आज कल लोगों में कार का क्रेज बहुत बढ़ गया है स्पोर्ट्स कार से लेकर फॅमिली कार्स तक कंपनियां एक से बढ़कर एक कार के मॉडल लांच कर रही हैं. इसी कड़ी में Mahindra करने जा रहा है लॉन्च 9seater कार सिर्फ ₹10,00,000 (दस लाख) में. यह एक फैमिली कार होने वाली है जो की साइज़ में बोलेरो स्कार्पिओ के जितनी बड़ी होने वाली है.
Mahindra लांच करने जा रहा है ये गाड़ी
महिंद्रा कार कंपनी लॉन्च कर रही है एक 9seater कार। कीमत जानकर हैरान हो रहे है सब! यह गाड़ी सबसे ज्यादा अपनी कीमत की वजह से चर्चा में है वैसे तो महिंद्रा की बड़ी बड़ी SUVs काफी महंगी आती हैं लेकिन इसकी कीमत सबको हैरान कर रही है आईये जानते हैं कौनसी है ये गाड़ी और कितनी है इसकी कीमत
यह भी पढ़ें :- बाजार में आई नई इलेक्ट्रिक स्कूटी एक बार चार्ज करने पर चलेगी 250 किमी. से भी ज्यादा, कीमत भी बहुत कम
Mahindra ने लांच की Bolero Neo+
Market में आई Mahindra की Bolero Neo+ जानिए क्या क्या है खासियत इस गाड़ी में ? आजकल हमे कही भी जाना हो तो हम एक कार से ही आना जाना पसंद करते है । मार्केट में गाड़िया तो बहुत है पर अगर बात यदि की जाए पूरे परिवार की तो सिर्फ कुछ ही गाड़िया ऐसी है जिनमे पूरा परिवार एक साथ बैठ पाता है। पर उसमे भी बात यदि Comfortable होने की हो तो Market में ऐसी गाड़ियाँ तो हैं लेकिन उनकी कीमत इतनी है की हर कोई उनकी सवारी नहीं कर सकता तो अगर ऐसी गाड़ी की बात करें जिसमे पूरी फैमिली आ जाये और बजट में भी हो तो ऐसी मार्केट में अभी कोई कार नही है। आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए Mahindra Car Company लॉन्च करने जा रही है एक 9सीटर कार। जिसमें पूरा परिवार एक साथ मिलकर कही भी जा सकता है इसकी कीमत भी काफी कम है और साथ ही इसमें तगड़े फीचर्स भी हैं ।
यह भी पढ़ें :- स्पोर्ट्स बाइक को पीछे छोड़ने आ रही है ये इलेक्ट्रिक बाइक, pulsar KTM से भी तगड़ा है इसका लुक
Bolero का New Varient है ये गाड़ी
इस कार का नाम है BOLERO NEO+ ( बोलेरो निओ प्लस) इसका मार्केट में एक और varient है। पर अब mahindra इसमें 9seater मॉडल लॉन्च कर रही है । इस गाड़ी में Maruti Suzuki Ertiga से ज्यादा व्यक्ति एक साथ सफर कर सकते है।
यह भी पढ़ें :- Motrolla यह फ़ोन मार्केट में मचा रहा है तहलका, कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान
ये इंजन किया गया है use
काफी समय से इस कार की testing की जा रही है।इस कार को इस प्रकार से बनाया जा रहा है की यह 2.2 लीटर डीजल इंजन द्वारा निर्देशित की जा सके। जो की XUV-700 , थार, स्कॉर्पियो क्लासिक जैसी गाड़ियों में देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें :- VIVO के इस फ़ोन में है कमाल का फीचर कलर बदल सकता है ये फ़ोन
Launching & Price
तो आप सभी को बता दू की बहुत जल्द ही Mahindra अपनी इस कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर देगा। इसकी ex-showroom Price 10,00,000 (दस लाख) बताई जा रही है । इसके बारे में और भी जानकारियां तो इसके लॉन्च के बाद ही पता चलेगी ।
यह भी पढ़ें :- LPG गैस सिलिंडर हुआ सस्ता, अब केवल 587 रूपए में मिलेगा LPG गैस सिलिंडर