HomeAgricultureइस किसान ने 6 एकड़ में खेती करके इस फसल से 90...

इस किसान ने 6 एकड़ में खेती करके इस फसल से 90 लाख रूपये,जानिए कैसे

हेल्लो दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे किसान की कहानी के बारे में बताने जा रहे है जो की खेती करके एक साल में लाखो रूपये कमा लेता है.इसीलिए पोस्ट को ध्यान से अवश्य पढ़े.

यह भी पढ़े:-गेहूं सहित इन सभी फसलों की बढ़ने वाली है MSP जानने के लिए आगे पढेंगे

किसान का परिचय और उनकी खेती

हमारे देश में बहुत समय से कई लोगो की आय का साधन खेती किसानी ही रहा है तथा आज भी कई लोग खेती ही करते है आज भारत में का प्रकार की खेती की जाती है.जैसे की अनाज के अलावा फलो की खेती ,सब्जियों की खेती तथा औषधियों की खेती की जाती है.तथा किसान अब खेती में कई तरीके की नई तकनीके तथा दवाइयों का प्रयोग करने लगे तथा अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे है.इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे किसान के बारे में बताएँगे जो की खेती करके 81 लाख रूपये तक कमा लेते है.आपको बता दे की ये केलो की खेती करते है तथा इनका नाम प्रताप लेंडवे है तथा ये महाराष्ट्र के सांगोला के निवासी है.आपको बता दे की यह क्षेत्र अनार की खेती के लिए जाना जाता है यहाँ के लोग समझते है की अनार खेती में सबसे ज्यादा मुनाफा है किन्तु फिर भी किसान प्रताप लेंडवे यहाँ पर अनार की खेती न करके केले की खेती करते है.आपको बता दे की यहाँ होने वाले अनार को जीआई का टैग प्राप्त है.

यह भी पढ़े:-प्रधानमंत्री किसान योजना की 15वीं किश्त की तारीख हुई जारी केवल इन किसानों को मिलेगा योजना का लाभ

कितनी आती है लागत

जब प्रताप लेंडवे से केले की खेती के बारे में जानकारी ली गयी तो उन्होंने के बताया की पहले वे अनार की खेती करते थे.जिसकी खेती करने से उन्हें लगने वाली लागत के मुकाबले मुनाफा काफी कम हो रहा था फिर उनके मित्रों की सलाह के अनुसार उन्होंने अनार की खेती के स्थान पर केले की खेती करना शुरू कर दिया.जिससे की उन्हें लागत के अनुसार अनार की खेती के मुकाबले काफी ज्यादा मुनाफा हो रहा है.जब उनसे लागत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की उन्हें एक केले के पौधे को लगाने के लिए 125 रूपये खर्च करने पड़ते है.इस हिसाब से उन्हें एक एकड़ में केले लगाने पर डेढ़ लाख रूपये का खर्चा आता है.उन्होंने आगे बताया की उन्होंने 6 एकड़ के केले को 35 रूपये प्रति किलो के भाव से बेचने पर 90 लाख रूपये प्राप्त किए.तथा लागत को निकलकर उन्हें 81 लाख रूपये का मुनाफा हुआ.

यह भी पढ़े:-इसकी खेती से होगा भयंकर मुनाफा,हृदय रोगियों के लिए है यह बहुत ही खास

कितना होता है उत्पादन

अगर आप एक किसान है तथा आप भी केले की खेती करके मुनाफा कमाना चाहते है और यह जानना चाहते है की केले का उत्पादन कितना होता है तो आपको बता दे की किसान प्रताप लेंडवे ने बताया की वे केले की खेती वैज्ञानिक विधि से करते है.तथा वे केले की खेती की सिंचाई ड्रिप इरिगेशन विधि का उपयोग करते है.इसी कारण उनके केले के क्वालिटी इतनी अच्छी होती है की व्यापारी खुद इनके खेत पर आकर खरीद करते है.आपको बता दे की इनके केले के एक गुच्छे का वजन 55 से लेकर 60 किलोग्राम के बीच में होता है.यही कारण है की किसान प्रताप लेंडवे एक एकड़ में 50 टन केले का उत्पादन करते है.इसी तरह उन्हें एक एकड़ में 14 लाख रूपये की आय प्राप्त हुई तथा उन्होंने केले की खेती से मात्र 9 महीने में 90 लाख रूपये कमाए.

यह भी पढ़े:-जानिए क्या रही है पिछले चार महीनो में हल्दी की कीमत,दाम में हुई इतनी वृद्धि

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments