HomeAgricultureकेले की खेती पर ये राज्य सरकार दे रही है 50% तक...

केले की खेती पर ये राज्य सरकार दे रही है 50% तक की सब्सिडी, यहाँ से करें आवेदन

वैसे तो देश में केले की खेती कई राज्यों में की जाती है. राज्य सरकारों के स्तर से भी इस तरह की खेती करने को प्रोत्साहन देने के लिए कई योजनायें चलाई जाती हैं. बिहार सरकार ने भी किसानों की मदद के लिए बड़ा कदम उठाया है.

सरकार के फैसले से किसानो को मिलेगी मदद

देश में किसान कई तरह की खेती करते हैं. फल, सब्जी और विभिन्न तरह की प्रजातियों के बीजों की खेती देश मेें होती रहती है. कई बार खेती पर लागत थोड़ी कम आती है, लेकिन कई बार लागत पर बहुत अधिक खर्चा हो जाता है. केंद्र और राज्य सरकार खर्चा कम करने के लिए सरकार द्वारा किसानों को सब्सिडी देती है. इससे किसानों की जेब पर बोझ थोडा कम पड़ता है. अब केले की खेती को लेकर बिहार सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी जा रही है. 

यह भी पढ़ें :- छोटे किसानो के लिए वरदान है खेती की ये तकनीक, मल्टी फार्मिंग करके कमा सकते हैं लाखों का मुनाफा

किसानों को मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी

बिहार में किसानो की एक बड़ी संख्या केले की खेती से जुडी हुई हैं. इससे किसानों की अच्छी कमाई होती है. अब राज्य सरकार टिश्यू कल्चर विधि से केले की खेती करने वाले किसानों की मदद के लिए कदम उठा रही है. एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत टिश्यू कल्चर की खेती करने वाले किसानों को 50% तक की सब्सिडी दी जएगी. बिहार सरकार कृषि विभाग उद्यान निदेशालय ने सोशल मिडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. 

यह भी पढ़ें :- अब सिंचाई की नहीं होगी कोई समस्या सोलर पम्प पर सरकार दे रही है 75% तक सब्सिडी,जल्दी करें आवेदन अंतिम तरीक है निकट

टिश्यू कल्चर विधि क्या होती है

टिश्यू कल्चर विधि खेती की एक ऐसी तकनीक है. इसमें कम समय में ही केले की फसल को तैयार कर लिया जाता है. समय कम लगने के साथ ही टिश्यू विधि से उगे गए पौधे की क्वालिटी भी बेहतर होती है. पौधे अधिक हेल्दी होते हैं. उपज बढ़नने से किसानों की आय बढ़ जाती है. कम समय और अच्छी कमाई के चलते देश में बड़ी संख्या में किसान इस तरह की खेती करना पसंद करते हैं. 

यह भी पढ़ें :- अब बंजर जमीन पर भी होगी धान की खेती, इस तरह सिंचाई करने से होगी बम्पर पैदावार

आधा खर्चा उठाएगी सरकार

केले की खेती करने के लिये कितना खर्चा आता है ? यदि एक हेक्टेयर में केले की खेती की जाती है तो उस पर करीब 1 लाख 25 हज़ार रूपए तक का खर्चा आता है. राज्य सरकार इसकी लागत का 50 प्रतिशत यानी 62500 रूपए तक की सब्सिडी दे रही है. इस तरह किसानों की 62500 रुपये की सीधे तौर पर बचत होगी यानि किसान को केवल आधा पैसा लगाना होगा और बाकि का आधा राज्य सरकार के स्तर से दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें :- Mandsaur Mandi Bhav : आज का मंदसौर मंडी भाव 09 मई

यहां से कर सकते हैं आवेदन

टिश्यू कल्चर से खेती करने के लिए किसान ऑनलाइन जाकर जानकारी ले सकते हैं और आवेदन भी कर सकते हैं. इसके लिए किसानों को बिहार बागवानी विभाग की आधाकारिक वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा.अपने जिले में सहायक निदेशक उद्यान से भी इस संबंध में जानकारी ली जा सकती है. 

यह भी पढ़ें :- Piparia Mandi Bhav Today : आज के पिपरिया मंडी भाव 09 मई

मंडी भाव ग्रुप से जुड़ें –

Telegram mandi bhav groupJoin Now
Whatsapp Group Join Now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments