो जाता है. जबकि आर्गेनिक खाद में ऐसा नहीं हैं इसे एक बार डालने के बाद काफी लम्बे समय तक यह मिटटी की उर्वरकता को प्रभावित करता है.

यह भी पढ़ें:-इन चीजों की घर पर ही करे खेती और बचाए अपने हजारो रूपये

कैसे बनाए आर्गेनिक खाद

इसे बनाने के कई तरीके हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे इसे बनना काफी आसान है. आप केंचुए की मदद से केंचुआ खाद बना सकते हैं यह एक प्रकार का आर्गेनिक खाद ही है इसे बनाना काफी आसान है इसे बनाने के लिए आपको केवल केंचुए लेकर आना है और एक जगह तैयार करनी है जहाँ आप यह खाद बनायेंगे अब उस जगह पर केंचुए डाल दें इसके बाद गोबर और सब्जी आदि के अपशिष्ट इस जगह पर डालें केंचुए इसे विघटित कर देते हैं इसे तैयार होने में कुछ समय लगता है. इसे बनाने में करीब तीन महीने का समय लगता है. इसके लिए आप वनस्पतियों और भोजन का कचरा भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जब इन महीने के बाद केंचुए इस खाद को तैयार कर देते हैं तो आप इसे मशीन द्वारा आसानी से छानकर अपने खेत में डाल सकते हैं. इसी के साथ अगर आप चाहें तो इसे बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें:-इस फसल से कमा सकते है अच्छा मुनाफा,काफी महंगे बिकते है इससे बने उत्पाद

कैसे कमा सकते हैं इससे पैसा

आपने खाद बनाने के बारे में तो जान लिया की आखिर इसे बनाया कैसे जाता है. लेकिन अब सवाल यह आता है की आखिर इससे पैसे कमाया जाये. तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की आप इस खाद को अपने खेत में डालकर अपनी फसल की पैदावार बढ़ा सकते हैं इसी के साथ अगर आप चाहें तो इस खाद तो बेचकर आसानी से पैसा कमा सकते हैं. और जब आप इस खाद को बनाने के की कला में निपुण हो जाते हैं तो इसका प्रशिक्षण देकर भी आप पैसा कम सकते हैं.

यह भी पढ़ें:-इस घास की खेती करके कमा सकते है आप 5 से 6 लाख रूपये,कम पानी में होती है इसकी खेती

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments