भारत एक कृषि प्रधान देश है यहाँ की अधिकांश जनसँख्या खेती करके अपना जीवनयापन करती है. खेती करके बड़े किसान तो मुनाफा कम लेते हैं लेकिन छोटे और सीमान्त किसानों को उतना फायेदा नहीं हो पता ऐसे किसानो के लिए खेती की ये तकनीक बहुत फायेदेमंद है इसे मल्टी फार्मिंग कहते हैं.मल्टी फार्मिंग खेती करने की एक अच्छी तकनीक है. इसमें एक ही खेत में कई तरह की फसलों की खेती की जाती हैं. किसान इस तरह की खेती कर अच्कछा मुनाफा कमा सकते हैं.
देश की अधिकांश जनसँख्या है कृषि प्रधान
देश के बड़े हिस्से में किसान खेती बाड़ी कर गुजर बसर करते हैं. कई किसानों के लिए खेती ही कमाई का जरिया होती है. कुछ किसान पारंपरिक तौर पर ही खेती करते हैं. मगर कुछ किसान खेती में नए-नए प्रयोग कर अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं. सूखे मेवे, कई तरह के फल और विभिन्न तरह की सब्जियों की खेती ऐसी ही होती है. वहीं, अधिकांश किसान एक खेत में एक ही तरह की खेती करते हैं, लेकिन अगर एक खेत में एक से ज्यादा फसलों की खेती करके अच्छी कमाई की जा सकती है.
यह भी पढ़ें :- अब सिंचाई की नहीं होगी कोई समस्या सोलर पम्प पर सरकार दे रही है 75% तक सब्सिडी,जल्दी करें आवेदन अंतिम तरीक है निकट
क्या होती है मल्टी फार्मिंग
मल्टी फार्मिंग खेती की ऐसी तकनीक या विधि है जिसमें एक ही खेत से एक ही सीज़न में एक साथ एक से ज्यादा फसलें पायी जाती हैं। लेकिन इसे सूझबूझ के साथ ही करना चाहिए, ताकि ऐसा न हो कि कोई एक फसल दूसरे पर ग़लत प्रभाव पैदा कर सके। इसीलिए मल्टीलेयर फार्मिंग की बारीकियों को समझने के लिए समुचित ट्रेनिंग की बहुत अहमियत है।
यह भी पढ़ें :- अब बंजर जमीन पर भी होगी धान की खेती, इस तरह सिंचाई करने से होगी बम्पर पैदावार
मल्टीफार्मिंग से कर सकते हैं कमाई
मल्टी फार्मिंग किसानों के लिए अच्छा प्रयोग है इससे किसान एक ही समय में एक से ज्यादा फसले उगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं . एक खेत मगर में इसमें कई तरह की सब्जियां उगा दी गई हैं टमाटर, धनिया, पालक, मूली, गाजर जैसी सब्जियों की खेती कर सकते हैं. इससे मुनाफा अधिक अच्छा हो सकता है. हालांकि कुछ सावधानियां बरतने की जरुरत होती है बिना अनुभव के मल्टी फार्मिंग नहीं करना चाहिए साथ ही किन फसलों को एक साथ उगा सकते हैं इस बात का चुनाव भी सोच समझ कर करना चाहिए.
यह भी पढ़ें :- सरकार का बड़ा फैसला, MSP पर होगी उड़द की खरीद,इस तरीक तक करा सकते है रजिस्ट्रेशन
कितनी हो सकती है कमाई
मल्टी फार्मामिंग से अच्छी कमाई की जा सकती है अगर खेत में सब्जियां उगे जाए जैसे टमाटर के रेट बाजार में कैरेट के हिसाब से बिकते हैं. इसकी कीमत 250 से 300 रुपये प्रति कैरेट तक का है. रिटेल में टमाटर को 1000 रुपये तक बेचकर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. इसके अलावा आलू भी 30 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक जाता है. मिर्च के भाव 600 रुपये कमा सकते हैं. धनिया, पालक, मूली में भी अच्छी कमाई का अवसर है.
यह भी पढ़ें :- धान के खेत में करें मच्छली पालन होगा दो गुना फायेदा, नहीं पड़ेगी कीटनाशक की ज़रूरत
इस तरह कर सकते हैं बुवाई
मल्टी फार्मिंग में बुवाई के लिए थोड़ी सूझबूझ और अनुभव का सहारा होना ज़रूरी है. इस तरह की खेती के लिए अधिक जगह की जरूरत नहीं होती है. मेड़ पर धनिया, पालक, मूली, गाजर की फसल की जा सकती है. वहीं, दूसरी साइड टमाटर, मिर्च की खेती कर अच्छा कमा सकते हैं. इसकी मदद से सालाना लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें :- Mandsaur Mandi Bhav : आज का मंदसौर मंडी भाव 09 मई
मंडी भाव ग्रुप से जुड़ें –