HomeAgricultureइस फसल से किसान कमा चुका है 8 लाख रूपये तक का...

इस फसल से किसान कमा चुका है 8 लाख रूपये तक का मुनाफा

अगर आप एक किसान है तो इस बात को जानकर आपके होश उड़ जायेंगे की एक ऐसी भी खेती है जिससे की एक किसान 8 लाख रूपये तक का मुनाफा कमा चुका है.

यह भी पढ़े:-बाजार में सबसे जल्दी बिकती है यह सब्जी,कई किसान कमा चुके…

ये है वो फसल

हमारे देश में आज भी कई लोगो की जीविका का साधन खेती है.हमारे देश में जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा खेती करता है लेकिन गजब की बात तो यह है की कई किसानो को उनकी मेहनत के अनुसार उचित मुनाफा नही मिल पाता है लेकिन ऐसी परिस्थति में भी कई किसान होते है जो की अच्छा खासा मुनाफा कमा लेते है.जिनके बारे में हम आपको अपनी पोस्ट के माध्यम से बताते रहते है आज भी हम आपको एक ऐसे किसान के बारे में बताएँगे जो की खेती से ही लाखो का मुनाफा कमा चुका है और अभी भी कमा रहा है.ऐसे में आप यह जानने के लिए उत्सुक होंगे की वह किसान ऐसी कौन सी फसल की खेती कर रहा है जिससे की वह इतना पैसा कमा पा रहा है.तो हम आपको बता दे की वह किसान परवल की खेती करता है और इतना अच्छा मुनाफा कमा पा रहा है.

यह भी पढ़े:-7 तोला सोने के भाव के बराबर में मिलता है यह…

परवल की खेती

आपको बता दे की बिहार राज्य में अभी कई किसान है जो की परवल की खेती कर रहे है परवल की खेती करके 8 लाख तक का मुनाफा कमा रहे किसान का नाम मायानंद विश्वास है.ये बिहार राज्य के पूर्णिया जिले में स्थित कसबा प्रखंड के बनली सिंधिया में रहते है.इनकी खेती में गजब बात यह है की ये 8 प्रकार के परवल की खेती करते है और वे परवल की खेती से लाखो का मुनाफा कमाते है.इसी वजह से कई किसान बिहार में परवल की खेती करते है और मुनाफा कमाते है.काफी लोग परवल की सब्जी को खाना पसंद करते है तथा आपको बाजार में भी आसानी से मिल जाता है.आपको बता दे की ये सन 2013 से परवल की खेती कर रहे है.इसकी खेती की अच्छी बात यह है की आप इससे 9 महीने तक इससे फल ले सकते है.और आप इतने ही समय तक इसे बेचकर मुनाफा कमा सकते है.इसकी खेती से काफी किसानो की आय में काफी वृद्धि हुई है.

यह भी पढ़े:-कम पानी में ऐसे करे मछलीपालन के साथ खेती,इस विधि में…

परवल की उन्नत किस्मे

परवल की खेती में कई बार ऐसा भी होता है की इसकी खेती करने से कई किसानो को घाटा भी लग जाता है क्योकि उन्हें इसकी खेती के बारे में कई प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी नही होती है जिससे की उनका काफी ज्यादा नुक्सान हो जाता है.ऐसे में यदि आप भी परवल की खेती करने की सोच रहे है तो कम से कम इसकी उन्नत किस्मो के बारे में जान लीजिये.आपको बता दे की अभी किसान मायानंद अभी राजेंद्र 2, स्वर्ण अलौकित,राजेंद्र 1, स्वर्ण रेखा, डंडारी, बंगाल ज्योति तथा दूदयारी किस्मो के परवल की खेती कर रहे है और काफी मुनाफा कमा रहे है.

यह भी पढ़े:-जानिए कैसे बचा सकते है आप अपने पशुओं को बांझ होने…

कितना होता है उत्पादन

अभी बिहार राज्य में कई किसानो के द्वारा परवल की खेती करी जा रही है और उनके द्वारा काफी बढ़िया मुनाफा कमाया जा रहा है.परवल की खेती के विषय में किसान मायानंद ने बताया की जैसे की इंसानों में दो जातिया होती है मेल और फीमेल वैसे ही सब्जियों में भी होता है.और वे लगभग 10 साल से दोनों कम्पोजीशन को मिलाकर इसकी खेती करते आ रहे है उन्होंने बताया की इसके खेती को प्रारंभ करने से पहले उन्हें इसकी खेती की जानकारी भागलपुर के सबौर कृषि विश्वविद्यालय से प्राप्त हुई थी.और उसके बाद उन्होंने गाँव में इसकी खेती को करना चालू कर दिया.अब बात करे की परवल की फसल आपको कितना उत्पादन देती है तो किसान मायानंद के द्वारा बताई गयी जानकारी के अनुसार उनको एक एकड़ में इसकी खेती पर 1 लाख रूपये का खर्चा आ जाता है और वे एक महीने 20 क्विंटल तक का उत्पादन कर लेते है और वे इसे बेचकर एक महीने में ही 80 हजार रूपये तक कमा लेते है.और इस प्रकार वह पूरे साल में परवल की खेती से लगभग 8 लाख रूपये तक कमा लेते है.

यह भी पढ़े:-इस जैविक खाद से होगी बम्पर पैदावार,ऐसे करे घर पर तैयार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments