अगर आप एक किसान है तथा आप एक अच्छा खासा मुनाफा कमाना चाहते है तो आज हम आपको ऐसी घास की खेती के बारे में बताएँगे जिसकी खेती करके आप लगभग 6 साल तक मुनाफा कमा सकते है तथा इससे आप 6 लाख रूपये तक कमा सकते है.
यह भी पढ़े:-यह अंगूर बिकता है सोने के भाव,इसकी खेती बना देगी आपको करोडपति
आखिर कौन सी यह घास
अगर आप एक किसान है तथा आप खेती के माध्यम से पैसे कमाना चाहते है तो आपके लिए इस घास की खेती करना एक अच्छा विकल्प है अगर आप जानना चाहते है की यह कौन सी घास है जो की इतनी ज्यादा फायदेमंद है तो आपको बता दे की इस घास को लेमनग्रास के नाम से जाना जाता है आपको बता दे की इसकी डिमांड बहुत ज्यादा होती है जिसकी वजह से आप इसकी खेती करके काफी मुनाफा कमा सकते है आपको बता दे की इससे एक प्रकार का तेल बनाया जाता है जो की बाजार में काफी महंगा मिलता है तथा इस तेल का इस्तेमाल कई प्रकार के उत्पाद बनाने में जाता है इस तेल की मदद से साबुन,दवाईया तथा कई तरह के कोस्टोमेटिक आदि का निर्माण किया जाता है तथा इसकी सबसे बड़ी खासियत तो यह है की इसकी खेती करने के लिए आपको पानी की कम आवश्यकता पड़ती है.जिन भी इलाको में पानी की कमी रहती है जो भी क्षेत्र सूखा प्रभावित रहते है उनके लिए यह बहुत ही फायदेमंद खेती हो सकती है.
यह भी पढ़े:-ये मिर्ची बिकती है 7000 रुपए किलो , सिर्फ भारत में ही की जाती है इसकी खेती
कितना होगा मुनाफा
अगर आप एक किसान है तथा आप लेमनग्रास की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से सम्बंधित जानकारी जैसे की इसी खेती कब होती है,इसकी बुवाई कब की जाती है,तथा इसकी फसल कब कटती है तथा इसमें लागत कितनी आती है.इसकी लगत की बात करे तो यदि आप एक एकड़ में इसकी खेती करते है तो आपको इसमें लगभग 15000 से लेकर 20000 रूपये की लागत आएगी जिससे की आप लगभग 4 लाख रूपये का मुनाफा ले सकते है इसकी खेती करने में यह फायदा यह है की जंगली जानवर इस घास को नष्ट नही करते है और इसके साथ में ही इसकी फसल में आपको खाद डालने की कोई आवश्यकता नही होती है आपको इसकी एक बार बुवाई करनी पड़ती है उसके बाद आप 5 से लेकर 6 साल तक पैसा कमा सकते है तथा इसकी बुवाई की बात करे तो आप इसकी बुवाई फ़रवरी से लेकर जुलाई के बीच में कर सकते है आपको बता दे की आप इसकी फसल को एक साल में 2 से 3 बार काट सकते है.
यह भी पढ़े:-ये आम बिकता है 2.5 लाख रूपए किलो, भारत में भी की जा रही है इसकी खेती
कितना होता है उत्पादन
अगर आप एक किसान है तथा आप जानना चाहते है की लेमनग्रास की खेती करके आप कितना उत्पादन कर सकते है तो आपको बता दे की इसकी एक एकड़ की खेती में 5 टन पत्तियाँ निकलती है तथा इसकी पहली कटाई 3 महीने बाद हो जाती है तथा इसमें नीच्जे जड़ो को छोड़ देते है तथा आप दोबारा से 3 से 4 महीने बाद इसकी कटाई फिर से कर सकते है आपको बता दे की इसकी पत्तियों से तेल निकाला जाता है आपको बता दे की इसकी एक क्विंटल पत्तियों से लगभग एक लीटर तेल निकलता है जो की 1500 रूपये का बिकता है साल में आप इसकी तीन बार कटाई कर सकते है जिससे की आपको 15 टन यानि 150 क्विंटल घास प्राप्त होगी आप इसकी चार से पञ्च कटाई करके 5 से लेकर 6 लाख तक रूपये कमा सकते है.
यह भी पढ़े:-धान की इस किस्म की अगस्त में हो जाती है कटाई,पानी भी लगता है कम