HomeAgricultureक्या 500 के नोट भी हो जायेंगे बंद, 2000 के बाद 500...

क्या 500 के नोट भी हो जायेंगे बंद, 2000 के बाद 500 के नोट पे आया बड़ा संकट

ऐसी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है की 2000 के बाद अब 500 के नोट भी होने जा रहे बंद जानिए क्या है पूरी खबर …

सरकार ने बंद किये 2000 के नोट

जैसा की आप सभी जानते है की RBI ने 2000 के नोट को 19 मई 2023 से बंद कर दिया है. हालाँकिअभी यह नोट बाजार में चलते रहेंगे रिजर्व बैंक के आदेशानुसार आप इन नोटों को 23 मई से 20 सितम्बर तक बैंको से बदल सकते हैं.

क्या 500 के नोट भी बंद हो रहे है

सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से यह खबर वायरल हो रही है की 2000 के बाद 500 के नोट भी हो रहे बंद । इस बात में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है कि 500 के नोट बंद हो रहे इसके बारे में RBI के द्वारा कोई भी आदेश जारी नहीं किया है. क्या है वायरल होती ख़बरों के पीछे का राज़ .दरअसल, 2000 के बाद अब 500 का नोट RBI के लिए सिरदर्द बना हुआ है क्योंकि बाजार में 500 के नकली नोटों की संख्या काफी अधिक बढ़ गयी है इससे RBI को काफी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है.

यह भी पढ़ें :- अब किसानों को 6 हज़ार नहीं, मिलेंगे पूरे 12000 रूपए, जानिए कैसे ले सकते हैं योजना का लाभ

इस साल 91 हज़ार 110 नकली नोट पकडे गए

रिपोर्ट की मानें तो बाजार में 500 के नकली नोट की घुसपैठ में लगातार बढ़ रही है. 2022-23 में 500 रुपये के करीब 91 हजार 110 नकली नोट पकड़े गए हैं, जो 2020 -21 में यह आंकड़ा 40 हज़ार के आसपास था जो 2021-22 में बढ़कर 76 हज़ार पर पहुंच गया और अब यह आंकड़ा और भी बढ़कर 91 हज़ार हो गया है. इन नकली नोटों को बाजार से निकलना RBI के लिए काफी चुनौतीपूर्ण काम है.

यह भी पढ़ें :- इस दिन आएगी PM किसान योजना की 14वी किश्त, जानिए कब तक आयेंगे आपके खाते में पैसे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments