HomeAgricultureमिर्च की फसल में आया इन कीड़ो का प्रकोप,मिर्च की इस किस्म...

मिर्च की फसल में आया इन कीड़ो का प्रकोप,मिर्च की इस किस्म में नही लगते है कीड़े

हेल्लो दोस्तों अगर आप एक किसान है तो आज हम आपको मिर्च की ऐसी किस्म के बारे में बताने जा रहे है जिसमे की कीड़े नही लगते है साथ ही यह जल्दी भी तैयार हो जाती है.

यह भी पढ़े:-इस फल की खेती से होगा मोटा मुनाफा इससे होते है…

मिर्ची में लग रहे कीड़े

अगर आप किसान है तथा आपको बता दे की अभी मिर्च की खेती करने वाले किसानो को कई समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है अभी कई किसानो के द्वारा बताया जा रहा है की अभी उन्हें मिर्च की खेती में अभी नई किस्म के कीड़ो का सामना करना पड रहा है वे मिर्च की फसल को काफी नुक्सान पहुंचा रहे है इस कीट का नाम ब्लैक थ्रिप्स यानि की थ्रिप्स पर्विस्पिनस के प्रकोप ने फसलो को चौपट कर दिया है ये कीड़ा पौधे के रस को चूस लेते है तथा पौधे को भारी नुक्सान पहुचाते है जब पौधे में इस कीट का संक्रमण होता है तो पौधे की वृद्धि रुक जाती है तथा पौधे के फूल गिरने लगते है तथा फलो का विकास भी रुक जाता है लेकिन अब आपको इसकी चिंता करने की कोई आवश्यकता नही है क्योकि अब हम आपको मिर्च की ऐसी किस्म के बारे में बताएँगे जिसमे कीड़े नही लगते है यदि आप इस किस्म की मिर्च की खेती करते है तो आप इस समस्या से निजात पा सकते है.

यह भी पढ़े:-अनार की इस किस्म की खेती करके आप कर सकते है एक हेक्टेयर में 18 हजार किलो का उत्पादन

इन किस्म की मिर्च में नही लगते है कीड़े

अगर आप एक किसान है तथा आप मिर्च की खेती करते है तो आपको बता दे की मिर्च की खेती करने वाले किसानो को अभी मिर्च को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जैसे की मिर्च में अभी कीड़े की समस्या चल रही है जिससे कई किसानो को घाटा लगने की आशंका है लेकिन आपको अब इस कीड़े से डरने की कोई जरूरत नही है क्योकि हम आपको मिर्च की ऐसी किस्म के बारे में बताने वाले है जिसमे के कीड़े तो लगते ही नही है और साथ ही साथ यह कम समय में मिर्च देने लगती है एवं अच्छी पैदावार भी देती है. अगर आप जानना चाहते है इस किस्म का नाम तो आपको बता दे की इस किस्म का नाम एनसीएच-6889 है.

यह भी पढ़े:-अब ज्यादा बारिश, ओलावृष्टि तथा धूप से बर्बाद नहीं होंगी फसलें ख़राब,जानिए कैसे होगा बचाव

क्या है किस्म की खूबियाँ

अगर आप एक किसान है तथा आप मिर्च की खेती कर रहे है या करने की सोच रहे है तो आपको बता दे की आपको तेलंगाना के द्वारा विकसित की हाइब्रिड प्रजाति की खेती करना चाहिए इसका नाम एनसीएच-6889 है इस किस्म की सबसे बड़ी खासियत यह है की इस किस्म में कीड़े नही लगते है तथा यह काफी बढ़िया पैदावार भी देती है और इसकी एक और खूबी यह है की इसकी फसल अन्य किस्मो की तुलना में जल्दी आ जाती है.जैसा की आपको बता दिया गया है की अभी किसान मिर्च में लगने वाले कीड़ो को लेकर काफी परेशान है.क्योकि इस कीड़े की वजह से पोधो को भारी नुक्सान पहुंचता है.तथा यदि फसल में यह कीड़ा लग जाये तो फसल की उपज में एकदम से काफी कमी आ जाती है ऐसे समय में यदि किसान इस किस्म की खेती करते है तो उन्हें काफी लाभ होगा क्योकि मिर्च की ये किस्म ऐसी है की वह ब्लैक थ्रिप्स जैसे कीड़ो को सहन कर सकती है आपको इसकी खूबियों के बर्वे में आगे और बताये तो यह किस्म अन्य किस्म की मिरचो की तुलना में अधिक तीखी होती है साथ ही इस मिर्च का वजन काफी ज्यादा होता है. इसकी खेती करने से आपको बहुत ही ज्यादा लाभ होगा जैसे की आपको इससे मिर्च की अच्छी उपज मिलेगी तथा तथा आपको इसमें लगने वाले कीड़ो की चिंता करने की कोई जरूरत नही पड़ेगी.

यह भी पढ़े:-किसान हो जाइये सावधान आ सकता है बिजली का संकट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments