HomeAgriculture मटर की अगेती खेती में करे इन 5 किस्मों की बुवाई, प्रति एकड़...

 मटर की अगेती खेती में करे इन 5 किस्मों की बुवाई, प्रति एकड़ में होगा लाखों का मुनाफा

अगर आप एक किसान है तो आपके लिए यह पोस्ट अति महत्वपूर्ण है क्योकि आज हम आपको इस पोस्ट में मटर की अगेती खेती के बारे में बताएँगे जिसमे यदि आप हमारे द्वारा बताई गयी 5 किस्मो की खेती करते है तो आप आसानी से लाखो का मुनाफा कमा पाएंगे.

यह भी पढ़े:-इस फल की खेती से होगा मोटा मुनाफा इससे होते है अनेक लाभ

मटर की अगेती खेती

मटर एक दलहनी फसल है यह एक रबी की फसल है जिसकी खेती देश के कई हिस्सों में अक्टूबर से नवम्बर के महीने के प्रारंभ में की जाती है इसकी खेती देश के कई राज्यों जैसे की मध्यप्रदेश,उत्तराखंड,हिमाचल,उत्तरप्रदेश,बिहार,हरियाणा,कर्नाटक,उडीसा,पंजाब,असम,पश्चिम बंगाल तथा राजस्थान आदि में की जाती है.दलहनी सब्जियो में इसका काफी महत्वपूर्ण स्थान है.इसकी कच्ची फलियों के दानो का उपयोग सब्जी बनाने में होता है.और जब इसकी फलिया पककर सूख जाती है तब इनसे दाल तैयार की जाती है तथा मटर से पशुओ को चारा भी मिल जाता है इसका चारा स्वादिष्ट ,पाचक तथा पौष्टिक होता है इसीलिए इसे पशु खाना काफी पसंद करते है इसकी खेती कम समय एवं कम लागत में हो जाती है.यह एक अच्छी पैदावार देने वाली फसल है इसकी सबसे अच्छी बात तो यह है की इसके खेती करने से खेत की उर्वरा शक्ति में भी काफी वृद्धि होती है इसकी खेती को कम समय में किया जा सकता है ऐसे में यदि आप अगेती मटर की खेती करेंगे तो आपको शुरू में इसके भाव बढ़िया मिल जायेंगे और आप ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा पाएंगे.अगेती मटर की फसल 50 दिनों में ही तैयार हो जाती है.

यह भी पढ़े:-अब सरकार इस भाव पर किसानो से खरीदेगी प्याज

इन किस्मो का करे उपयोग

अगर आप एक किसान है तथा आप मटर की खेती करके एक अच्छा मुनाफा कमाना चाहते है तो आप इन किस्मो का उपयोग करे ये किस्म आपको अन्य किस्मो की तुलना में काफी अच्छी पैदावार देगी अगर आप किसी भी फसल की खेती करते है तो उसके अच्छे उत्पादन के लिए सही बीज का चुनाव करना जरुरी होता है इसीलिए आपको अच्छी क्वालिटी के बीजो को चुनना है यदि आप जानना चाहते है की मटर की अगेती खेती करने के लिए कौन सी किस्मो का उपयोग करना सही र्हेगातो आपको बता दे इसके लिए मटर की टॉप 5 किस्म है जिनके नाम पंतनगर 155,कांशी शक्ति,काशी पूर्वी,काशी नंदिनी तथा काशी अगेती है.इसके अलावा मटर की अन्य किस्मे जैसे की बोंविले,असौजी,एन पी 29,पूसा प्रगति,जवाहर मटर,काशी उदय,लिंकन,अर्ली बैजर,आरकेल,आजाद मटर 1 तथा आजाद मटर 3 का उपयोग भी कर सकते है आप अपने क्षेत्र के हिसाब से विशेषज्ञों से सलाह लेकर अप इसकी खेती कर सकते है.

यह भी पढ़े:-इस तरीके से करे अपने खेत की मिटटी का परीक्षण और अपनी फसल का उत्पादन करे दुगुना

 कितना होगा मुनाफा

अगर आप एक किसान है तथा आप मटर की अगेती खेती करेंगे तो आपको काफी ज्यादा फायदा होगा क्योकि इससे आपको अपने पशुओ के लिए 80 से लेकर 100 क्विंटल तक चारा प्राप्त हो जायेगा लेकिन यदि आप इसकी अच्छी पैदावार चाहते है तो आपको इसकी अच्छी किस्मो का उपयोग करना चाहिए तथा आपको इसके लिए किस्मो का चयन अपने क्षेत्र की जलवायु के हिसाब से करना चाहिए.आप बाई के 50 से 60 दिनों के बाद इसकी कच्ची फलियों को सब्जी के लिए तोड़ सकते है आप इन्हें लगभग एक हफ्ते के अंतराल से इन्हें तोड़ सकते है आप इसकी तुड़ाई 2 से 3 बार कर सकते है तथा 120-130 दिन में दलहन के लिए तैयार हो जाती है.यदि आप इसकी खेती अच्छे से करते है तो आपको एक हेक्टेयर में 150 क्विंटल तक की पैदावार हो सकती है.आपको बता दे की आप इसकी खेती से अपनी पूरी लागत को निकलने के बाद लगभग 3.50 लाख तक मुनाफा कमा सकते है जो की इतने कम समय में खेती से कमाना बहुत ही अच्छा है.

यह भी पढ़े:-इस फसल की खेती करके कमा सकते है आप 1.5 करोड़…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments