HomeAgricultureइस तरीके से फूलों की खेती करके किसान भाई कमा सकते है...

इस तरीके से फूलों की खेती करके किसान भाई कमा सकते है लाखो का मुनाफा

अगर आप किसान है तथा आप परम्परागत खेती से हटकर खेती करना चाहते है तथा और अधिक मुनाफा कमाना चाहते है तो आपको बता दे की यदि ऐसा है तो आपके लिए नरगिस के फूलो की खेती करना बहुत ही अच्छा रहेगा इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानने के लिए पोस्ट को पूरी पढ़े.

यह भी पढ़े:-इस कद्दू की इस किस्म से कर सकते है 222 क्विंटल तक की पैदावार

नर्गिस के फूलो का महत्त्व एवं आर्थिक लाभ

जैसा की आप सबको पता है की हमें कई जगह फूलों की जरुरत पड़ती है जैसे की कोई भी उत्साह का कार्यक्रम उदाहरण के लिए शादी हो किसी का स्वागत करना हो एवं किसी त्यौहार पर अपने घर की साज सज्जा हो घर में पूजा के लिए आदि कई स्थानों पर हमें फूलो की आवश्यकता पड़ती है. इस वजह से फूलो के लिए हमें एक अच्छा बाजार मिल जाता है एवं कई व्यक्ति इसका व्यापर करके बहुत अच्छा मुनाफा प्राप्त करते है तथा इसके लिए इनका उत्पादन इनकी खेती करके किया जाता है तो ऐसे में आप यदि फूलो की खेती करते है तो आप इनकी खेती करके बहुत ही अच्छा मुनाफा कमा सकते है. इसके लिए आपको नरगिस के फूलो की खेती करना बहुत ही अच्छा होगा , आप इसकी खेती करके आप एक अच्छा मुनाफा कमा सकते है जो की आपकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में बहुत ही अच्छा होगा.

यह भी पढ़े:-अमरुद की खेती पर मंडरा रहा ख़तरा जानिए कैसे हो सकता है इससे बचाव

अच्छी पैदावार देने वाली किस्मे

अगर आप नर्फूगिस के फूलो की खेती करने वाले है तो आपको इसके लिए अच्छी से अच्छी किस्म का उपयोग करना चाहिए ताकि आप इसका अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त कर सके अगर आप जानना चाहते है की इस फुल की कोन सी किस्म अच्छी होती है तो आपको बता दे की फूलो के स्कैप के ऊपरी हिस्से पर प्रजाति के हिसाब से 1 से लेकर 8 फूल तक आते हैं. नरगिस के फूलों की बहुत सी किस्मे होती हैं. जिनमे सर विंस्टन चर्चिल, तहीती बैरट व्हाइट, आइस फोलिस कैलिफोर्निया सन, डच मास्टर, चीयरफुलनेस तथा टेक्सास सेमी डबल प्रमुख हैं.

यह भी पढ़े:-किसानो का यह उत्पाद हुआ 19 हजार रुपये प्रति क्विंटल के पार

कहाँ करे नर्गिस के फूलो की खेती

यदि आप नर्गिस के फूलो की खेती करना चाहते है तो इसके लिए सही जगह एवं वातावरण का चुनाव करना आवश्यक है इसकी खेती करने के लिए दोमट या फिर बलुई मिट्टी बहुत अच्छी होती है. यदि आप चाहते है की इसकी पैदावार अच्छी हो तो इसके लिए मिट्टी का पीएच मान 6.5-7.5 के बीच होना आवश्यक है. तथा इन फूलों की खेती के लिए खेत में जल निकासी की उचित व्यवस्था का होना आवश्यक है. इन फूलों की खेती के लिए तापमान 11 से लेकर 17 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए. 

यह भी पढ़े:-अब सरकार दे रही है खेत में तालाब बनवाने पर 50…

कब करे इन फूलो की खेती

यदि आप नर्गिस के फूलो की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी बुआई के समय के बारे में पता होना चाहिए आपको बता दे की इसकी बुवाई सितंबर-अक्टूबर महीने में होती है. आपको बुआई करने के तुरंत बाद अधिक सिंचाई नहीं करना है . इसमें खाद में 10 किग्रा गोबर की खाद प्रति वर्ग मीटर के साथ नाइट्रोज, फॉस्फोरस तथा पोटाश क्रमश: 250, 625 और 625 किग्रा प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करना बहुत ही फायदेमंद होगा. पौधों पर कटाई के बाद पत्तियां के मुरझाने पर कंदों को उखाड़ लेना चाहिए. 

यह भी पढ़े:-इस किस्म की गेहूं की रोटी को खाकर दूर कर सकते…

कैसे करे फूलों की हार्वेस्टिंग

अगर आप जानना चाहते है की इसकी हार्वेस्टिंग कैसे करनी है तो आपको बता दे की नर्गिस के फूलों को गूस नेक स्टेज अर्थात हंस की गर्दन के आकार वाली अवस्था पर जमीन से 10-15 सेमी ऊपर से काटा जाता है. फूलों को काटने के पश्चात् फूलो को पानी से भरी बकेट में रखा जाता है. नरगिस के फूलों गुच्छों वाली किस्मों को 2 खिले फूल वाली अवस्था में काटना अच्छा होता है. फूलों की कटाई हो जाने के बाद इनकी शेल्फ लाइफ 7 से 8 दिन तक की होती है. अगर आप इनकी शेल्फ लाइफ को बढ़ाना चाहते है तो फूलो को मार्केट में भेजने से पहले इन्हें 25 पीपीएम सिल्वर नाइट्रेड तथा 6-10 फीसदी शर्करा के घोल में 2 से 4 घंटे के लिए रख देना है इससे इनकी शेल्फ लाइफ काफी हद तक बढ़ जायेगी .प्रति हेक्टेयर में औसतन 4 लाख कटे फूल तथा 8 लाख कंद का उत्पादन आसानी से प्राप्त हो जाता है. इन फूलों को मार्केट में बहुत ही ज्यादा मांग होती है, जिसे बेचकर किसान एक बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. 

यह भी पढ़े:-इस चलते फिरते ट्यूबबेल से सिंचाई का काम होगा सरल, आसानी…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments