काला अमरुद ऐसी चीज़ का नाम आपने शायद पहली बार सुना होगा क्योंकि आम तौर पर अमरुद हरे या पीले रंग का ही होता है जिसके अन्दर दो वेराइटी होती हैं एक लाल और एक सफ़ेद लेकिन कला अमरुद भी पाया जाता है जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. इसमें कई औषधि गुण पाए जाते हैं साथ ही इसे कैसे उगाया जाता है इसकी जानकारी भी आपको लेख में आगे मिल जाएगी. जानने के लिए, आगे पढ़ें….
कई बीमारियों की दावा है काला अमरुद
यह फल बहुत ही ख़ास है क्योंकि यह फल न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि यह अच्छे स्वास्थ के लिए भी बहुत ही लाभकारी है इसमें कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं साथ ही इसमें भरपूर मात्रामें फाइबर होता है जो हमारे पाचन क्रिया को आसान बनाने में सहायक होता है। काले अमरूद के अंदर हरे और पीले अमरूदों की तुलना में अधिक मात्रा में विटामिन्स और पोषण तत्त्व पाए जाते हैं, इसके साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भी अधिक मात्रा में पाए जाते हैं। इसे खाने से बढती उम्र की रफ़्तार कम होती है साथ ही इसके सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है.
यह भी पढ़ें :-जानिए क्यों बढ़ रहे है अचानक से लहसुन के दाम जाने क्या है कारण
इसकी खेती से होगा मुनाफा
काले अमरुद की खेती करना किसानों के लिए बहुत लाभकारी व्यवसाय साबित हो सकती है। भारत के विभिन्न हिस्सों में इस फल की खेती को बढ़ावा मिलने वाला है और इसकी मांग भी भविष्य में और भी ज्यादा बढ़ने की संभावना है। विशेष रूप से बाजार में काले अमरूद की मांग बढ़ने की संभावना है। क्योंकि इसमें कई तरह के गुण पाए जाते हैं इसी के साथ यह किसानों के लिए भी फायेदेमंद है इसीलिए इसकी मांग भविष्य में बढ़ने की सम्भावना है.
यह भी पढ़ें:- सोयाबीन की फसल में आई पत्ती खाने वाली इल्ली,जाने कैसे करे इससे बचाव
कैसे होगा इससे मुनाफा
अगर किसान खेती अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए किसानों को पारंपरिक खेती छोड़कर आधुनिक खेती की तरफ ध्यान देना होगा. इसमें पारंपरिक फसलें जैसे धान, गेहूं, दाल आदि को छोड़कर किसानो को कई तरह की फल और सब्जियों की खेती के बारे में सोचना चाहिए. भारत में कई किसान इस तरह की खेती कर भी रहे हैं और इससे अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं. इसकी खेती से मुनाफा कमाने के लिए किसानों को इसकी खेती की जानकारी अच्छे से लेने की जरुरत है इसकी समस्त जानकारी हम आपको देंगे. इसके खेती के बारे में और अधिक जानने के लिए लेख को आखिर तक पढ़ें.
यह भी पढ़ें :-इस फसल की खेती करके किसान कमा सकते है एक एकड़ जमीन से 25 लाख रूपये
कहाँ कर सकते हैं इसकी खेती
इसकी खेती खेती करने के लिए ठन्डे मौसम का होना ज़रूरी है इसी के साथ ही ऐसे मौसम में ज्यादा नमी भी नहीं होनी चाहिए इस तरह की परिस्थितियों में इसकी खेती करने पर अच्छी पैदावार होती है. उपजाऊ मिट्टी और उपयुक्त प्रबंधन काले अमरूद की खेती के लिए बेहद महत्वपूर्ण है इसके लिए सही प्रकार की मिट्टी चयन किया जाए और फसल लगाने के बाद उसका उचित प्रबंधन किया जाए।
यह भी पढ़ें :-इस योजना के तहत सरकार फ्री में दे रही है 6 लाख रूपये,किसानो को होगा फायदा
कितने दिन में तैयार होती है फसल
काले अमरुद की खेती करते समय आपको थोडा धैर्य रखने की जरुरत है क्योंकि यह फसल एकदम जल्दी तैयार नहीं होती इसे तैयार होने में कम से कम 2 से 3 साल का समय लगता है. अगर आप ठीक तरह से इसकी फसल लगाते हैं और उसका अच्छे से प्रबंधन करते हैं तो आपकी फसल 2 साल में तैयार हो जाएगी और उसमे फल लगने शुरू हो जायेंगे. ये फल बेचकर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
यह भी पढ़ें :-पपीते की खेती के लिए सरकार दे रही है बम्पर सब्सिडी,यह किस्म देगी बम्पर उत्पादन
आज के समय में हर कोई अच्छी सेहत का शौक़ीन है सभी चाहते हैं की उनका स्वास्थ सही रहे इसके लिए लोग सबसे पहले फलों की तरफ देखते हैं ऐसे में अगर आप इस तरह के फल की खेती करते हैं तो इससे निचित तौर पे अच्छा मुनाफा होगा.
यह भी पढ़ें :-लाख की खेती करके कई किसान बन चुके है लखपति,जाने कैसे आप भी कमा सकते है इसकी खेती से लाखो रूपये
मंडी भाव ग्रुप से जुड़ें –