हेल्लो दोस्तो अगर आप एक किसान है तथा आप खेती किसानी को करते हुए अपना मुनाफा बढ़ाना चाहते है तो आज हम आपको ऐसे बिज़नेस के बारे में बताएँगे जिसको आप खेती किसानी के साथ या बिना खेती किसानी के भी कर सकते है और हर महीने आप इससे हजारो रूपये कमा सकते है.
यह भी पढ़े:-DAP की कीमत हुई कम अब आधे दाम में मिलेगा DAP, जानिए क्या है पूरी खबर
क्या है यह बिज़नेस
अगर आप किसान है तथा आप खेती के साथ या खेती से हटकर व्यापार करने की सोच रहे है तो आपके लिए मसालों का व्यापार करना एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है जैसा कि आप सभी को भलीभांति पता हैं कि हमारे देश के मसालों की मांग हमेशा ही देश-विदेशों के बाजार में रहती है. और सिर्फ देश विदेशो में ही नही अपितु भारतीय घरों में तो हर दिन ही मसालों की जरुरत रहती है. ऐसे में यदि आप एक किफायती व्यापार करने की सोच रहे है तो आपके लिए मसाले का बिजनेस करना एक बहुत ही फायदा देने वाला विकल्प हो सकता है.क्योकि इसकी बाजार में हमेशा ही अच्छी खासी मांग रहती है क्योकि इनके बिना हर भारतीय घर की किचिन अधूरी रहती है इसीलिए इसके व्यापार के लिए आपको ग्राहक मिलने या न मिलने की कोई चिंता नही रहती है.
यह भी पढ़े:-सोयाबीन की फसल में लगा यह रोग,जानिए कैसे कर सकते है आप बचाव
कैसे करे इस बिजनेस की शुरुआत
अगर आप चाहते है किसानी के साथ व्यापर करना तो मसाले का बिजनेस किसानो के लिए एक वरदान है. अगर आप यह बिज़नेस करना चाहते है तथा यह जानना चाहते है की आप किस प्रकार से यह बिज़नेस कर सकते है तो आपको बता दे की आप अगर मसालों की खेती करते है तो आप मसालों को सीधा बाजार में बेचकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं. वहीं दूसरी ओर यदि आप मसालों की खेती नही करते है तथा यह व्यापर करना चाहते है तो भी आप आप मसाले के व्यापार को कर सकते हैं. आपको बता दे की इस व्यापार को करने के लिए आपको मसाले की खेती करने की कोई जरूरत नहीं है. इस व्यापार को करने के लिए आपको कुछ जानकारी होना जरुरी है कैसे कि आप जिस जगह पर यह व्यापार शुरू करने वाले है उस जगह के आस पास वाले लोगो को कौन से मसालों का उपयोग करना पसंद है ताकि आप उसके अनुसार मसालों को अपनी दुकान में रखे और आपकी अच्छी खासी बिक्री हो और आपकी दुकान चले और आप खूब मुनाफा कमा पाए.तथा आप मसालें के व्यापार को एक छोटी सी दुकान को खोलकर भी शुरू कर सकते हैं.
यह भी पढ़े:-जो किसान समय से नही कर पाए है बुवाई वे इस प्रकार से करे धान की खेती होगी अच्छी पैदावार
इस जगह खोलना है दुकान
अगर आप मसालों के व्यापार को करना चाहते है तो आपको इसकी दूकान को सही जगह खोलना है जहाँ पर ज्यादा से ज्यादा लोग आते जाते हो जिस स्थान पर अक्सर ही लोगों की भीड़ बनी रहती हो तथा इसके साथ ही आपको इस बात का भी ध्यान जरुर से जरूर रखना है कि आप जो मसाला बेचने वाले है वो मसाला वहां के लोगो को पसंद है या नही आपको यह पता करना जरुरी है की वहां रहने वाले लोगों को किस तरह का मसाला पसंद है. यदि आपका घर मेन रोड पर स्थित है, तो आपको अलग से दुकान खोलने के लिए जगह खरीदने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यदि आपका घर मेन रोड पर है तो आप अपने घर से भी मसाले को बेचकर अपने मसाले का व्यापार कर सकते हैं.
यह भी पढ़े:-इन यंत्रो पर सरकार दे रही है बम्पर सब्सिडी जिनसे कमा…
आवश्यक मशीनें
अगर आप मसालों का बिज़नस करना चाहते है तो आपको बता दे की आपको इस व्यापार में मसालो को तैयार करने के लिए आपको जगह के बाद सबसे ज्यादा मशीनों की जरुरत होगी जिनके माध्यम से आप मसाले को पीसकर बाजार में बेचेंगे. यदि इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करते हैं, तो आप मिक्सर से भी मसालों को पीसकर बेच सकते हैं, लेकिन वहीं यदि आप इस व्यापार को बड़े पैमाने पर करना चाहते हैं, तो आपको कुछ अन्य मशीनों की आवश्यकता पड़ेगी जैसे की क्लीनर,ड्रायर,ग्राइंडर,स्पेशल पाउडर ब्लेड तथा बैग सीलिंग मशीन आदि की जरुरत पड़ेगी.
यह भी पढ़े:-अपने घर पर ही इन सब्जियों की खेती करके कमाए हर...
कैसे करे इसके लिए रजिस्ट्रेशन
यदि आप इस व्यापार को छोटे स्तर पर करते हैं, तो आपको इसे करने के लिए किसी भी तरह के कोई भी रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन वही यदि आप इस व्यापार को बड़े स्तर पर करते है तो आपको इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा. इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको एफएसएसएआई (FSSAI) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा. जहां पर आपको इस बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी.
यह भी पढ़े:-आंवला की खेती करने पर सरकार दे रही किसानो को बम्पर…
कितनी लगेगी लागत
अगर आप इस व्यापार को करने में रूचि रखते है तो आपको बता दे की मसाले के व्यापार में एक बार लागत लगाने के बाद आप हर महीने एक अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसमें लागत की बात करे तो अगर हिसाब लगाया जाए तो आपको दुकान से लेकर मशीन उपकरण तक को खरीदने तक लगभग 50 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक व्यय करने पड़ेंगे.इसमें अच्छी बात यह है की यदि एक बार आपका व्यापार अच्छा चल जाए तो आप हर महीने 25 से लेकर 30 हजार रुपए अथवा इससे भी कहीं अधिक कमाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़े:-इस योजना के तहत दिए जायेंगे किसानो को 2 लाख रुपए,…