HomeAgricultureइस तरीके से करे अपने खेत की मिटटी का परीक्षण और अपनी...

इस तरीके से करे अपने खेत की मिटटी का परीक्षण और अपनी फसल का उत्पादन करे दुगुना

अगर आप किसान है तो आपको समय समय पर अपने खेत का मिटटी परीक्षण करना कफी जरुरी है ताकि आपको पता चल सके की आपके खेत की मिटटी में किन किन पौषक तत्वों की कमी है उसके हिसाब से आप अपने खेत में पौषक तत्वों की कमी को पूरा करके आप अपनी सभी फसलो का अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सके.

यह भी पढ़े:-इस फसल से कमा सकते है अच्छा मुनाफा,काफी महंगे बिकते है…

आखिर क्यों है मिटटी परीक्षण कराना जरुरी

अगर आप किसान है तथा आप अपने खेत में काफी खाद या उर्वरक का इस्तेमाल करते है तथा आपको उसके अनुसार उत्पादन प्राप्त नही होता है तो आपको यह आवश्यक हो जाता है की आप अपने खेत की मिटटी का परीक्षण कराये इससे होगा यह है की आप मिटटी में उपस्थित पोषक तत्वों जैसे की फोस्फोरस,नाइट्रोजन,पोटाश,कैल्शियम,मग्निशियम तथा अन्य रासायनिक पदार्थ जैसे बोरान,लोहा,तांबा,मेंगनीज़तथा मोलिब्डेनम एवं मिटटी का पी एच मान जैसी चीज़े पता चल जाती है.

यह भी पढ़े:-ये हैं दुनिया के सबसे महंगे मशरूम लाखों में है इनकी…

मिटटी परीक्षण के लिए आवश्यक सामग्री

अगर आप अपने खेत में मिटटी परीक्षण करना चाहते है तो इसके लिए आपको गेती,खुरपी,फावड़ा,तगारी,पेन,धागा,सूचक पत्रक कार्ड,एवं कपडे और प्लास्टिक की थैलियो की आवश्यकता पड़ेगी.

ऐसे ले खेत में से मिटटी का नमूना

  1. आपको मिटटी का नमूना 4 एकड़ से अधिक के क्षेत्रफल का नही लेना है, यदि आपका खेत इससे बड़ा है तो आपको इसके एक से ज्यादा नमूने तैयार करने चाहिए.
  2. जिस खेत का आप नमूना ले रहे है वहाँ टेढ़े-मेढ़े तरीके से घुमाते हुए 8-10 स्थानों पर आपको निशान बना लेना है तथा मेड़ के चारों ओर से आपको लगभग 10 फुट जगह को छोड़ देना है , जिससे की खेत के सभी हिस्से इसमें शामिल हो सकें।
  3. इसके साथ ही आपको चयन किये गए स्थानों की ऊपरी सतह से खरपतवार, कचरा आदि को हटा देना है।
  4. आपको सभी नमूनों वाले स्थानों पर 16 सेमी. (6 से 7 इंच) तथा रोपण फसलों के लिए 30 सेमी. (11 से 12 इंच) अथवा 1 मीटर गहरा V आकार का गड्ढा खोद लेना है। गड्ढे को साफ करने के पश्चात खुर के साथ एक तरफ ऊपर से नीचे की ओर 2 सेमी. मिट्टी की मोटी परत को हटाकर साफ बाल्टी या ट्रे में रख लेना है।
  5. आपको इकट्ठी की हुई पूरी मिट्टी को हाथ से अच्छी तरह से मिला लेना है और साफ कपड़े पर डालकर गोल ढेर बना लेना है तथा अंगुली से ढेर को चार बराबर भागों में मिट्टी को अलग हटा देना है। उसके बाद अब शेष दो भागों की मिट्टी को पुनः अच्छी तरह से मिला लेना है एवं गोल बना लेना है। आपको इस प्रक्रिया को तब तक दोहराना है जब तक की लगभग आधा किलो मिट्टी शेष न रह जाये।
  6. उसके बाद आपको सूखी हुई मिट्टी के नमूने को साफ प्लास्टिक की थैली में डालकर कपड़े की थैली में रख लेना है। तथा नमूने के साथ एक सूचना पत्र को बांध देना है जिस पर प्लास्टिक की थैली के अंदर तथा कपड़े की थैली के बाहर सारी जानकारी को लिख देना है।
  7. उसके बाद आपको तैयार नमूनों को मृदा परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भेज देना है।

यह भी पढ़े:-इस फसल की खेती करके कमा सकते है आप 1.5 करोड़…


इन बातो का अवश्य रखे ध्यान

अगर आप अपने खेत में मिट्टी का परीक्षण करवा रहे है तो इन बातो का ध्यान जरुर रखना है-

  1. खेत में से मिटटी का नमूना लेने से पहले खेत से ली गई फसल की वृद्धि का एक समान होना जरुरी है।
  2. आपके खेत में एक समान उर्वरक का ही प्रयोग किया गया हो।
  3. यदि आपका खेत समतल व एक ही हो तो ऐसे में आप पूरे खेत से एक ही संयुक्त या प्रतिनिधि नमूना ले सकते हैं।
  4. आपको खेत में फसल बोने या रोपाई करने के पहले खाद या उर्वरकों का प्रयोग करना है।
  5. यदि जरुरी हो तो आप खड़ी फसल की पंक्तियों के बीच से नमूने को लेकर परीक्षण हेतु भेज सकते हैं।
  6. आपको साल में एक बार या एक फसल चक्र के पूरा हो जाने के बाद मिट्टी का परीक्षण जरुर करवाना चाहिए।

यह भी पढ़े:-इस घास की खेती करके कमा सकते है आप 5 से…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments