Homenewsइस स्टॉक ने दिया 300% का रिटर्न

इस स्टॉक ने दिया 300% का रिटर्न

कोचीन मिनरल्स एंड रूटाइल लिमिटेड कंपनी के शेयर ने बीते हुए कुछ महीनों में अपने निवेशकों को बहुत ही भयंकर रिटर्न दिया है। इस मल्टीबैगर स्टॉक से निवेशकों को पिछले 9 महीने में लगभग 300% का रिटर्न प्राप्त हुआ है। केमिकल्स का निर्माण करने वाली कंपनी कोचीन मिनरल्स के शेयर इस सप्ताह लगभग 2.5% से कमजोर हुए हैं। पिछले महीने यह रिकॉर्ड ऊपर था और इस ऊंचाई से यह लगभग 25% फिसल चुका है। हालांकि, लॉन्ग टर्म में देखे तो इसने अपने बहुत से निवेशकों को करोड़पति बनाया है। शेयरों के मौजूदा हालत की बात करें तो शुक्रवार (23 जून) को BSE पर यह 1.23% की गिरावट के साथ 304.20 रुपए पर बंद हो गया था। इसका कुल मार्केट कैप 238.19 करोड़ रुपए है।

यह भी पढ़े:- अब मिलेगा 1 ग्राम सोना मात्र 5,876 रूपए में, इस तरीके…

बीते 9 महीने में कैसा रहा शेयर

पिछले साल यानि 4 जुलाई 2022 को कोचीन मिनरल्स का शेयर एक साल के निचले स्तर 103 रुपए पर था। इसके बाद लगभग 9 महीने में यह 293% बढ़कर 23 मई 2023 को 405 रुपए पर पहुंच चुका था। यह इस कंपनी के शेयरों का रिकॉर्ड उच्च स्तर है। हालांकि इस समय शेयरों की तेजी यही पर रुक गई है और तब से अब तक यह रिकॉर्ड हाई से लगभग 25% नीचे आ गया है।

यह भी पढ़े:- नई पेंशन योजना के नियमो में बड़ा बदलाव कर…

आखिर पिछले 22 साल में कितना रिटर्न दिया

कोचीन मिनरल्स के शेयर का मूल्य 30 मार्च 2001 को 2.80 रुपए था। तब की तुलना में यह 10,764% बढ़कर 304.20 रुपए के भाव में मिल रहा है। इसका मतलब 22 साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों के 1 लाख रुपए को 1.08 करोड़ रुपए में बदल दिया है। कोचीन मिनरल्स ने लॉन्ग टर्म के अतिरिक्त शॉर्ट टर्म में भी अपने निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़े:- 79 पदों पर निकली सरकारी नौकरी के लिए भर्ती

आखिर क्या काम करती है कोचीन मिनरल्स कंपनी

कोचीन मिनरल्स एंड रूटाइल लिमिटेड (CMRL) अच्छी क्वालिटी की सिंथेटिक रूटील का निर्माण करने वाली कंपनी है। यह टाइटेनियम का ऑक्साइड होता है, जिसका उपयोग ग्लास, चीनी के बर्तन (पोर्सलिन) और मिट्टी के बर्तन (सरैमिक्स) जैसी चीजों को बनाने में किया जाता है। कंपनी की साइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार , यह एक्वा फेरिकक्लोराइड का निर्माण करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है, जिसका उपयोग पानी को शुद्ध करने मे होता है। इसका प्लांट कोचीन बंदरगाह से करीब 15KM दूर एडायार इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट क्षेत्र में स्थित है। कंपनी की आर्थिक स्थिति की चर्चा करे तो जनवरी-मार्च 2023 में इसका कुल प्रॉफिट तिमाही आधार पर लगभग 23% से घटकर 16.81 करोड़ रुपए से 13 करोड़ रुपए हो गया है।

यह भी पढ़े:- 10वीं पास व्यक्तियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments