HomeAgricultureखेती की इस विधि से किसान ने एक ही पौधे पर उगा...

खेती की इस विधि से किसान ने एक ही पौधे पर उगा दी तीन फसले, वैज्ञानिक भी हैरान, कमाई हो रही करोडो में !

आज के इस वैज्ञानिक युग में खेती किसानी को बढ़ावा देने के लिए एवं किसानो की आय को बढ़ाने के लिए सरकार के साथ-साथ कृषि वैज्ञानिक भी लगातार इसी कोशिश में लगे हुए है की ऐसी नवीन तकनीक एवं फसलो को ऐसी नई प्रजातियाँ विकसित करी जाये जिनके प्रयोग से किसानो की आय में काफी बढ़ोतरी हो एवं खेती लाभ का व्यवसाय बन सके. खेती की इसी कड़ी में जिस तकनीक का प्रयोग वैज्ञानिक सफलतापूर्वक नहीं कर पाये वः काम कर दिखाया हिमाचल के एक छोटे से किसान परविंदर ने, परविंदर ने खेती की ग्राफ्टिंग विधि से एक ही पौधे में आलू, वैगन और टमाटर उगाकर कमाल कर दिया. उनके इस प्रयोग से वैज्ञानिक में हैरत में आ गए है.

यह भी पढ़े :- खेती का ये तरीका है कमाल का, कम खर्चे में होगा बेहतर उत्पादन

आलू के पौधे पर उगाये टमाटर और बैगन

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में रहने वाले किसान परविंदर ने इस बार आलू के पौधे पर टमाटर एवं बैगन की फसल को ग्राफ्टिंग विधि से उगाकर कमाल किया है. उनसे बात करने पर उन्होंने बताया की इससे पहले भी वह ग्राफ्टिंग विधि से एक ही पौधे पर तीन फसलो को उगा चुके है. उन्होंने ग्राफ्टिंग करने के लिए अपने घर को ही नर्सरी बना के रखा है. उन्होंने इसके पूर्व एक ही पौधे पर अश्वगंधा, बैगन एवं टमाटर के पौधे उगा चुके है.

सिर्फ 2 महीने में पाए 3 फसल

हिमाचल के किसान परविंदर ने बताया की खेती की इस ग्राफ्टिंग तकनीक के द्वारा सिर्फ 1.5 से 2 महीने में ही एक साथ 3 फसले सफलतापूर्वक ली जा सकती है. इसमें सबसे नीचे आलू उसके ऊपर टमाटर एवं बैगन के पौधे लग जाते है. इस तकनीक का उपयोग करके किसान भाई सिर्फ 2 महीने में ही लाखो रूपये कमा सकते है.

यह भी पढ़े :- दूसरो की जमीन पर खेती करने वालो को भी मिलेगा पी एम किसान योजना का लाभ , आया नया नियम जाने !

सरकार से की यह मांग

किसान परविंदर ने जिस सफलतापूर्वक इस ग्राफ्टिंग विधि का उपयोग किया है. इसके बाद उनकी सब जगह तारीफ हो रही है. इसी कड़ी में उन्होंने सरकार से खेती की इस तकनीक ग्राफ्टिंग को और अधिक बढ़ाने तथा इस पर अधिक काम करने की मांग करी है. ताकि इस तकनीक का उपयोग किसान भाई कर सके और उन्हें कम जगह में अधिक से अधिक मुनाफा प्राप्त हो सके.

यह भी पढ़े :- बड़ी खबर: सरकार ने बैंक खातो में डाली बारिश ओलावृष्टि से हुए नुकसान की 159 करोड़ 50 लाख की राहत राशि, अभी चेक…

Telegram mandi bhav groupJoin Now
Whatsapp GroupJoin Now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments