HomeAgricultureकिसान हो जाइये सावधान आ सकता है बिजली का संकट

किसान हो जाइये सावधान आ सकता है बिजली का संकट

अगर आप उत्तरप्रदेश के किसान है तो आपको बता दे की अब पूरे राज्य में बिजली का संकट आने वाला है.पूरी खबर को जानने के लिए इस पोस्ट को ध्यान से एवं पूरा पढ़े.

यह भी पढ़े:-धान की फसल बर्बाद कर देंगे ये रोग, पहले ही जान…

क्या है वजह

अगर आप एक किसान है तो आप यह जरुर जानना चाहते है की आखिर ऐसी क्या वजह है जिसके कारण प्रदेश में बिजली का संकट आ सकता है तो आपको बता दे की इसका कारण उत्पादन इकाईयों का ठप होना बताया जा रहा है जिसके वजह से इन यूनिटो में बिजली का उत्पादन कम हो रहा है आपको बता दे की अब तक प्रदेश में छः इकाईया ठप हो चुकी है जिसके कारण 1937 मेगावाट कम बिजली बन रही है ऐसी स्थिति में यदि बारिश रुक गयी और गर्मी बढती है तो प्रदेश वासियों को बिजली के संकट का सामना करना पड़ता है.इसकी वजह तकनीकी खामी बताई जा रही है.

यह भी पढ़े:-इस फल की खेती से होगा मोटा मुनाफा इससे होते है…

अभी क्या है बिजली के हालत

आपको बता दे कि अभी पिछले सप्ताह ही राज्य में चार बिजली को बनाने वाली इकाईया ठप हो गयी.जिसमे आपको बता दे की टांडा की दो यूनिटों से 220 मेगावाट, मेजा से 528 मेगावाट, रिहंद से 189 मेगावाट तथा अनपरा की दो यूनिटों से एक हजार मेगावाट बिजली पावर कॉरपोरेशन को मिल जाती थी। तथा टांडा की एक और मेजा की एक यूनिट को रविवार के दिन शुरू किया जा सकता है, तथा वही रिहंद व अनपरा की उत्पादन इकाइयो के 29 अगस्त तक शुरू हो सकती है। आपको बता दे की अभी इस वक्त राज्य में कुल 24000 मेगावाट बिजली की मांग है लेकिन दिक्कत यह है की उत्पादन निगम यूनितो से 3915 मेगावाट बिजली ही प्राप्त हो रही है जबकि 12 हजार मेगावाट बिजली को आयात किया जा रहा है.तथा ऐसा दावा की जा रहा है की अभी ग्रामीण क्षेत्रो में 18 घंटे नही बल्कि 17.58 बिजली दी जा रही है विभाग की रिपोर्ट में ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली की कटौती की 2 मिनट बताया जा रहा है.

यह भी पढ़े:- अब सरकार इस भाव पर किसानो से खरीदेगी प्याज

इस कारण बंद हुई यूनिटें

अगर आप यह जानना चाहते है की बिजली की यूनिटों में किस वजह से कम उत्पादन हो रहा है आखिर क्या कारण है की बिजली की इतनी युनिटे ठप पड़ गयी है तो आपको बता दे की इस चीज़ को तकनीकी खराबी होना एक कारण बताया जा रहा है लेकिन आपको बता दे की प्रदेश ने बिजली का इंतजाम कर लिया है बिजली के उपभोक्ताओं को इस चीज़ से ज्यादा समस्या नही होने वाली है कभी कभी ऐसी समस्याए आ ही जाती है कुछ समय बाद जल्दी ही ये इकाईया बिजली का उत्पादन करने लगेगी.

यह भी पढ़े:-आर्गेनिक खाद से बना सकते हैं बड़ा बिज़नेस, इसे बेचकर होती…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments