अगर आप अपने ही घर की जगह में खेती करके पैसे कमाना चाहते है तो आपके लिए नींबू की खेती करना एक बेहतर विकल्प है यदि आप जानना चाहते है की आप कैसे इसकी खेती करके एक अच्छा मुनाफा कमा सकते है तो इसके लिए आप लेख को पूरा ध्यान से पढ़े
यह भी पढ़े:-इस कद्दू की इस किस्म से कर सकते है 222 क्विंटल तक की पैदावार
निम्बू की खेती
जैसा कि आप जानते है की बाजार में फलो में सबसे ज्यादा निम्बू की बिक्री होती है.इसका उपयोग कई जगह होता है जैसे की घरो में आचार के लिए एवं उद्योगों में इसका उपयोग कई प्रकार की साबुन बनाने के लिए किया जाता है इसीलिए इसकी डिमांड हमेशा ही रहती है जिसके कारण बाजार में नींबू की कीमत हमेशा ही अच्छी रहती है. ऐसे में यदि आप इसकी खेती करते है तो आप इससे काफी ज्यादा कमाई कर सकते है इसकी सबसे अच्छी बात तो यह है की आप घर में भी इसकी खेती कर सकते है अगर आप इसकी क्ल्हेती करना चाहते है तो हम आपको इसकी खेती की ऐसी तकनीक के बारे में बताएँगे जिससे की आप ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सकते है.
यह भी पढ़े:-अमरुद की खेती पर मंडरा रहा ख़तरा जानिए कैसे हो सकता है इससे बचाव
कैसे करे बीजो का चयन
अगर आप निम्बू की खेती करना चाहते है तो इसकी पौध के लिए अच्छे बीजो का चयन करना बहुत ही आवश्यक है निम्बू के कई किस्म के बीज बाजार में मिलते है परन्तु आपको उन किस्म के बीजो को खरीदना है जो अच्छी पैदावार देते हो तथा उनमे रोग कम लगता हो . आजकल बाजार में निम्बू के नकली भी आ रहे है उनसे आपको सावधान रहे आपको इन ख़राब गुणवत्ता एवं नकली बीजो को खरीदने से बचना है आपको बीज किसी बीज संग्रालय या फिर सरकारी बीज भंडार से ही खरीदना.
यह भी पढ़े:-किसानो का यह उत्पाद हुआ 19 हजार रुपये प्रति क्विंटल के पार
कहाँ करे निम्बू की खेती
अगर आप निम्वैबू की खेती करना चाहते है तो आपको बता दे की से निम्बू की खेती लगभग सभी तरह की मिट्टी में की जाती है. लेकिन आप चाहते है की इसकी पैदावार बहुत अच्छी हो तो ऐसी मिट्टी का चुनाव करना है जिसमे अच्छी जल निकासी अच्छे से हो सके तथा जिसमे पौषक तत्व भरपूर मात्रा में हो. इसके अतिरिक्त मिट्टी में अम्लीय मृदा की मात्रा हो तो बहुत ही अच्छा रहेगा. निम्बू की खेती के लिए मिटटी का पीएच मान लगभग 5.5 से 7 के बीच होना अनिवार्य है.यदि आपके घर में जगह की कमी है तो आप नींबू के पौधे के लिए आप अपने गमले में पॉटिंग मिट्टी (Potting soil) का उपयोग भी कर सकते हैं. यह मिट्टी निम्बू के पौधो के लिए बहुत ही अच्छी होती है. नींबू के पौधे के लिए सबसे जरूरी गमले का सही स्थान चुनना होता है. जो की इसकी वृद्धि और फलने में काफी मदद करता है. इसलिए जब आप निम्बू के पौधे को घर में लगाते हैं, तो इसे ऐसी जगह लगाना है जहाँ सूर्य का प्रकाश अच्छे से पहुँचता हो .
यह भी पढ़े:-इस तरीके से फूलों की खेती करके किसान भाई कमा सकते है लाखो का मुनाफा
कैसे करे गमले में निम्बू की खेती
यदि आप घर में निम्बू की खेती करना चाहते है और आपके पास जगह की कमी है तो आप इसकी खेती गमले में भी कर सकते है अगर आप जानना चाहते है की इसकी खेती करने के लिये गमले को कैसे तैयार करना है ताकि आप इससे अधिक से अधिक पैदावार ले सके तो आपको इसके गमले निम्नलिखित तरीके से तैयार करने है
- इसमें प्रक्रिया में पहले आपको गमले में मिट्टी को भरना है.
- ध्दौयान रहे मिटटी भरने के दौरान गमला मिटटी से पूरा न भरा पाए तथा गमला ऊपर से 2-3 इंच खाली ही रहे.
- जब भी आप गमले में पानी डालते है तो आपको यह ध्यान अवश्य रखना है कि मिट्टी पानी के साथ बहकर बाहर न आये.
- आपको निम्गबू के बीजो को गमले में 1/2 इंच की गहराई पर लगाना है.
- फिर इसके पश्चात् इन्हें मिट्टी की पतली परत से ढक देना है.
- इसके बाद आपको कुछ और भीबातों का ध्यान रखना है जैसे कि- गमले में जलभराव न हो तथा जब बीज अंकुरित न हो तो मिट्टी में नमी को बनाए रखना है.
यह भी पढ़े:-इस तारीख को आयेंगे किसानो के खाते में आएंगे 2 हजार…
क्या करे अच्छी पैदावार के लिए
यदि आप चाहते है की आपके निम्बू के फलो की अच्छी पैदावार हो ताकि आप इससे ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कम सके तो आपको इसमें समय समय पर खाद का इस्तेमाल भी करते रहना है यदि आप जानना चाहते है की इसमें आपको कौन सी खाद का उपयोग करना है तो आपको बता दे की यदि आप नींबू की अच्छी पैदावार चाहते है तो आपको इसके लिए जैविक खाद, वर्मीकंपोस्ट, रॉक फास्फेट, नीम केक तथा मस्टर्ड केक आदि खाद को डालना अच्छा रहेगा. इसके अतिरिक्त आप इसके पौधे को अच्छा बनाने के लिए लोहा, मैंगनीज तथा जस्ता आदि का भी उपयोग करना है. आपको इस खाद का इस्तेमाल 1-2 महीने के अंतराल पर करना है.
यह भी पढ़े:-इस चलते फिरते ट्यूबबेल से सिंचाई का काम होगा सरल, आसानी…