किसानों के लिए है खुशखबरी! बहुत तेजी से बढ़ रहे है सोयाबीन के रेट। खबर है की ₹5500 तक जायेगा भाव। सोयाबीन की खेती कई जगह पर की जाती है और किसानो की फसल अच्छे दामों पर बिके किसानो के लिए इससे बड़ी खुशखबरी और क्या हो सकती है…
सोयाबीन के बढे रेट
सोयाबीन के रेट बढ़ने वाले हैं. ऐसे में उन लोगों को मुनाफा होगा जिसके पास है . दरअसल विदेशी बाजार में हो रही तेजी के कारण भारत में भी सोयाबीन के रेट बढ़ने की सम्भावना बताई जा रही है. अगर ऐसा होता है तो निश्चित रूप से इसका फायेदा किसानो को होगा . भारत के बाजार में सोयाबीन के रेट बढ़ने की संभावना है किसानों की चमकेगी किस्मत। इस सप्ताह भारत की मंडियों में सोयाबीन के रेट बढ़ते नजर आ रहे है।
यह भी पढ़ें :- धान लगाने की मशीन पर सरकार दे रही है बम्पर सब्सिडी, जल्दी से कर दें आवेदन
इसका कारण क्या है
अब आप सोच रहे होंगे आखर सोयाबीन के बढ़े रेट का क्या है कारण तो हम आपको बता दें की कुछ समय पहले विदेशी बाजारों में गिरावट होने के कारण सोयाबीन में मंदी देखने को मिली थी । लेकिन अब विदेशी बाजार में इसकी बढ़ोत्तरी होती हुई नजर आ रही है।
इसी के चलते संभावना जताई जा रही है कि भारतीय बाजार में भी सोयाबीन के रेट में बढ़ोत्तरी होगी ।
यह भी पढ़ें :- धान की ये किस्मे है सबसे बेहतर, कम पानी में भी मिलती है बम्पर पैदावार
कितना बढेगा रेट
हालाँकि, यह तो बाद में ही पता चलेगी की कितना रेट बढेगा लेकिन अभी यह अनुमान लगाया जा रहा है की सोयाबीन के रेट आने वाले सप्ताह में 5500 तक पहुँच जायेंगे. विदेशी बाजारों के उठने के कारण भारतीय बाजारों में सोयाबीन की कीमत बढ़ने लगी है। संभावना है कि इस सप्ताह में सोयाबीन की कीमत ₹5500 तक हो सकती है।
यह भी पढ़ें :- इसकी खेती से होगी धुआंदार कमाई, एक ही सीजन में होता है 5 लाख का मुनाफा
मंडी भाव ग्रुप से जुड़ें –