जैसा की लाडली बहना योजना की तीसरी किश्त के पैसे आने से पहले कहा जा रहा था की इस बार लाडली बहनों के खाते में केवल लाडली बहना के नहीं बल्कि छाता योजना के भी पैसे डाले जायेंगे. यानि हर महीने महिलाओं के खाते में 1 हजार रुपये डाले जाते थे लेकिन इस बार 1200 रुपये डाले जाने थे. लेकिन महिलाओं के खाते में केवल 1 हजार रुपये ही आये जानिए आखिर किसे मिला छाता योजना का पैसा
नहीं आये महिलाओं के खाते में छाता योजना के पैसे
जैसा की हमने ऊपर बताया की इस बार महिलाओं के खाते में जो छाता योजना के 200-200 रुपये महिलाओं के खाते में डाले जाने थे वो नहीं आये हैं इसके पीछे की वजह क्या है जानने के लिए आगे पढ़ते रहे. हर महीने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी बहनों के खाते में 1 हजार रुपये डालते थे लेकिन इस किश्त के आने से पहले ऐसी खबरे सुनी जा रही थी की इस महीने महिलाओं के खाते में केवल 1 हजार नहीं बल्कि छाता योजना के 200 रूपए भी डाले जायेंगे. इस प्रकार कुल मिलाकर 1200 रूपए महिलाओं के खाते में आने थे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं लाडली बहनों के खाते में केवल लाडली बहना के ही पैसे आये हैं. केवल इन महिलाओं के खाते में आया है छाता योजना का पैसा …
यह भी पढ़ें :-इस फसल की खेती करके कमा सकते है आप 1.5 करोड़ रुपए, ऐसे करे इसकी खेती
किसे मिला है छाता योजना का पैसा
आपकी जानकरी के लिए बता दें की छाता योजना का पैसा सभी को नहीं मिला लेकिन ऐसा भी नहीं है की इस योजना का पैसा किसी को नहीं मिला. इस योजना में जैसा कहा गया था की छाता खरीदने के लिए महिलाओं के खाते में 200 रूपए डाले जायेंगे. और ऐसा किया भी गया. महिलाओं के खाते में पैसे डाले गए हैं अब सवाल यह है की आखिर यह पैसा किसके खाते में आया है. तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की यह पैसा केवल उन्ही महिलाओं के खाते में आया है जिन्हें चरण पादुका योजना का लाभ मिला है. यानि जिनके खाते में चरण पादुका योजना का पैसा आया है उन्हें छाता योजना का भी लाभ मिला है. जो महिलाएं तेंदुपत्ता बीनने का काम करती हैं उन्हें चरण पादुका और छाता योजना का लाभ मिला है. इसके अलावा और किसी के खाते में इसकी राशि नहीं डाली गयी है.
यह भी पढ़ें :-ये हैं दुनिया के सबसे महंगे मशरूम लाखों में है इनकी कीमत, जानिए कहाँ पाए जाते हैं ये
लाडली बहनों को रक्षाबंधन पर दिया जायेगा गिफ्ट
लाडली बहनों के खाते में छाता योजना का पैसा आने वाला था इससे इनकी ख़ुशी दोगुनी हो गयी थी लेकिन इस बार छाता योजना का पैसा महिलाओं के खाते में नहीं आया. इस बात से लाडली बहनों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है मामा जी ने कहा है की वे अपनी बहनों को रक्षाबंधन के दिन गिफ्ट देंगे. इससे मध्यप्रदेश की महिलाओं में ख़ुशी की लहर है. हालाँकि उन्होंने ने ये नहीं बताया की महिलाओं को क्या गिफ्ट दिया जायेगा. लेकिन उनके द्वारा ये ज़रूर कहा गया है की वे अपनी बहनों को गिफ्ट देंगे. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक के बाद एक योजनायें निकलते जा रहे हैं इससे यहाँ के लोगों को काफी फयेदा हो रहा है.
यह भी पढ़ें :-इस घास की खेती करके कमा सकते है आप 5 से 6 लाख रूपये,कम पानी में होती है इसकी खेती
यह भी पढ़ें :-ये आम बिकता है 2.5 लाख रूपए किलो, भारत में भी की जा रही है इसकी खेती