ऑनलाइन मार्केटप्लेस व क्लासीफाइड बिजनेस प्रॉसस की पैरेंट कंपनी Olx ग्रुप ने अपनी कंपनी के लगभग 800 कर्मचारियों को अपनी कंपनी से नौकरी से निकालने का फैसला लिया है। इस कंपनी द्विवारा विश्व स्तर पर छंटनी करने की घोषणा कर दी गई है।टेक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक , कंपनी ने कुछ बजारों में अपनी ऑटोमोटिव बिजनेस यूनिट Olx Autos के ऑपरेशन्स को अब बंद करना प्रारंभ कर दिया है। यह छंटनी सिर्फ खास डिवीजन तक ही सीमित नहीं है। अभी प्रभावित कर्मचारियों को कंपनी के फैसले के बारे में सूचित करने की प्रक्रिया चल रही है।
यह भी पढ़े :- अब मिलेगा 1 ग्राम सोना मात्र 5,876 रूपए में, इस तरीके से खरीद सकते हैं इतना सस्ता सोना
कुछ देशो में हुए ऑटो बिजनेस बंद
कंपनी ने टेकक्रंच को ईमेल पर बयान देते हुए कहाहै की इस साल की शुरुआत में हमने OLX बिजनेस से आउट होने के रणनीतिक फैसले को लिया और तब से कंपनी ने संभावित खरीदारों और निवेशकों को खोजना प्रारंभ कर दिया है। इसमें कुछ देशो जैसे चिली, लैटिन अमेरिका, भारत, इंडोनेशिया और तुर्की के ऑटो लेनदेन का व्यापार शामिल हैं। अभी Olx ग्रुप द्वारा खरीदारों और निवेशकों की कमी के कारण कुछ देशो जैसे अर्जेंटीना, मैक्सिको और कोलंबिया में Olx Autos के ऑपरेशन्स को बंद कर दिया गया है है। वहीं दुसरी और इसकी भविष्य की योजनाओं को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।’ कंपनी द्वारा कहा गया है कि हम इस बदलाव से प्रभावित सभी लोगों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
यह भी पढ़े:- अब नहीं होंगे जमा 2000 के नोट, जानिए क्या है पूरी खबर
जनवरी में OLX ने अपनी कंपनी में वर्कफोर्स में कटौती की घोषणा की थी
कंपनी पहले ही इस चीज़ को बता चुकी थी कि वह अपनी कंपनी में से कर्मचारियों को कम करेगी क्योकि इस समय कंपनी घाटे में चल रही है | OLX द्वारा जनवरी २०२३ में ही अपने ग्लोबल वर्कफोर्स में से 15% कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना के बारे में बताया जा चुका था और इसके लिए कंपनी की खराब आर्थिक स्थितियों को जिम्मेदार ठहराया था। कई सालो से कंपनी लोस में है इसीलिए उससे उभरने के लिए कंपनी ने अपनी रणनीति के तहत यह फैसला लिया है.
यह भी पढ़े :- पुलिस विभाग के लिए निकाली गयी भर्ती, कितनी है वेकेंसी? आवेदन के लिए…
31 मार्च 2022 में 11,375 एम्प्लॉइज थे कंपनी में
प्रॉसस ने 31 मार्च 2022 को समाप्त हुए फाइनेंशियल ईयर की वार्षिक रिपोर्ट के दौरान में बताया था कि कंपनी में अभी विश्वस्तर पर कुल 11,375 कर्मचारी है । इसमें ज्यादातर OLX बिजनेस से ही सम्बंधित हैं। किन्तु जैसा कि कंपनी अभी कंपनी की स्थिति पैसे को लेकर ठीक नही है और कंपनी अपने आप को ग्रो करना चाहती है तो इस कारण वह अपनी कंपनी के सिस्टम में सुधर लाने के लिए वह अपने कर्मचारियों को कम कर रही है ताकि कंपनी सही से आगे बढ़ सके .