HomeAgricultureइस मौसम में पशुपालक जरुर रखे इन बातो का ध्यान,जानें विस्तार से

इस मौसम में पशुपालक जरुर रखे इन बातो का ध्यान,जानें विस्तार से

अगर आप पशुपालक है तो आपके लिए इस पोस्ट को पढ़ना बहुत ही जरुरी है क्योकि हम आपको इस पोस्ट में पशुपालन से सम्बंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है.

यह भी पढ़े:-इसकी खेती से होगा भयंकर मुनाफा,हृदय रोगियों के लिए है यह बहुत ही खास

पशुपालन में आने वाली समस्याए

हमारे देश में कई लोगो के द्वारा पशुपालन को बड़े पैमाने पर किया जाता है.तथा जो लोग खेती किसानी करते है वे भी काफी पशुपालन करते है.हमारे देश में लगभग सभी किसानो के पास पशु होते है.लेकिन आपको बता दे की कभी कभी पशुपालको को कई सारी समस्याओ का सामना भी करना पड़ता है.जिनमे की कई बार उनको अपने पशु को खोना भी पड़ता है.तथा जैसा की आपको पता ही होगा की अभी अक्टूबर का महिना चल रहा है.और ठण्ड का आना शुरू भी हो गया है इस मौसम में पशुओ को कई सारी समस्याए और बीमारिया हो जाती है.क्योकि अभी मौसम भी बदल रहा है.यदि आप एक पशुपालक है और आप पशुओ की सही से देखभाल नही करते है.तो इससे उनके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.जिससे की वे बीमार पड़ सकते है और उनके दूध देने की क्षमता पर बुरा प्रभाव पड सकता है.ऐसे में आपको इस मौसम में अपने पशुओ की देखभाल अच्छी से करनी चाहिए.आप अपने पशुओ की सेहत को अच्छा रखने के लिए आप आगे बताये गए उपायों का इस्तेमाल कर सकते है.

यह भी पढ़े:-जानिए क्या रही है पिछले चार महीनो में हल्दी की कीमत,दाम में हुई इतनी वृद्धि

कैसे करे पशुओ की देखभाल

अगर आप पशुपालन करते है तो आपके लिए इस मौसम में पशुओ का बकायदा अच्छे से ध्यान रखना चाहिए.क्योकि अभी मौसम में बदलाव आ रहा है इस बदलते मौसम में इंसानों ही नही पशुओ को भी काफी तरह की समस्याए आ जाती है.इसके लिए आपको कई बातो का ध्यान रखना जरुरी है जिससे की पशुओ की सुरक्षा हो सके.अगर आप जानना चाहते है की इस मौसम में पशुओ का ध्यान कैसे रखना चाहिए.तो आपको बता दे की इसके लिए अआप जहाँ पर पशुओ को रखते है जहाँ पर उनका निवास स्थान है,वहां पर उनको सर्दी से बचाने के लिए पशुओ की सार की खिडकियों तथा दरवाजो आदि पर बोरी व टाट के परदे बनवाकर अवश्य लगाये ताकि उनको ठंडी हवा न लगे और उन्हें कम से कम ठण्ड महसूस हो और ठण्ड से उनकी सुरक्षा हो सके. और आप सर्दी से जानवरों को बचाने के लिए उन्हें प्रतिदिन 25 से लेकर 30 ग्राम गुड़ खिला सकते है.इससे उनके अन्दर ठण्ड को सहन करने की क्षमता आएगी.और उन्हें सर्दी की शिकायत होने की संभावना कम होगी.और इसके साथ में आपको बता दे की यदि आपके पास पशुओ में गाय या भैंस है तो आप तो जानते ही होंगे की इस मौसम में अधिकतर गाय तथा भैंस ब्याती है.इसीलिए आपके पास इस मौसम में पर्याप्त मात्रा में प्रसव होने वाले पशु तथा उसके होने वाले बच्चे के लिए संतुलित आहार की व्यवस्था होनी चाहिए.और उनके रहने की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए.

यह भी पढ़े:-त्योहारी सीजन में बढ़ने वाली है महंगाई, जानिए क्या रहेगी चावल की कीमत

पशुओ का टीकाकरण

अगर आप पशुपालन कर रहे है तो आपको इस मौसम में पशुओ का आवश्यक टीकाकरण कराना अतिआवश्यक है.यदि आप मुर्गीपालन कर रहे है तो आपको बता दे की यह मौसम मुर्गियों के लिए काफी उत्तम रहता है ऐसे में आपको उनका टीकाकरण करते रहना चाहिए.और उनके रहने की व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए उनके रहेने के स्थान पर आपको साफ़ सफाई रखनी है.और उनके भोजन पर विशेष ध्यान रखना है.तथा इस समय आप पशुओ के खाने के लिए जई तथा वरसीम आदि की बुवाई कर देनी चाहिए.ताकि पशुओ को हरा चारा मिल पाए. और सबसे महत्वपूर्ण आपने यदि अपने पशुओ को एफ एम डी का टीका नही लगवाया है तो जरुर लगवा ले.

यह भी पढ़े:-इस फल को लोग कहते है ‘आयरन की गोली’ कहीं भी कर सकते है इसकी खेती

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments