HomeAgricultureखुशखबरी इन किसानो को मिलेगी गेंहू पर बोनस राशि, बस करना होगा...

खुशखबरी इन किसानो को मिलेगी गेंहू पर बोनस राशि, बस करना होगा यह काम

भारत सरकार एवं राज्य सरकार किसानो की आय को बढ़ाने एवं उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए लगातार किसान हित में प्रयास कर रहे है. एवं किसानो को इस दिशा में अग्रसर करने के प्रयास में है कि किसान खुद एक कंपनी के रूप में कार्य करे और अपनी उपज का सही मूल्य हासिल कर सके ताकि वह व्यापारियों के ऊपर निर्भर न रहे. इसी कड़ी को आगे बढ़ाने गोंगवा फार्मर कंपनी ने हजारो किसानो को गेंहू पर बोनस की राशि देना प्रारंभ की है.

गोगांवा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी की वार्षिक आमसभा गत दिनों ग्राम बैजापुर तहसील गोगांवा में कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा की अध्यक्षता व उप संचालक
कृषि श्री एम. एल. चौहान, नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक श्री विजेंद्र पाटिल, केवीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. जीएस कुलमी, डॉ. आरके सिंह डॉ. संजीव वर्मा, एफपीओ के डायरेक्टर श्री मोहन सिंह सिसोदिया, सीईओ श्री प्रवेश शर्मा आदि की उपस्थिति में आयोजित की गई। साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र खरगोन द्वारा पर्यावरण के लिए जीवन शैली अभियान का भी आयोजन किया गया।

यह भी पढ़े :- दाल के भाव कब होंगे कम देश में 170 रूपए किलो बिक रही है दाल

इस आयोजन में करीब 400 किसानों ने भागीदारी की। कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा कपास में सघन खेती करने वाली फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के वार्षिक आम बैठक में शामिल हुए। किसानों की इस प्रगति पर श्री वर्मा ने कहा कि भारत सरकार और मप्र सरकार ने यह अवधारणा प्रारंभ की, क्योंकि शासन चाहता है कि किसान अब कंपनी के रूप में कार्य करें। साथ ही अब एफपीओ के पास यह अवसर है कि वो स्थानीय स्तर पर भी किसान लोकल वैज्ञानिक बना सकें।

किसानों के पास जितनी बड़ी प्रयोगशाला है, वो किसी भी शोध केंद्र में नहीं होगी। इसका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने प्राकृतिक खेती अपनाने पर भी जोर दिया। कलेक्टर ने कहा कि किसान क्यों व्यापारी को अपनी उपज बेचें, वो खुद भी एफपीओ बनाकर किसानों की उपज खरीद सकते हैं। इस दौरान एफपीओ के बीओडी श्री मोहन सिसोदिया, सीईओ श्री प्रवेश शर्मा और DDM NABARD श्री विजेंद्र पाटिल ने FPO की कार्यपद्धति, उद्देश्य, शुरुआत, लाभ आदि के बारे में जानकारी दी ।

यह भी पढ़े :- Ladli Behna Yojna: अब एक हज़ार नहीं, बहनों को दिए जायेंगे पूरे 3 हज़ार रूपए इस डेट को डाले जायेंगे महिलाओं के खाते में…

इस दौरान एफपीओ ने अपने किसान सदस्यों को गेहूं खरीदी की बोनस राशि भी प्रदान की। कलेक्टर श्री वर्मा ने किसान श्री रमेश को 71310 रुपये, श्री भूपेंद्र को 24 हजार और श्री संजय को 19 हजार रुपये बोनस राशि के चेक प्रदान किये। उल्लेखनीय है कि गोगांवा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के कुल 537 कृषक सदस्य हैं और एफपीओ की 10 लाख रुपये निधि एकत्रित है। एफपीओ का खुद का वेयर हाऊस भी है।

यह भी पढ़े :- इस कृषि उपकरण पर सरकार दे रही है बम्पर सब्सिडी जानिए कैसे ले सकते हैं योजना का लाभ

Telegram mandi bhav groupJoin Now
Whatsapp GroupJoin Now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments