HomeAgricultureसमर्थन मूल्य पर अब बिकेगी मूंग 8558 रु. , केंद्र सरकार ने...

समर्थन मूल्य पर अब बिकेगी मूंग 8558 रु. , केंद्र सरकार ने करी घोषणा, इन फसलों की भी बढ़ायी MSP

किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी सरकार ने अरहर, धान, मक्का सहित कई फसलों की MSP को बढ़ा दिया है. सरकार के इस फैसले के बाद किसान होगा फायेदा. अब किसान अपनी फसल को बढ़ी हुई कीमतों पर बेच पाएंगे.

क्या है MSP?

अगर आप MSP का मतलब नहीं जानते है तो हम आपको बताते है इसका मतलब क्या होता है. न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) वह न्यूनतम कीमत है जिस पर सरकार किसानों की फसल की खरीद करती है. यह कीमत इस प्रकार तय की जाती है कि फसल उगाने में किसानों की जितनी लागत लगी है उससे कम-से-कम डेढ़ गुना ज्यादा हो. MSP वह न्यूनतम राशि होती है जिससे नीचे किसानों से फसल नहीं खरीदी जा सकती. MSP तय करने के लिए बीज, खाद, मेहनत, सिंचाई, लागत सहित तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखा जाता है. इस साल सरकार के द्वारा किसानों को एक तरह से तोहफा दिया गया है. सबसे ज्यादा MSP मूंग की बढ़ाई गई है.

यह भी पढ़ें :- धान की जगह इस फसल की खेती करके किसान हो जायेंगे मालामाल एक बार की फसल में होता है 2 लाख तक का मुनाफा

सरकार द्वारा 23 फसलों की बढाई गयी MSP

केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. केंद्र सरकार ने मूंग, अरहर, धान, मक्का और उड़द समेत 23 फसलों की MSP यानी मिनिमम सपोर्ट प्राइस को बढ़ा दिया है. सरकार के इस फैसले के बाद किसान अपनी फसल बढ़ी हुई कीमतों पर बेच सकेंगे. जिन फसलों की MSP उसमे से मूंग की MSP सबसे ज्यादा बढ़ाई गई है. इसके अलावा धान, मक्का, उड़द, अरहर मूंगफली जैसी फसलों की कीमत में भी अच्छी-खासी बढ़ोतरी की गई है.

यह भी पढ़ें :- अब किसानों को 6 हज़ार नहीं, मिलेंगे पूरे 12000 रूपए, जानिए कैसे ले सकते हैं योजना का लाभ

किस फसल पर कितनी MSP बढाई गयी

  • धान सामान्य- 143 रुपये
  • धान ग्रेड ए – 143 रुपये
  • मूंग-803 रुपये
  • अरहर-400 रुपये
  • उड़द-350 रुपये
  • मूंगफली-527 रुपये
  • सोयाबीन पीला-300 रुपये
  • ज्वार हाइब्रिड- 210 रुपये
  • बाजरा-150 रुपये
  • मक्का-128 रुपये
  • रागी-268 रुपये
  • सूरजमुखी बीज-360 रुपये
  • सनफ्लावर सीड-360 रुपये 

यह भी पढ़ें :- इस फसल की खेती बना सकती है आपको करोड़पति, केवल 1 किलो की कीमत है 60 लाख रूपए

हर साल 23 फसलों की MSP की जाती है तय

सरकार द्वारा कृषि लागत और मूल्य आयोग (CACP) की सिफारिशों के आधार पर हर साल 23 फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया जाता है. CACP यानि कृषि लागत और मूल्य आयोग द्वारा हर साल 23 फसलों के लिए एमएसपी की सिफारिश जारी की जाती है. इसमें 7 अनाज, 5 दलहन, 7 तिलहन और 4 कमर्शियल फसलें शामिल होती हैं. इन 23 फसलों में से 15 खरीफ फसलें शामिल की जाती हैं और बाकी की रबी की फसलें होती हैं.

यह भी पढ़ें :- क्या 500 के नोट भी हो जायेंगे बंद, 2000 के बाद 500 के नोट पे आया बड़ा संकट

इन 23 फसलों की कीमत में की गयी है वृद्धि

सरकार द्वारा किसानो की आय बढाने के लिए फसलों की MSP तय की जाती है इस साल फसलों की MSP में वृद्धि की गयी है. जिन फसलों की कीमत बढाई गयी है उसमे 5 दालें मूंग, अरहर, चना, उड़द और मसूर शामिल हैं. जबकि 7 अनाज वाली फसलें है मक्का, ज्वार, बाजरा, धान, जौ, गेहूं व रागी . इसके अलावा 7 तिलहन वाली फसलें सोयाबीन, तिल,  कुसुम, मूंगफली, सूरजमुखी, तोरिया-सरसों और नाइजर बीज भी इस लिस्ट में शामिल हैं. और अंत में आती है ये 4 कमर्शियल फसलें कपास, खोपरा, गन्ना व कच्चा जूट. इन सभी फसलों की MSP में बढोतरी की गयी है.

यह भी पढ़ें :- Pipariya Mandi Bhaw : पिपरिया मंडी भाव 07 जून 2023

मंडी भाव ग्रुप से जुड़ें –

Telegram mandi bhav groupJoin Now
Whatsapp Group Join Now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments