हेल्लो दोस्तों अगर आप एक किसान है तो आपके लिए एक खुशखबरी है क्योकि इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बताएँगे जिससे की आप काफी ज्यादा मुनाफा कमा सकते है एवं कुछ सालो तक इसकी खेती करने के बाद आप करोडपति भी बन सकते है.
यह भी पढ़े:-इन चीजों की घर पर ही करे खेती और बचाए अपने हजारो रूपये
आखिर कौन सी यह खेती
हमारे देश में कई किसान अभी भी पारंपरिक खेती करने में लगे हुए है जिसमे की उन्हें बहुत ही कम मुनाफा प्राप्त होता है एवं कई बार भारी नुक्सान भी उठाना पड़ जाता है इसी समस्या को सुलझाने के लिए कई बार कई कृषि वैज्ञानिको के द्वारा अपने खेतो में कई विशेष पेड़ो की खेती करने की सलाह दी जाती है तथा इसी कड़ी में हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बताएँगे जिसकी खेती करके आप करोडपति भी बन सकते है इसे महोगनी का पेड़ कहा जाता है आपको बता दे की अगर आप एक एकड़ जमीन में 120 महोगनी के पेड़ लगा ले तो आप मात्र 12 साल में करोडपति बन सकते है यह एक सदाबहार वृक्ष है यह 200 फीट तक लंबा हो सकता है इसकी लकड़ी का रंग लाल एवं भूरा होता है तथा इस पेड़ को पानी से कोई नुक्सान नही होता है आपको बता दे की इसे काफी महंगा पेड़ माना जाता है इस पेड़ का हर एक हिस्सा बिक जाता है जैसे की इस पेड़ की पत्तिया खाद बनाने में काम आती है देखा जाये तो इस पेड़ का कोई भी हिस्सा वेस्ट नही होता है और इसकी एक अच्छाई यह है की इसकी खेती करने के लिए आपको जयादा पानी की जरुरत नही पड़ती है.
यह भी पढ़े:-IMD ALERT: मानसून विभाग ने जारी किया अलर्ट, यहाँ पर होगी भरी वर्षा
क्या है इसकी खूबियाँ
अगर आप भी महोगनी के पेड़ की खेती को करने की सोच रहे है तथा आप इसकी खूबियों के बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दे की इस पेड़ की लकड़ी काफी मजबूत होती है तथा इसकी लकड़ी लम्बे समय तक ख़राब नही होती है इसी वजह से इसका उपयोग फर्नीचर आदि में काफी होता है आपको बता दे की इसकी लकड़ी बाजार में काफी ज्यादा महँगी मिलती है यह पेड़ 50 डिग्री तक के तापमान को सहन कर सकता है तथा जब पानी की कमी हो जाती है तब भी यह बढ़ता ही रहता है.
यह भी पढ़े:-इस फसल से कमा सकते है अच्छा मुनाफा,काफी महंगे बिकते है इससे बने उत्पाद
क्या है इसके उपयोग
अगर आप एक किसान है तथा महोगनी के पेड़ की खेती करने के बारे में जानना चाहते है तथा यह जानना चाहते है की आखिर यह पेड़ किस काम में आता है जिस वजह से इसकी डिमांड काफी ज्यादा रहती है आपको बता दे की यह पेड़ ऐसा है जिसके सभी हिस्से बिक जाते है इस पेड़ की छाल ,लकडिया तथा पत्तिया भी बिकती है.इस पेड़ की लकडिया सडती भी नही है इस वजह से इस पेड़ की लकड़ी का उपयोग ज्यादातर जहाज को बनने में होता है.फर्नीचर,प्लाईवुड तथा मूर्तियों के निर्माण में होता है आपको बता दे की इसमें काफी औषधीय गुण भी पाए जाते है इसके फूल ,बीज तथा छालो का उपयोग करके गुणकारी औषधियों को बनाया जाता है इससे बनने वाले तेल का उपयोग मच्छर को भागने वाले उत्पाद एवं अन्य कीटनाशको को बनाने में किया जाता है इसके तेल का प्रयोग साबुन ,बाम तथा सेंट आदि को बनाने में होता है.
यह भी पढ़े:-इस फसल की खेती करके कमा सकते है आप 1.5 करोड़…
कैसे करे इसकी खेती
अगर आप महोगनी की खेती करने की सोच रहे है तथा जानना चाहते है की इसकी खेती कैसे की जाती है तो आपको बता दे की इस पेड़ की जेड जमीन में ज्यादा गहराई तक नही होती है इसकी खेती वहां की जाती है जहाँ पर हवा पर्याप्त मात्रा से भी ज्यादा होती है जहाँ इसकी खेती करनी है वहां की मिटटी उपजाऊ सामान्य पी एच तथा अच्छी जल निकासी वाली होनी चाहिए आपको बता दे की इसकी खेती आपको पथरीली जमींन में नही करना है एवं उस जगह पर भी नही करना चाहिए जहाँ पर जल भराव ज्यादा होता हो.इसके पौधे की रोपाई मानसून वाले मौसम अर्थात जून जुलाई में करी जाती है.इसके पौधो को लगाने से एक महीने पहले खेत में 4 से लेकर 6 फीट की दूरी रखते हुए 2 फीट चौड़ा एवं 1 फुट गहरा गड्ढा खोद लेना है पौधो की रोपाई के पश्चात् आपको खेत में अच्छी तरह से पानी से भर देना है ताकीसके पेड़ आसानी से अपनी जड़ो के लिए जगह से बना सके गर्मी के दिनों में 5 से 7 दिन क्र बाद पानी देते रहना एवं सर्दियों के दिनों में 15 से 20 दिन के अंतर से पानी देते रहना है यह पेड़ प्रत्येक 5 साल के बाद एक ही बार बीज डेटा है तथा इसके एक पौधे से 5 किलो तक बीज मिल जाते है.
यह भी पढ़े:-ये हैं दुनिया के सबसे महंगे मशरूम लाखों में है इनकी…
कितनी होगी कमाई
इस पेड़ के सभी हिस्से बाजार में बिकते है अआप इसके बीज ,जड़ ,टहनियों तथा पत्तियों से भी पैसे कमा सकते है तथा इस पेड़ में औषधीय गुण भी पाए जाते है इसीलिए इस पेड़ की काफी डिमांड रहती है तथा इस पेड़ की पत्तिया काफी महँगी बिकती है विशेषज्ञों का मानना है की यह 10 से 12 साल के अंदर काटने योग्य हो जाता है.इसके बाद इस पेड़ की लकड़ी का उपयोग किया जा सकता है. अगर आप एक एकड़ में 120 महोगनी के पेड़ लगाते है जिनमे आपको इन्हें लगाते वक़्त 40 से लेकर 50 हजार तक की लागत आ जाती है तथा जब यह पेड़ विकसित हो जाते है तो इसके एक पेड़ का भाव 20 से लेकर 30 हजार तक होती है.
यह भी पढ़े:-इस घास की खेती करके कमा सकते है आप 5 से…